ad13

ब्रिटेन पीएम ऋषि सुनक का जीवन परिचय || Rishi Sunak Biography

ब्रिटेन पीएम ऋषि सुनक का जीवन परिचय || Rishi Sunak Biography

Rishi Sunak Biography in Hindi,ऋषि सुनक,ऋषि सुनाक कहां के है,Rishi Sunak birth place,ऋषि सुनक की जाति,ऋषि सुनक के माता-पिता,rishi sunak ka jivan parichay,Rishi Sunak,Prime Minister of the United Kingdom,rishi sunak jivan parichay,rishi sunak wife,rishi sunak net worth,rishi sunak history,rishi sunak education,rishi sunak height,rishi sunak news,rishi sunak religion,ऋषि सुनक का जन्म कब और कहां हुआ?,ऋषि सुनक का असली नाम क्या है?,कौन हैं ऋषि सुनक

ब्रिटेन पीएम ऋषि सुनक का जीवन परिचय,Rishi Sunak Biography,rishi sunak,rishi sunak biography,rishi sunak wife,rishi sunak latest news,rishi sunak news,who is rishi sunak,rishi sunak pm,rishi sunak prime minister,rishi sunak interview,rishi sunak biography in telugu,rishi sunak family,rishi sunak speech,rishi sunak net worth,rishi sunak uk pm,rishi sunak new uk pm,rishi sunak video,rishi sunak india,rishi sunak biography telugu,rishi sunak age,rishi sunak tory,rishi sunak new pm,rishi sunak resigns
ब्रिटेन पीएम ऋषि सुनक का जीवन परिचय

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट  www.Bandana classes.com पर । आज की पोस्ट में हम आपको " ब्रिटेन पीएम ऋषि सुनक का जीवन परिचय || British Prime Minister Rishi Sunak Biography in hindi " के बारे में बताएंगे तो इस पोस्ट को आप लोग पूरा पढ़िए।

 1) जीवन परिचय- आप सभी लोगों ने एक प्यारा सा गीत तो सुना ही होगा - " सुनो गौर से दुनिया वालों, बुरी नज़र ना हम पर डालो. चाहें जितना जोर लगा लो, सबसे आगे होंगे हिन्दुतानी ". आज हम ऐसी ही एक प्रसिद्द हस्ती के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं जो भारतीय मूल के हैं. जिनके संस्कारों, जीवन एवं विचारों में आज भी भारतीय संस्कृति विद्द्यमान है. जिनका भारत देश से गहरा नाता हैं. अब तो आप लोग जान ही गए होंगे कि हम किसके बारे में चर्चा कर रहे हैं ? तो दोस्तों, उस महान हस्ती का नाम है- ऋषि सुनक, जो वर्तमान समय में ब्रिटेन जैसे शक्तिशाली राष्ट्र के प्रधानमंत्री हैं

ऋषि सुनक का जन्म 12 मई सन् 1980 को इंग्लैंड देश में हुआ था. ऋषि सुनक जी ब्राह्मण, हिन्दू परिवार से सम्बन्ध रखते हैं जो कि पंजाब प्रान्त से सम्बंधित हैं. ऐसा बताया जाता  है कि ऋषि सुनक जी का परिवार 80 के दशक में भारत देश में ही रहता था. इनके पिता का नाम यशवीर एवं माता का नाम ऊषा था

चूँकि ऋषि सुनक का परिवार आर्थिक रूप से बहुत ही संमृद्ध  रहा है. इनके माता - पिता  इंग्लैंड जाकर बस गए थे. इनके पिता इंग्लैंड के जाने - माने डॉक्टर थे. इंग्लैंड जाकर इनके माता - पिता ने वहां पर अपना व्यापार (मेडिकल के क्षेत्र में) शुरू किया. और कुछ समय बाद ही इनके पिता यशवीर का व्यापार बहुत ही बड़ा हो गया. ऋषि सुनक ने विरासत में अपने पिता से प्राप्त इस व्यवसाय को और आगे बढ़ाया. कुछ सालों के बाद ही ऋषि सुनक की गिनती ब्रिटेन के प्रमुख उद्योगपतियों में होने लगी. इस समय ऋषि सुनक की कुल संपत्ति लगभग 2.9 बिलियन पौंड है. हालाँकि ऋषि सुनक जी ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने से पहले वहां के वित्तमंत्री थे.

