ad13

Ravi Kishan ka jivan parichay || रवि किशन का जीवन परिचय

Ravi Kishan ka jivan parichay || रवि किशन का जीवन परिचय

Ravi Kishan ka jivan parichay,Ravi Kishan ki jivani,ravi kishan biography in hindi,ravi kishan,ravi kishan biography,ravi kishan family,ravi kishan ka ghar,ravi kishan lifestyle,ravi kishan wife,ravi kishan biography in hindi,ravi kishan movies,ravi kishan house,ravi kishan net worth,ravi kishan ka bhashan,ravi kishan jivani,ravi kishan kahani,ravi kishan ka ghar kahan hai,ravi kishan ka ghar kaha par hai,ravi kishan ki kahani,ravi kishan ka swarg wala bhashan,ravi kishan movie,ravi kishan history,ravi kishan daughter,रवि किशन का जीवन परिचय,रवि किशन,रवि किशन का जीवन परिचय,रवि किशन की जीवनी,रवि किशन जीवनी और कहानी,रवि किशन का नया फिल्म,रवि किशन का भोजपुरी फिल्म,रवि किशन - बायोग्राफी,भोजपुरी के सुपरस्टार रवि किशन
रवि किशन का जीवन परिचय

Ravi Kishan ki jivani || रवि किशन की जीवनी : भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार


Table of Contents-

1. जीवन परिचय

2. शिक्षा

3.परिवार

4. फिल्मी करियर

5. राजनीतिक करियर


नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट  www.Bandana classes.com  पर । आज की पोस्ट में हम आपको "Ravi Kishan ka jivan parichay || रवि किशन : भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार का जीवन परिचय एवं उनके करियर " के बारे में बताएंगे तो इस पोस्ट को आप लोग पूरा पढ़िए।


ravi kishan biography in hindi 


1. जीवन परिचय- कहते हैं कि बादल सूरज की चमक को ज्यादा समय तक रोक नहीं सकते हैं। इसी प्रकार गरीबी प्रतिभावान बालक के स्वर्णिम भविष्य में बाधा नहीं बन सकती है।


ऐसी ही एक महान हस्ती का नाम है- रवि किशन। रवि किशन जिनका बचपन बेहद गरीबी में बीता लेकिन उन्होंने अपने जीवन में कभी हार नहीं मानी। अपने संघर्ष, लगन और मेहनत के दम पर आज वह भोजपुरी सिनेमा के महान् अभिनेता, प्रसिद्ध टीवी एक्टर और कुशल राजनीतिज्ञ के रूप में जाने जाते हैं।


रवि किशन का जन्म 17 जुलाई 1971 को उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के एक बेहद छोटे से गांव बरैन में हुआ था। इनके पिता का नाम श्यामा नारायण शुक्ला एवं माताजी का नाम जादवती देवी था। रवि किशन जी के चार भाई-बहन भी हैं। इनका पालन-पोषण महाराष्ट्र राज्य के मुंबई (सांताक्रूज) में बेहद गरीब परिवार में हुआ था। सांताक्रूज में ही इनका पालन-पोषण भी हुआ। ऐसा कहा जाता है कि पारिवारिक विवाद के कारण 10 वर्ष की आयु में इनका परिवार मुंबई छोड़कर उत्तर प्रदेश के जौनपुर शहर में रहने लगा। यह रवि किशन की अभिनय के प्रति दीवानगी ही थी कि वह मात्र 16 वर्ष की आयु में अपनी माँ से कुछ रुपये लेकर मुंबई आ गये थे।


2. शिक्षा - रवि किशन की आरंभिक शिक्षा मुंबई में ही हुई। उनकी माध्यमिक शिक्षा उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में हुई। इसके बाद रवि किशन जी अपना घर छोड़कर मुंबई आ गये इन्होंने मुंबई के रिजवी कॉलेज ऑफ आर्ट, साइंस एंड कॉमर्स से अपना ग्रेजुएशन (बीकॉम) पूरा किया। तथा फिर उन्होंने अभिनय की दुनिया में अपना पहला कदम रखा।


3.परिवार- रवि किशन के पिता का नाम स्व. श्यामा नारायण शुक्ला था जो कि एक ब्राह्मण थे। एवं इनकी माता का नाम जादवती देवी था। इनके 4 भाई- बहन भी हैं। रवि किशन की शादी वर्ष 1993 में प्रीति किशन से हुई थी जिन्हें वह स्कूल के दिनों से जानते थे। रवि किशन जी की 3 बेटियाँ हैं जिनके नाम- तनिष्क, रीवा एवं इशिता हैं, बेटे का नाम सक्षम किशन है।


