दशहरा पर 10 लाइन संस्कृत में | 10 Lines on Dusshera in Sanskrit
दशहरा पर 10 लाइन संस्कृत मेंनमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट www.Bandana classes.com पर । आज की पोस्ट में हम आपको "दशहरा पर 10 लाइन संस्कृत में | 10 Lines on Dusshera in Sanskrit" के बारे में बताएंगे तो इस पोस्ट को आप लोग पूरा पढ़िए।
दशहरा पर 10 लाइन निबंध संस्कृत में
1.भारतीय संस्कृत्याम् उत्सवानां महत्त्वम् अतीव अस्ति।
2.अयं उत्सव: विजयादशमी अपि कथ्यते ।
3.दीवाली, होलिका, दशहरा, रक्षाबंधनमं च इत्यादिषु उत्सवेषु मुख्य: उत्सवः अस्ति।
4.एतत् उत्सव: आश्विनमासस्य शुक्लपक्षस्य दशम्यां "तिथौ सम्पाद्यते ।
5.अस्मिन दिवसे प्रभु श्रीरामः रावणस्य वधमकरोत् ।
6. रावनोपरि श्रीरामचन्द्रस्य विजयकारणात् एव अस्य उत्सवस्य प्रवर्तनम् अभवत् ।
7.अस्मिन पर्वाणि मेघनाद, कुंभकर्ण, रावणानां मूर्तयः दान्ते ।
8.अस्य उत्सवस्य इयं शिक्षा यत् रामवत् कार्यं कर्त्तव्यं न रावणवत् ।
9.अस्मिन दिवसे भारतवर्षस्य नगरे-नगरे ग्रामे ग्रामे 'च रामलीलाया: प्रदर्शनं भवति ।
10.अयमुत्सव: धर्मस्य अधर्मोपरि विजयं सूचयति ।
Disclaimer: यह Blog एक सामान्य जानकारी के लिए है। इस Blog का उद्देश्य सामान्य जानकारी उपलब्ध कराना है। इसका किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग से कोई संबंध नहीं है। यदि सम्बंध पाया गया तो यह महज एक संयोग समझा जाएगा।
दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक शेयर करिए। अगर दोस्तों अभी तक आपने हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो नीचे आपको लिंक दी गई है ज्वाइन और सब्सक्राइब करने की तो वहां से आप हमारे telegram group (Bandana classes.com) को ज्वाइन और YouTube channel (Bandana study classes) को सब्सक्राइब कर लीजिए जहां पर आप को महत्वपूर्ण वीडियो हमारे यूट्यूब चैनल पर मिल जाएंगे।
Post a Comment