Diwali Essay in Sanskrit || दीवाली पर संस्कृत निबंध
Essay on diwali in Sanskrit || दीपावली पर संस्कृत में निबंध
दीपावली का निबंध संस्कृत भाषा में / Diwali par Sanskrit mein nibandh
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट www.Bandana classes.com पर । आज की पोस्ट में हम आपको " Diwali Essay in Sanskrit || दीवाली पर संस्कृत निबंध " के बारे में बताएंगे तो इस पोस्ट को आप लोग पूरा पढ़िए।
👉शुल्क माफ़ी हेतु संस्कृत में प्रार्थना पत्र
1.दीपावलि:( उत्सव:)
भारतवर्षे अनेके उत्सवाः भवन्ति । तेषु उत्सवेषु दीपावलिः एकः मुख्यः धार्मिकः उत्सवः अस्ति दीपावलिः कार्तिकमासे कृष्णपक्षे अमावस्यायां भवति मनुष्याः गृहाणि सुधया अङ्गनं च गोमयेन लिम्पन्ति जनाः रात्रौ तैलैः वर्तिकाभिः च पूर्णान् दीपान् प्रज्वालयन्ति ते धनदेव्याः लक्ष्म्याः पूजनं कुर्वन्ति । दीपैः नगरं प्रकाशितं भवति बाला: बहुप्रकारकैः स्फोटकैः मनोविनोदयन्ति । दीपावलीसमये वणिजोऽपि स्वान् आपणान् बहुविधं सज्जयन्ति । विद्युद्दीपकानां प्रकाश: आपणेषु नितरां शोभते नानाविधानि वस्तूनि क्रयविक्रयार्थं प्रसारितानि भवन्ति अयं कालः नात्युष्णो नाप्यातिशीतो भवति तेन मोदन्तेऽस्मिन् महोत्सवे नराः नार्यश्च।
हिंदी अनुवाद
भारत में कई त्यौहार हैं। मुख्य धार्मिक त्योहारों में से एक दिवाली है। दिवाली कार्तिक महीने के अंधेरे पखवाड़े में अमावस्या को होती है। लोग अपने घरों और आंगनों को गाय के गोबर से लिप्त करते हैं। लोग रात में तेल और मोमबत्तियों से भरे दीपक जलाते हैं। शहर दीयों से जगमगाता है और बच्चे कई तरह के विस्फोटकों से अपना मनोरंजन करते हैं। दिवाली के मौके पर व्यापारी भी अपनी दुकानों को तरह-तरह से सजाते हैं। दुकानों में बिजली के दीयों की रोशनी लगातार चमक रही है, खरीदने-बेचने के लिए तरह-तरह के सामान बिखेर रहे हैं, यह समय न ज्यादा गर्म है और न ज्यादा ठंडा इसलिए पुरुष और महिलाएं इस त्योहार का आनंद लेते हैं।
दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक शेयर करिए। अगर दोस्तों अभी तक आपने हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो नीचे आपको लिंक दी गई है ज्वाइन और सब्सक्राइब करने की तो वहां से आप हमारे telegram group को ज्वाइन और YouTube channel (Bandana study classes) को सब्सक्राइब कर लीजिए जहां पर आप को महत्वपूर्ण वीडियो हमारे यूट्यूब चैनल पर मिल जाएंगे।
Post a Comment