मेरा विद्यालय पर संस्कृत निबंध (मम विद्यालयः पर संस्कृत निबंध) || Sanskrit Essay on My School
मम विद्यालयः पर निबंध | 10 Lines Sanskrit Essay on My School
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट www.Bandana classes.com पर । आज की पोस्ट में हम आपको "मेरा विद्यालय पर संस्कृत निबंध (मम विद्यालयः पर संस्कृत निबंध) || Sanskrit Essay on My School " के बारे में बताएंगे तो इस पोस्ट को आप लोग पूरा पढ़िए।
मम विद्यालयः पर संस्कृत में निबंध
1.मम विद्यालयः नाम 'सरस्वती विद्या मंदिर:' अस्ति।
2.मम विद्यालयः 'अरियारी' ग्रामे स्थितः अस्ति ।
3. विद्यालयस्य भवनम् अतीवसुन्दरम् अस्ति ।
4.अहम् प्रतिदिनं विद्यालयं गच्छामि।
5. अहं विद्यालयं गत्वा गुरून् प्रणमामि ।
6. गुरवः स्नेहेन पाठ पाठयन्ति ।
7. विद्यालये एकम् उद्यानम् अपि अस्ति ।
8. विद्यालये एक पुस्तकालयः अस्ति।
9. विद्यालये एकं विशालं क्रीडाक्षेत्रम् अस्ति ।
10. विद्यालयः मह्यम् अतीव रोचते ।
11. अस्य वातावरणाम् आकर्षकम् अस्ति ।
12.मम विद्यालये एक वाटिका अस्ति।
13.मम विद्यालये अतिश्रेष्ठम् अस्ति।
14.मम विद्यालये एक वाटिका अस्ति ।
15.मम विद्यालये एकः प्रयोगशाला अस्ति।
16.मम विद्यालये प्रतिवर्ष वार्षिकउत्सव: भवति।
17.मम विद्यालये अनेकानि वृक्षाणि सन्ति।
18.मम विद्यालये अतिस्वच्छ अस्ति।
19.मम विद्यालये प्रतिवर्ष: वार्षिकोत्सव: अपि आयोज्यते।
20.मम विद्यालये विद्यार्थी: न केवलम पठन्ति अपितु अनेक कार्यम् अपि कुर्वन्ति ।
Disclaimer: यह Blog एक सामान्य जानकारी के लिए है। इस Blog का उद्देश्य सामान्य जानकारी उपलब्ध कराना है। इसका किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग से कोई संबंध नहीं है। यदि सम्बंध पाया गया तो यह महज एक संयोग समझा जाएगा।
दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक शेयर करिए। अगर दोस्तों अभी तक आपने हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो नीचे आपको लिंक दी गई है ज्वाइन और सब्सक्राइब करने की तो वहां से आप हमारे telegram group (Bandana classes.com) को ज्वाइन और YouTube channel (Bandana study classes) को सब्सक्राइब कर लीजिए जहां पर आप को महत्वपूर्ण वीडियो हमारे यूट्यूब चैनल पर मिल जाएंगे।
👉Click here to join telegram channel👈
इसे भी पढ़ें 👇👇👇
Post a Comment