2) शिक्षा - चूँकि ऋषि सुनक का जन्म इंग्लैंड में हुआ था. इसलिए इनकी सम्पूर्ण पढ़ाई वहीं पर हुई. इनकी शुरूआती शिक्षा इंग्लैंड के विंचेस्टर कॉलेज से हुई. इसके बाद ऋषि जी ने आगे की पढ़ाई के लिए इंग्लैंड की प्रसिद्द लिंकन यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया और वहां से अपना स्नातक पूर्ण किया. ऋषि सुनक यहीं पर नहीं रुके और उन्होनें इंग्लैंड की विश्वविख्यात स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) की डिग्री प्राप्त की. ऋषि सुनक बचपन से ही अत्यंत मेधावी छात्र रहे हैँ. इन्होनें हमेशा प्रथम श्रेणी में अपनी सारी परीक्षाओं को पास किया है

ऋषि सुनक जी को पढ़ाई के दौरान बहुत से पुरुस्कार एवं मेडल मिले जो उनकी काबिलियत एवं बुद्धिमत्ता को दर्शाता है

3) विवाह - आप लोगों को यह जानकर आश्चर्य होगा कि ऋषि सुनक का विवाह भारत देश की सबसे बड़ी इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनी इनफ़ोसिस के प्रमुख रहे नारायण मूर्ति की सुपुत्री अक्षिता मूर्ति से हुआ है. यहीं कारण है कि ऋषि सुनक का भारत देश के साथ बहुत गहरा नाता है. अक्षिता मूर्ति के साथ शादी की इनकी बड़ी दिलचस्प कहानी है. ऋषि सुनक और अक्षिता मूर्ति की पहली मुलाकात पढ़ाई के दरम्यान स्टैनफोर्ड विश्वविद्द्यालय में हुई थी जब ये दोनों MBA कर रहे थे. धीरे - धीरे दोनों में दोस्ती हुई और कब दोस्ती प्यार में बदल गयी, इसका किसी को पता ही नहीं चला और ऋषि सुनक ने अक्षिता से शादी करने का फैसला कर लिया. वर्तमान समय में ऋषि सुनक जी की दो पुत्रियां हैँ.  

4) राजनीतिक करियर - जैसा की हम सभी जानते हैँ कि ऋषि सुनक की गिनती ब्रिटेन के बड़े उद्द्योगपतियों में की जाती है. यह ऋषि जी की सूझ - बूझ एवं व्यापार के प्रति कुशलता ही हैँ कि अपने पिता से प्राप्त बिजनेस (व्यापार) को इन्होनें सफलता के सर्वोच्च शिखर तक पहुंचाया और बहुत काम समय में ही इंग्लैंड के प्रमुख उद्द्योगपति बन गए. हालांकि उनकी इस सफलता के पीछे उनकी रात - दिन की मेहनत एवं कड़ा संघर्ष रहा है. व्यापार के क्षेत्र में नाम कमाने के बाद ऋषि सुनक जी ने राजनीति में आने का निश्चय किया.    

हालाँकि ऋषि सुनक के लिए राजनीति की राह आसान नहीं थी क्योंकि उनके परिवार का दूर - दूर तक राजनीति से कोई वास्ता (सम्बन्ध) नहीं था. फिर भी ऋषि जी जनता से जुड़े मुद्दे उठाते रहे एवं राजनीति के क्षेत्र में अपने संघर्ष को जारी रखा. उन्हें अपने राजनीतिक करियर की पहली सफलता सन 2014 में मिली जब वे ब्रिटेन की पार्लियामेंट में सांसद बने. इसके बाद तो ऋषि सुनक का राजनीतिक करियर दिनों - दिन सफलता के शिखर को छूता चला गया. सांसद बनने के 1 वर्ष बाद ऋषि सुनक ने अपने राजनीतिक करियर का पहला आम चुनाव सन 2015 में लड़ा और रिचमंड संसदीय क्षेत्र से प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल की. यह बड़ी जीत उन्हें ऐसे ही नहीं मिल गयी इस प्रचंड जीत के पीछे उनका आम जनता के प्रति गहरा लगाव एवं सेवा- भाव था. तत्पश्चात सन 2015-2017 के बीच सांसद के पद पर कार्य करते हुए उन्होनें अपने क्षेत्र में खूब विकास कराया. ऋषि जी का आम जनता से सीधा संपर्क था. वे अपने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को बड़ी ध्यान से सुनते थे एवं उनका हरसंभव निराकरण करने की कोशिश भी करते थे. देखते ही देखते ऋषि जी बहुत लोकप्रिय राजनेता बन गए और उनके नाम की चर्चा पूरे ब्रिटेन में होने लगी

