ad13

सुनील लांबा का जीवन परिचय || Sunil Lanba (Navy Chief) ka jivan Parichay

सुनील लांबा का जीवन परिचय || Sunil Lanba (Navy Chief) ka jivan Parichay

सुनील लांबा (नौसेना प्रमुख) का जीवन परिचय || Sunil Lanba (Navy Chief) ka jivan Parichay


सुनील लांबा का जीवन परिचय,Sunil Lamba (Navy Chief) ka jivan Parichay,india,defence,navy,indianavy,annual naval investiture ceremony,southern naval command,sunil lanba,chief of the naval staff,sunil lanba,maritime,indian navy chief,maritime security,indian ocean, admiral sunil lanba,navy chief sunil lanba, admiral sunil lanba biography,sunil lanba interview
                    सुनील लांबा का जीवन परिचय


नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट  www.Bandana classes.com  पर । आज की पोस्ट में हम आपको "सुनील लांबा (नौसेना प्रमुख) का जीवन परिचय || Sunil Lamba (Indian Navy Chief) ka jivan Parichay" के बारे में बताएंगे तो इस पोस्ट को आप लोग पूरा पढ़िए।


1.जीवन परिचय (Introduction)- यहीं कोई तारीख रही होगी 17 जुलाई 1957 जिस दिन हरियाणा के पलवल में एक बालक जन्म लेता है। लेकिन यह किसने सोचा था कि यह नन्हा सा बालक आगे चलकर एक दिन देश व दुनिया में अपने गांव, शहर एवं परिवार का नाम रोशन करेगा। अब तो आप लोग समझ ही गए होंगे कि हम बात कर रहे हैं नौसेना प्रमुख (एडमिरल) सुनील लांबा की। सुनील लांबा- एक ऐसा नाम जिसने भारतीय नौसेना को अनुशासन, तकनीकी एवं सेवा के क्षेत्र में सफलता के सर्वोच्च शिखर तक पहुंचाया। सुनील लाम्बा का जन्म 17जुलाई सन 1957 को हरियाणा राज्य के पलवल जिला के अंतर्गत अमरपुर नामक गांव में हुआ था. इनके पिता का नाम राजेंद्र लाम्बा एवं माता का नाम विमला लाम्बा था. इनका विवाह रीना लाम्बा के साथ हुआ है. इनके दो पुत्रियां एवं एक पुत्र है. ऐसी कहावत है कि पूत के पाँव पालने में ही दिख जाते हैं. सुनील लाम्बा जी बचपन से ही प्रतिभाशाली छात्र रहे हैं. कहते हैं कि नेतृत्व करने का गुण उनमें छोटी कक्षा से ही दिखने लगा था. कहते हैं कि बचपन से ही इनका एक सपना था कि बड़े होकर देश एवं समाज के लिए कुछ करना है. यहीं कारण है कि इन्होनें सेना में जाने का निश्चय किया और भारतीय नौसेना (नेवी) की नौकरी करने लगे. भारतीय नौसेना में इनकी बहादुरी, उत्कृष्ट सेवाओं एवं कार्यो को देखते हुए इन्हें परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल जैसे प्रतिष्ठित पुरुस्कारों से नवाज़ा गया. भारत सरकार ने आपकी बहादुरी एवं उत्कृष्ट सेवाओं को देखते हुए 31 मई सन 2016 को भारतीय नौसेना के सर्वोच्च पद नौसेना प्रमुख (एडमिरल) पद पर आपको नियुक्ति दी. सुनील लांबा जी भारतीय नौसेना के 23वें नंबर के नौसेना प्रमुख बने हैं। 


2.शिक्षा (Education) - बचपन से ही ये कुशाग्र बुद्धि के छात्र रहे हैं. ये हमेशा सभी कक्षाओं में प्रथम श्रेणी में पास हुए. कहते हैं कि सेना में जाने का जूनून इनके दिल और  दिमाग में बचपन से ही था.देश सेवा के लिए इन्होनें सेना में जाने का निश्चय किया. सुनील लाम्बा जी की आरंभिक शिक्षा अजमेर (राजस्थान) के प्रसिद्द मेयो कॉलेज से हुई. इसके बाद आपका चयन जनवरी 1978 में NDA (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी) में हो गया. इन्होनें रॉयल कॉलेज ऑफ़ डिफेन्स स्टडीज से नेशनल डिफेन्स सर्विस की पढ़ाई पूर्ण की. इसके बाद इन्होनें परास्नातक की पढ़ाई भी की.


