मम दिनचर्या संस्कृत निबंध / Mum Dincharya Sanskrit nibandh
मम दिनचर्या संस्कृत निबंध / Mum Dincharya Sanskrit nibandh
mum dincharya in Sanskrit / मम दिनचर्या संस्कृत 10 lines
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट www.Bandana classes.com पर । आज की पोस्ट में हम आपको " मम दिनचर्या संस्कृत निबंध / Mum Dincharya Sanskrit nibandh " के बारे में बताएंगे तो इस पोस्ट को आप लोग पूरा पढ़िए।
मम दिनचर्या
प्रत्येकमानवस्य दिनचर्या पृथक् भवति । अहम् एकः छात्रः अस्मि अहम् इन्दौरनगरे निवसामि दशम कक्षायां च पठामि। अहं प्रतिदिनं प्रातः पञ्चवादने उत्तिष्ठामि। अहं दुग्धस्य एकं चषकं पिवामि अहं स्वमित्ररामचन्द्रेण सह भ्रमणाय गच्छामि भ्रमणानन्तरम् अहं स्नानं करोमि। स्नात्वा विद्यालयं गच्छामि। विद्यालये प्रार्थना - घण्टिका भवति । सर्वैः छात्रैः सह प्रार्थनां कृत्वा स्वकक्षायां प्रत्यागच्छामि। तदनन्तरं कक्षायाम् अध्ययनं करोमि
अर्धावकाशे मित्रेण सह भोजनं करोमि। पूर्णे अवकाशे जाते द्विचक्रिकां गृहीत्वा स्वगृहम् आगच्छामि। विश्रामं कृत्वा पाठशालाया: गृहकार्य करोमि । सायङ्काले अहं क्रीडामि तदनन्तरम् अहम् अधीतपाठानां पुनः अभ्यासं करोमि। अहं भोजनं कृत्वा दूरदर्शनं पश्यामि दशवादने शयनाय गच्छामि। एषा भवति मम दिनचर्या ।
👉शुल्क माफ़ी हेतु संस्कृत में प्रार्थना पत्र
👉अवकाश के लिए संस्कृत में प्रार्थना पत्र
हिंदी अनुवाद
हर इंसान की दिनचर्या अलग होती है। मैं एक छात्र हूँ मैं इंदौर में रहता हूँ और मैं दसवीं कक्षा में पढ़ रहा हूँ। मैं रोज सुबह पांच बजे उठता हूं। मैं एक कप दूध पीता हूँ मैं अपने मित्र रामचंद्र के साथ टहलने जाता हूँ टहलने के बाद मैं स्नान करता हूँ। मैं नहा कर स्कूल जाता हूँ। स्कूल में प्रार्थना की घंटी है। मैं सभी छात्रों के साथ प्रार्थना करता हूं और अपनी कक्षा में वापस आ जाता हूं। उसके बाद, मैं कक्षा में पढ़ता हूँ
मैंने हाफटाइम के दौरान एक दोस्त के साथ लंच किया। जब मैं पूरी छुट्टी पर होता हूं, तो मैं अपनी बाइक घर ले जाता हूं। मैं एक ब्रेक लेता हूं और स्कूल के लिए अपना होमवर्क करता हूं। शाम को मैं खेलता हूं और फिर सीखे गए पाठों का पुन: अभ्यास करता हूं। मैं खाता हूं, टीवी देखता हूं और दस बजे सो जाता हूं। यह मेरी दिनचर्या बन जाती है।
दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक शेयर करिए। अगर दोस्तों अभी तक आपने हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो नीचे आपको लिंक दी गई है ज्वाइन और सब्सक्राइब करने की तो वहां से आप हमारे telegram group (Bandana classes.com) को ज्वाइन और YouTube channel (Bandana study classes) को सब्सक्राइब कर लीजिए जहां पर आप को महत्वपूर्ण वीडियो हमारे यूट्यूब चैनल पर मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें👇👇👇
👉छत्तीसगढ़ बोर्ड त्रैमासिक परीक्षा 2022 कक्षा 9वीं विज्ञान पेपर
👉छत्तीसगढ़ बोर्ड त्रैमासिक परीक्षा 2022 कक्षा 9वीं हिंदी पेपर
👉छत्तीसगढ़ बोर्ड त्रैमासिक परीक्षा 2022 कक्षा 9वीं अंग्रेजी पेपर
👉छत्तीसगढ़ बोर्ड त्रैमासिक परीक्षा 2022 कक्षा 9वीं सामाजिक विज्ञान पेपर
👉छत्तीसगढ़ बोर्ड त्रैमासिक परीक्षा 2022 कक्षा 9वीं गणित पेपर
👉छत्तीसगढ़ बोर्ड त्रैमासिक परीक्षा 2022 कक्षा 9वीं संस्कृत पेपर
👉छत्तीसगढ़ बोर्ड त्रैमासिक परीक्षा 2022 कक्षा 10वीं हिन्दी (विशिष्ट)
👉छत्तीसगढ़ बोर्ड त्रैमासिक परीक्षा 2022 कक्षा 10वीं अंग्रेजी
👉छत्तीसगढ़ बोर्ड त्रैमासिक परीक्षा 2022 कक्षा 12वीं भौतिक विज्ञान पेपर
👉छत्तीसगढ़ बोर्ड त्रैमासिक परीक्षा 2022 कक्षा 12वीं जीव विज्ञान पेपर
👉छत्तीसगढ़ बोर्ड त्रैमासिक परीक्षा 2022 कक्षा 12वीं हिंदी पेपर
👉छत्तीसगढ़ बोर्ड त्रैमासिक परीक्षा 2022 कक्षा 12वीं इतिहास पेपर
Post a Comment