ऋषि जी को पहली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सन 2017 में मिली जब पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने उन्हें कोषागार (Treasury) के प्रमुख सचिव के पद पर नियुक्ति दी. उन्होनें इस जिम्मेदारी को भी बखूबी निभाया और अपने कर्त्तव्य पथ पर डटे रहे. इसके बाद तो ऋषि जी चुनाव लड़ते रहे और हर चुनाव में बहुमत के साथ विजय श्री हासिल करते रहे. वर्ष 2019 में सुनक जी पुनः सांसद चुने गए. ऋषि सुनक जी के राजनीतिक करियर में टर्निंग पॉइंट तब आया जब साल 2020 में उन्हें ब्रिटेन का वित्त मंत्री (Finance Minister) बनाया गया. इसके साथ ही उनकी गिनती अब ब्रिटेन के सर्वाधिक महत्वपूर्ण नेताओं में होने लगी. उन्होंने वित्त मंत्री के पद पर रहते हुए ब्रिटेन के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. ब्रिटेन के लोगों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा उनके द्वारा की गयी. जब सम्पूर्ण विश्व कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा था तब ऋषि सुनक ने ब्रिटेन के वित्त मंत्री रहते हुए कोरोना काल में भी अपनी नेतृत्व क्षमता का लोहा मनवाया और आम जनता के हित में अनेक योजनाएं शुरू की. उनके द्वारा किये गए विकास कार्यों एवं कल्याणकारी योजनाओं से आम जनता को बहुत राहत मिली और ऋषि सुनक पूरे ब्रिटेन में एक प्रभावशाली राजनेता के रूप में सामने आये

ऋषि सुनक अब अपनी पार्टी कंजर्वेटिव पार्टी के सबसे बड़े नेता के रूप में चुने गए और उन्हें ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के पद के लिए नामांकित किया गया. सन 2022 में ब्रिटेन की प्रधानमंत्री रही लिज ट्रस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और 25 अक्टूबर 2022 को ऋषि सुनक को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया. जो उनके राजनीतिक करियर का सबसे महत्वपूर्ण एवं प्रभावशाली पद हैं. ऋषि सुनक प्रधानमंत्री बनने के बाद भी आज भी ब्रिटेन की आम जनता से सीधा जुड़ाव रखते हैं एवं जनता के हित में अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला रहे हैं. यह उनका राजनीतिक कौशल ही है कि एक छोटे से पार्टी कार्यकर्ता से ब्रिटेन के प्रधानमन्त्री के पद तक का सफर उन्होंने तय किया.    

Disclaimer: यह Blog एक सामान्य जानकारी के लिए है। इस Blog का उद्देश्य सामान्य जानकारी उपलब्ध कराना है। इसका किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग से कोई संबंध नहीं है। यदि सम्बंध पाया गया तो यह महज एक संयोग समझा जाएगा।


दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक शेयर करिए। अगर दोस्तों अभी तक आपने हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो नीचे आपको लिंक दी गई है ज्वाइन और सब्सक्राइब करने की तो वहां से आप हमारे telegram group (Bandana classes.com) को ज्वाइन और YouTube channel (Bandana study classes) को सब्सक्राइब कर लीजिए जहां पर आप को महत्वपूर्ण वीडियो हमारे यूट्यूब चैनल पर मिल जाएंगे।


👉Click here to join telegram channel👈


👉Click here to join YouTube channel 👈


यह भी पढ़ें 👇👇👇







👉सुभद्रा कुमारी चौहान का जीवन परिचय

👉मैथिलीशरण गुप्त का जीवन परिचय

👉नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जीवन परिचय








Post a Comment

Previous Post Next Post

Top Post Ad

Below Post Ad