3.करियर (Career) - सुनील लाम्बा जी देश एवं समाज के लिए कुछ बड़ा करना चाहते थे यही कारण है कि इन्होनें अपने करियर के रूप में भारतीय नौसेना को चुना. इन्होनें अपने करियर की शुरुआत जनवरी सन 1978 में भारतीय नौसेना में अफसर बनकर की. इंडियन नेवी में रहकर इन्होनें अलग -अलग प्रकार के पोतों (समुद्री जहाजों) पर अपनी सेवाएं दी. इनकी उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवाओं को देखते हुए भारत  सरकार द्वारा इन्हें परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल जैसे प्रतिष्ठित पुरुस्कारों से नवाज़ा (सम्मानित) किया गया. इन्होनें विभिन्न युद्धपोतों पर अपनी सेवा दी हैं जिनमें से प्रमुख हैं- आई.ऐन.ऐस (INS) काकीनाडा, आई.ऐन.ऐस मुंबई, आई.ऐन.ऐस हिमगिरि तथा आई.ऐन.ऐस रणविजय. सेवाकाल के दौरान आपको बहुत से पदक भी प्राप्त हुए. अपने कार्य के प्रति समर्पण, लगन तथा जूनून को देखते हुए 2 जून सन 2014 को इन्हें भारतीय नौसेना के वाईस एडमिरल के पद पर नियुक्ति दी गयी. इसके अतिरिक्त इन्होनें नेशनल डिफेन्स कॉलेज के कमांडेंट के पद पर भी कार्य किया है. इनके त्याग, काम के प्रति रूचि एवं निर्भीक कार्य शैली को देखते हुए भारत सरकार द्वारा इन्हें 31 मई सन् 2016 को नौसेना प्रमुख (एडमिरल) जैसे सर्वोच्च पद पर नियुक्ति दी गयी. इंडियन नेवी के सर्वोच्च पद पर पहुंचकर आपने नौसेना के क्षेत्र में अनेक सुधार किये एवं भारतीय नौसेना को बुलंदी के शिखर तक पहुंचाया. सुनील लाम्बा जी का जीवन लाखों विद्द्यार्थियों के लिए एक प्रेरणा का सन्देश है कि किस प्रकार एक साधारण परिवार में भी जन्म लेकर आप अपने सपने को साकार कर सकते हैं.


Disclaimer: यह Blog एक सामान्य जानकारी के लिए है। इस Blog का उद्देश्य सामान्य जानकारी उपलब्ध कराना है। इसका किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग से कोई संबंध नहीं है। यदि सम्बंध पाया गया तो यह महज एक संयोग समझा जाएगा।


दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक शेयर करिए। अगर दोस्तों अभी तक आपने हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो नीचे आपको लिंक दी गई है ज्वाइन और सब्सक्राइब करने की तो वहां से आप हमारे telegram group (Bandana classes.com) को ज्वाइन और YouTube channel (Bandana study classes) को सब्सक्राइब कर लीजिए जहां पर आप को महत्वपूर्ण वीडियो हमारे यूट्यूब चैनल पर मिल जाएंगे।


👉Click here to join telegram channel👈


👉Click here to join YouTube channel 👈


यह भी पढ़ें 👇👇👇







👉सुभद्रा कुमारी चौहान का जीवन परिचय

👉मैथिलीशरण गुप्त का जीवन परिचय

👉नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जीवन परिचय






Post a Comment

Previous Post Next Post

Top Post Ad

Below Post Ad