MP Board 12th हिन्दी
त्रैमासिक पेपर Solution
2021-22
नमस्कार दोस्तों ! मध्य प्रदेश
बोर्ड में कक्षा
- 12वीं के त्रैमासिक
परीक्षाएं 24 सितम्बर से आरम्भ
हो रही हैं.
आज की इस
पोस्ट में हम
आपको कक्षा -12th के हिन्दी
विषय
से सम्बंधित महत्वपूर्ण
प्रश्न और उनके
हल बतायेंगे जिन्हें
पढ़कर आप भी
त्रैमासिक परीक्षाओं में अच्छे
अंक प्राप्त कर
सकते हैं.तो
दोस्तों अपनी बेहतर
तैयारी के लिए
जुड़ें रहिये हमारी
वेबसाइट bandanaclasses.com से
![]() |
MP board class 12 Hindi trimasik paper |
MP Board 2021-22
Class- 12th
विषय – हिन्दी
त्रैमासिक पेपर Solution
पाठ -1
आत्म परिचय, एक गीत
(हरिवंशराय बच्चन) दो
प्रश्न 1 -कवि को यह संसार अपूर्ण क्यों लगता है?
उत्तर - कवि के
अनुसार यह संसार
भौतिक सुख -सुविधाओं
एवं धन -वैभव
को संग्रह करने
में डूबा है.
यहाँ प्रत्येक व्यक्ति
आपसी प्रेम से
दूर बस अपनी
व्यक्तिगत स्वार्थ सिद्धि में
रत है. साथ
ही, इस संसार
में दूसरे लोगों
की चरण वंदना
करने वालों की
ही जय -पताका
होती है. ह्रदय
से रिश्ते बनाने
वालों को यह
संसार उपेक्षित दृष्टि
से देखता है.
अतः उपर्युक्त कारणों
से यह संसार
कवि को नहीं
भाता और वह
इसे अपूर्ण मानता
है
प्रश्न 2- "जग जीवन का भार लिए फिरने" से कवि का क्या आशय है?
उत्तर - "जग जीवन का भार लिए फिरने"से कवि का आशय सांसारिक रिश्ते -नाते, रीति - रिवाज़ों और उनके कारण उत्पन्न जिम्मेदारियों के निर्वहन से है. इन उत्तरदायित्वों को न चाहते हुए भी कवि निभाता है और दुनियादारी के साथ विरोधाभास होते हुए भी वह संसार के साथ सामंजस्य बैठाकर जीवनयापन करता है.
प्रश्न 3- बच्चे किस बात की आशा में नीड़ों से झाँक रहे होंगे?
उत्तर - बच्चे अपने माता - पिता के शीघ्र लौटने का आशा में नीड़ों से झाँक रहे होंगे. उनके माता - पिता उनके लिए भोजन की तलाश में सुबह जल्दी घोंसले से निकले हो. ऐसे में भूख से व्याकुल एवं माता - पिता के वात्सल्य से वंचित बच्चे अपने अभिभावकों के जल्दी से जल्दी घर लौटने की प्रतीक्षा में रहे होंगे. यह आशा कर रहे होंगे कि वापस लौटने पर उनके माता - पिता उन्हें भोजन देंगे. कहा जा सकता है कि माता - पिता के घर लौटने की आशा में नीड़ों से झाँक रहे होंगे.
प्रश्न4-"शीतल वाणी में आग " के होने का क्या अभिप्राय है?
उत्तर - विरोधाभास अलंकार से अलंकृत इस पंक्ति का आशय यह है कि जहाँ एक और कवि जब अपने गीतों एवं रचनाओं का सस्वर पाठ करता है तो उसकी वाणी सुनने वालों के अत्यंत कोमल और मीठी लगती है. संवेदनशील ह्रदय से निकले कवि के उद्गारों में शीतल होती है. किन्तु वास्तव में, कवि के गीतों में उसका विद्रोही स्वर छुपा है. वह इस प्रेमरहित स्वार्थी संसार को अस्वीकार करते हुए विरोध की अग्नि से भर उठता है और ऐसे में उसकी वाणी बाहर से शीतल होते हुए भी स्वयं में क्रोध की आग को समेटे रहती है.
