MP board trimasik exam paper class 11 accountancy full solution/कक्षा 11वीं लेखाशास्त्र त्रैमासिक पेपर
![]() |
MP board trimasik paper solution |
नमस्कार दोस्तों ! मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा आयोजित त्रैमासिक परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के क्रम में हम सभी विषयों से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उनके उत्तर आपको उपलब्ध करवाएंगे. आज की इस पोस्ट में हम आपको कक्षा -11th के लेखाशास्त्र विषय से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके हल बतायेंगे जिन्हें पढ़कर आप भी त्रैमासिक परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं.तो दोस्तों यदि आप भी त्रैमासिक परीक्षाओं की तैयारी से सम्बंधित जानकारी के लिए Google पर सर्च कर रहे हैं, तो जुड़ें रहिये हमारी वेबसाइट bandanaclasses.com से.
MP Board 2021-22
Class- 11th
विषय – लेखाशास्त्र
त्रैमासिक पेपर
Solution
सही विकल्प चुनकर लिखिए-
प्रश्न-1 निम्न में से कौन -सा व्यवसाय के लेन-देन नहीं है-
उत्तर- व्यवसाय से बेटे की फीस दी
प्रश्न-2 लेखांकन सूचनाओं का उपयोग कौन नहीं है-
उत्तर- अव्यस्क
प्रश्न-3 जिस व्यक्ति को उधार माल बेचा जाता है उसे कहते हैं-
उत्तर- उपभोक्ता
प्रश्न-4 लेखांकन अवधि समान्यत: समय-
उत्तर-1 year
प्रश्न-5 GAAP का पूरा नाम क्या है?
उत्तर- आमतौर पर स्वीकृति लेखा सिद्धांत
प्रश्न-6 लुकास पेसियोली की पुस्तक कौन से सन में प्रकाशित हुई थी -
उत्तर - 1494 में
प्रश्न-7 नाम मात्र के खाते का संबंध होता है-
उत्तर- व्यय और आगम से
प्रश्न-8 अव्यक्तिगत खाते कितने प्रकार के होते हैं-
उत्तर- 1
प्रश्न-9 खाता जो व्यापार के स्वामी का प्रतिनिधित्व करता है-
उत्तर- आहरण खाता
प्रश्न-10 क्रेडिट नोट
उत्तर- क्रय वापसी
bandanaclasses.com
रिक्त स्थान-
1- लेखांकन प्रक्रिया -------- से प्रारंभ होती है। (व्यापार)
2- व्यापार के स्वामी ने जो धन व्यापार में लगाया उसे ------ कहते हैं। (पूंजी)
3- ख्याति------- संपत्ति है। (अमूर्त)
4- --------- मान्यता के अनुसार प्रतिवर्ष एक समान रेखांकन पद्धति को अपनाना चाहिए।
(समरूपता की परिपाटी)
5- विक्रय के समय ही आय की मान्यता ------- की मान्यता पर आधारित है।
एक वाक्य में उत्तर-
प्रश्न- 1 विक्रय खाता का शेष सदैव कैसा होता है?
प्रश्न-2 कौन सी पद्धति में खातों को पांच भागों में बांटा जाता है?
प्रश्न-3 GST का पूरा नाम।
प्रश्न-4 प्रगणक कितने प्रकार के होते हैं।
प्रश्न-5 संपत्ति का उधार क्रय किस पुस्तक में लिखते हैं।
प्रश्न-6 व्यापारिक बट्टा क्या है
प्रश्न-7 लेखांकन सिद्धांत से क्या आशय है
प्रश्न-8 व्याख्या किसे कहते हैं? यह क्यों लिखा जाता है।
प्रश्न-9 व्यवसाय किसे कहते हैं
प्रश्न-10 लेखांकन समीकरण के लाभ लिखिए
प्रश्न 11- पृष्ठांकन के दो लाभ लिखिए।
प्रश्न 12- दायित्व से क्या आशय है।
प्रश्न 13- लेखांकन की दो सीमाएं लिखिए।
प्रश्न 14- व्यावसायिक जोखिम क्या है ?
प्रश्न 15- व्यवसाय ,पेशा व रोजगार में अंतर लिखिए.
प्रश्न 16- रोजगार किसे कहते हैं ?
प्रश्न 17- किस आर्थिक क्रिया में कोई जोखिम नहीं होता?
bandanaclasses.com
MP Board कक्षा-9वीं संस्कृत त्रैमासिक पेपर Solution
MP Board कक्षा-9वीं विज्ञान त्रैमासिक पेपर Solution
Post a Comment