4. फिल्मी करियर- रवि किशन जो मुख्य रूप से भोजपुरी फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता माने जाते हैं। भोजपुरी सिनेमा को घर-घर तक पहुँचाने, विश्व स्तर पर भोजपुरी भाषा को पहचान दिलाने में रवि किशन जी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। भोजपुरी फिल्मों के साथ ही बॉलीवुड की हिंदी फिल्मों में भी उन्होंने काम किया। साल 1992 में रिलीज हुई पीतांबर इनकी पहली हिंदी फिल्म थी। इसके बाद इन्होंने कई हिंदी फिल्मो में काम किया। जैसे- शेयर बाजार, तेरे नाम, तनु वेड्स मनु भाग्य आदि हिंदी फिल्मों में आपने काम किया।


जैसा कि हम सभी जानते हैं कि रवि किशन जी को भोजपुरी सिनेमा का सुपर स्टार माना जाता हैं। उनकी कुछ प्रमुख भोजपुरी फिल्मों के नाम हैं- राजा, हम है जोड़ी नंबर 1, गंगा, ना घर के ना घाट के, बांके बिहारी विधायक तथा मुखौटा आदि।


5. राजनीतिक करियर - सिनेमा के क्षेत्र में हाथ 

आजमाने के बाद रवि किशन जी ने राजनीति की ओर रुख किया और आपको यह जानकर हैरानी होगी कि बहुत ही कम समय में उन्होंने अपने आपको एक परिपक्व राजनेता के रूप में ढाल लिया है। रवि किशन जी ने अपना पहला चुनाव कांग्रेस पार्टी की तरफ से जौनपुर निर्वाचन क्षेत्र से वर्ष 2014 में लड़ा था किंतु इस चुनाव मे उन्हें हार का मुँह देखना पड़ा। इसके बाद वर्ष 2019 में रवि किशन जी ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन कर लिया। वर्ष 2019 में हुए लोकसभा के चुनाव में भाजपा पार्टी की तरफ से उन्हें गोरखपुर संसदीय सीट से अपना प्रत्याशी बनाया गया और इस चुनाव में उन्हें समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राम भूल निषाद के खिलाफ जीत हासिल हुई। वर्तमान में आप गोरखपुर संसदीय सीट से भाजपा पार्टी की ओर से सांसद लोकसभा) हैं। रवि किशन जी आज करोड़ों भारतीयों के लिये एक प्रेरणा का स्रोत हैं, जिन्होंने अपनी लगन, मेहनत और संघर्ष से इतना ऊँचा मुकाम हासिल किया कि जिसके बारे में कोई साधारण व्यक्ति सोच भी नहीं सकता है। रवि किशन जी एक बेहद विनम्र, हाजिर जवाब और कुशल राजनेता है जो भारतीय राजनीति के क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित करेंगे।


Frequently Asked Questions (FAQ)


1. रवि किशन का जन्म कब और कहां हुआ था ?

उत्तर-रवि किशन का जन्म 17 जुलाई 1971 को उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के एक बेहद छोटे से गांव बरैन में हुआ था।


2. रवि किशन के माता-पिता का क्या नाम था ?

उत्तर- इनके पिता का नाम श्यामा नारायण शुक्ला एवं माताजी का नाम जादवती देवी था।


3. रवि किशन की पत्नी का क्या नाम है ?

उत्तर- प्रीति किशन


4. रवि किशन के संसदीय क्षेत्र का नाम बताइए।

उत्तर- उत्तर प्रदेश के गोरखपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद है।


5. रवि किशन ने सर्वाधिक काम किस क्षेत्र में किया?

उत्तर- भोजपुरी सिनेमा एवं हिंदी सिनेमा के क्षेत्र में।


दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक शेयर करिए। अगर दोस्तों अभी तक आपने हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो नीचे आपको लिंक दी गई है ज्वाइन और सब्सक्राइब करने की तो वहां से आप हमारे telegram group (Bandana classes.com) को ज्वाइन और YouTube channel (Bandana study classes) को सब्सक्राइब कर लीजिए जहां पर आप को महत्वपूर्ण वीडियो हमारे यूट्यूब चैनल पर मिल जाएंगे।


👉Click here to join telegram channel👈


👉Click here to join YouTube channel 👈


यह भी पढ़ें 👇👇👇







Post a Comment

Previous Post Next Post

Top Post Ad

Below Post Ad