प्रश्न 5 - "जहाँ पर दाना रहते हैं, वहीँ नादान भी होते हैं" कवि ने ऐसा क्यों कहा?
उत्तर - कवि कहता है कि यह संसार विरोधाभास मूलकों का एक जीवंत उदाहरण है. इसमें भला-बुरा, अच्छाई -बुराई,ऊँच-नीच,सुख -दुःख, नर -नारी, स्थूल सूक्ष्म सभी एक साथ पाए जाते हैं. इसी प्रकार इस जगत में जहाँ एक ओर बुद्धिमान ओर समझदार लोग रहते हैं, वहीँ दूसरी ओर नासमझ ओर मूर्ख लोग भी निवास करते हैं. ज्ञानी लोग जहाँ परम सत्य (ब्रह्म) के तत्व को समझकर जीवन भर मोक्ष की प्राप्ति हेतु प्रयत्नशील रहते हैं वहीँ मूर्ख लोग सांसारिक सुख - सुविधाओं की प्राप्ति को ही अपने जीवन का अंतिम लक्ष्य मानते हैं और जीवन भर उसी भौतिक वैभव को प्राप्त करने में लगे रहते हैं. इसीलिए कवि ने कहा है कि जहाँ पर दाना रहते हैं , वहीँ नादान भी होते हैं.
bandanaclasses.com
पाठ -3
प्रश्न 1 - बात पेचीदा होने पर भी कवि पेंच को और अधिक क्यों कसता चला गया?
उत्तर - कवि द्वारा भाषा के साथ जब अत्यधिक बेतुके प्रयोग किये गए तो भाषा सुलझने के बजाय और उलझती चली गयी. फिर भी चमत्कारिक भाषा के मोह में फंसा कवि भाषा के पेंच को बेतरतीब कसता चला गया. इसका मुख्य कारण था कविता से अनजान तमाशबीनों का लगातार वाहवाही करना. अपनी इस झूठी प्रशंसा के प्रभाव में कवि भाषा के पेंच को बिना सही चूड़ी बिठाये जबरदस्ती कसता चला गया. परिणाम यह हुआ कि बात की चूड़ियां मर गयी और वह भाषा के दुष्चक्र में फंसकर कसावरहित अर्थहीन ही रह गयी.
प्रश्न 2 - कविता के खिलने और फूल के खिलने में क्या समानता एवं भिन्नता है?
उत्तर - कविता एवं फूल दोनों ही खिलते हैं. एक और जहाँ पुष्प अपनी सुंदरता एवं महक से सभी को आकर्षित करता है तो वहीँ दूसरी ओर एक संदेशपरक कविता भी अपनी सुगंध से सभी रसिक श्रोताओं को आनंदित करती है.किन्तु फूल का खिलना एवं सुगंध बिखेरना सीमित समय के लिए होता है. कुछ ही समय में खिला हुआ फूल जब मुरझा जाता है तो वह कांतिहीन एवं गंधहीन हो जाता है जबकि कविता की सुकीर्ति और महक युगों - युगों तक लोगों को आकर्षित करती रहती है. अर्थात कविता का प्रभाव अनंतकाल तक रहता है. इसीलिए कवि व्यंग करते हुए कहता है कि कविता का खिलना फूल क्या जानें?
प्रश्न 3 - कविता के सन्दर्भ में बिना मुरझाये महकने के क्या अर्थ होते हैं?
उत्तर - यहाँ कविता की तुलना फूल से करते हुए कवि कहता है कि अपनी सुगंध के लिए प्रसिद्द फूल क्षणभंगुर होता है. वह अपनी सुंदरता से सभी को लुभाता है और उसकी सुगंध सभी को आनंदित करती है लेकिन कुछ ही समय बाद उसे मुरझाना होता है. ऐसे में उसकी आभा और सुगंध दोनों समाप्त हो जाते हैं. वहीँ दूसरी ओर कविता एक ऐसा पुष्प है जो एक बार सृजित होने के बाद अनन्त काल तक अपने भावों एवं संस्कारों की महक से श्रोताओं को आनन्दित करती रहती है. वह बिना मुरझाये सदा महकती रहती है. कविता सनातन होती है. वह चिरस्थायी है.
प्रश्न 4 - इस कविता के बहाने बताइये कि "सब घर एक कर देने से क्या तात्पर्य है" ?
उत्तर - " सब घर एक कर के माने से आशय है" - सभी को एक समान समझना जिस प्रकार बच्चे खेलते समय अपना - पराया, इसका - उसका, सभी का घर अपना समझते हैं और साधिकार वहाँ पर खेलते - कूदते हैं. उसी प्रकार, एक कवि भी अपने, पराये, जाति, धर्म, वर्ण, रूप, रंग, पंथ, छोटा, बड़ा, गरीब -अमीर ,मेरा -तेरा इत्यादि संकुचित विचारों से परे होकर सभी को एक समान समझते हुए ही अपनी बात कहता है. वह अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज -देश की प्रत्येक इकाई का प्रतिनिधित्व करता है.
कवि की नजर में सभी उसके अपने होते हैं.
MP board class 12th Hindi trimasik paper 2021/कक्षा 12 वीं हिंदी त्रैमासिक पेपर
नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको कक्षा बारहवीं हिंदी के महत्वपूर्ण प्रश्न आपके त्रैमासिक परीक्षा के लिए बताएंगे इस पोस्ट में आपको बहुत से इंपोर्टेंट क्वेश्चन मिलेंगे जो आपके परीक्षा में आ सकते हैं जो आपको क्वेश्चन बताए जा रहे हैं सारे क्वेश्चन आपको अच्छे से तैयार कर लेना अगर आप गूगल पर सर्च कर रहे हैं त्रैमासिक परीक्षा के लिए बेहतर तैयारी कैसे की जाए तो आप बिल्कुल सही जगह पर आ चुके हैं परीक्षा की तैयारी के लिए हम आपके लिए सभी विषय के महत्वपूर्ण प्रश्नों की सीरीज लेकर आ चुके हैं आपको इसी तरह से सभी विषयों के महत्वपूर्ण प्रश्नों की पोस्ट आपको हमारे साइट पर मिलेगी
कक्षा 12वीं हिंदी त्रैमासिक परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर-
प्रश्न -1 कविता के बहाने कविता का प्रतिपाद्य बताइए?
प्रश्न-2 समास की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए?
प्रश्न-3 शीतल वाणी में आग के होने का क्या अभिप्राय है?
प्रश्न-4 छायावादी काव्य की प्रमुख विशेषताएं लिखिए?
प्रश्न-5 जीजी ने इंदर सेना पर पानी फेंके जाने को किस तरह सही ठहराया?
प्रश्न-6 जूझ कहानी में आपको किस पात्र ने सबसे अधिक प्रभावित किया और क्यों? उसकी किन्हीं चार चारित्रिक विशेषताओं पर प्रकाश डालिए।
प्रश्न-7 बाजार का जादू चढ़ने और उतरने पर मनुष्य पर क्या क्या असर पड़ता हैं?
प्रश्न-8 यशोधर बाबू की पत्नी समय के साथ ढल सकने में सफल होती है लेकिन यशोधर बाबू असफल रहते हैं ऐसा क्यों कोई चार कारण लिखिए।
प्रश्न-9 पतंगों के साथ-साथ वे भी उड़ रहे हैं बच्चों का उड़ान से कैसा संबंध बनता है?
प्रश्न-10 मातृभाषा किसे कहते हैं ?परिभाषा लिखिए।
इसे भी पढ़ें 👇👇
MP Board Half Yearly Paper 2021 Pdf Link
MP Board सभी विषयों के त्रैमासिक पेपर Solution
कक्षा 12वीं सभी विषयों का त्रैमासिक पेपर solution
कक्षा 11 वीं भौतिक विज्ञान त्रैमासिक पेपर solution
कक्षा 12वीं इतिहास त्रैमासिक पेपर solution
कक्षा 12वीं अंग्रेजी त्रैमासिक पेपर solution
Post a Comment