ad13

भारत के प्रमुख दर्रे (Major Passes in India in Hindi)

भारत के प्रमुख दर्रे (Major Passes in India in Hindi)

भारत के प्रमुख दर्रे (Major Passes in India in Hindi)

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट   www.Bandana classes.com  पर । आज की पोस्ट में हम आपको "भारत के प्रमुख दर्रे (Major Passes in India in Hindi) " के बारे में बताएंगे तो इस पोस्ट को आप लोग पूरा पढ़िए।


major passes in india,major passes in india upsc,major passes in india map, major passes in himalayas,major passes in jammu and kashmir,major passes in ladakh,major passes in himachal pradesh, major passes in arunachal pradesh,major passes in india in hindi,major passes in uttarakhand,भारत के प्रमुख दर्रे pdf,भारत के प्रमुख दर्रे,भारत के प्रमुख दर्रे और राज्य,भारत के प्रमुख दर्रे याद करने की ट्रिक,भारत के प्रमुख दर्रे trick, भारत के प्रमुख दर्रे 2021 के,भारत के प्रमुख दर्रे pdf download,भारत के प्रमुख दर्रे और उनके राज्य,भारत के प्रमुख दर्रे पीडीऍफ़ डाउनलोड,भारत के प्रमुख दर्रे इनभारत के प्रमुख दर्रे,भारत के प्रमुख दर्रे याद करने की ट्रिक,भारत कि प्रमुख दर्रे,भारत के प्रमुख दर्रे ट्रिक,भारत के मुख्य दर्रे ट्रिक के साथ,भारत की प्रमुख दर्रे,भारत के प्रमुख दर्रे trick,भारत के मुख्य दर्रे,हिमालय के प्रमुख दर्रे,भारत के दर्रे,भारत के प्रमुख दर्रे pdf,भारत का भूगोल,भारत का प्रमुख दर्रा,विश्व के प्रमुख दर्रे,दर्रे भारत के,महाराष्ट्र के प्रमुख दर्रे,भारत के प्रमुख पर्वत & पठार,भारत के सभी दर्रे,भारत के पर्वतीय दर्रेmountain passes of india,passes in india,passes in india tricks,passes of india,important mountain passes in india,major mountain passes of india,important passes of india,passes,mountain passes of india trick,mountain passes,important passes in india,list of important passes in india pdf,indian geography,mountain passes of india upsc,india passes,major mountain passes in india,major passes of india,major mountain passes मैप
                   Major passes in India

भारत के प्रमुख दर्रे - भारत के दर्रों को दो भागों में बांटा गया है - 


(१) हिमालय के पर्वतीय क्षेत्र के दर्रे


(२) प्रायद्वीपीय पठार के दर्रे


प्रकृति नें हमें अनेक प्रकार के उपहार दिए है, इनमें से वायु, प्रकाश अनेक प्रकार के खनिज पदार्थ, फलदार वृक्षों के साथ-साथ औषधियां बनाने के लिए अनेक प्रकार की वनस्पतियां आदि है। इसके साथ ही प्रकृति की दी हुई अनोखी रचना पहाड़ों के बीच से निकले हुए रस्ते है, जिन्हें दर्रे के नाम से जाना जाता है |


यह दर्रे देश के विभिन्न हिस्सों को जोड़ने के साथ ही विभिन्न प्रयोजनों के लिए उपयोग किये जाते | भारत के प्रमुख दर्रे के नाम और उनके राज्य, मैप,Trick, PDF के बारें में आपको यहाँ पूरी जानकारी दे रहे है -


भारत के प्रमुख दर्रे के नाम और उनके राज्य (Names of Major Passes Of India And Their States)



दर्रे का मतलब दो पहाड़ो के बीच एक ऐसी जगह होती है, जिसका निर्माण नदियों के बहनें के कारण होता है दूसरे शब्दों में कहे तो, पहाड़ियों एवं पर्वतीय क्षेत्रों में पहाड़ो के बीच प्राकृतिक रूप से बनने वाले रास्ते को दर्रा कहते है | हालाँकि इन दर्रों के बननें के कई अन्य कारण जैसे कि भूकम्प (Earthquake), ज्वालामुखी (Volcano), जमीन का खिसकना (Slipping Ground) आदि भी हो सकता है ।



दर्रा - पहाड़ों के बीच की जगह या जहां से आवागमन के प्राकृतिक मार्ग उनको दर्रा कहा जाता है इनका उपयोग व्यापार, परिवहन, युद्ध का अन्य उद्देश्यों के लिए किया जाता है ।



(1) हिमालय पर्वतीय क्षेत्रों के दरें -


(१) जम्मू कश्मीर या लद्दाख के दरें : -


काराकोरम दर्रा-


•ये भारत का सबसे ऊंचा दर्रा (5654 मी.) है ।


• ये लद्दाख क्षेत्र में स्थित है ।


•काराकोरम पर्वत श्रेणी में स्थित


• पाक अधिकृत कश्मीर तथा चीन को जोड़ता है


बुर्जिल दर्रा-


•श्रीनगर को गिलगित से जोड़ता है


•इसकी ऊंचाई 4100 मी. है।


जोजिला दर्रा-


•जॉस्कर पर्वत श्रेणी में स्थित


• कश्मीर घाटी को लेह से जोड़ता है


• इसकी ऊंचाई 3528 मी. है।


• इसका निर्माण सिंधु नदी द्वारा


पीरपंजाल दर्रा-


• पीरपंजाल श्रेणी में स्थित ।


• इसकी ऊंचाई 3490 मी. है।


•कुलगांव से कोठी जाने का रास्ता ।


बनिहाल दर्रा-


•पीरपंजाल पर्वत श्रेणी में स्थित ।


• जम्मू और श्रीनगर को जोड़ता है।


•जवाहर सुरंग इसी दर्रे में स्थित है


• इसकी ऊंचाई 2832 मी. है।


(२) उत्तराखंड के दर्रे :


लिपुलेख दर्रा-


• पिथौरागढ़ को तिब्बत से जोड़ता है ।


•इसकी ऊंचाई 5334 मी. है।


•कैलाश पर्वत व मानसरोवर जाने वाले यात्रियों का मार्ग ।


माना दर्रा-


• माणा गांव को तिब्बत से जोड़ता है ।


• इसकी ऊंचाई 5545 मी. है।


नीति दर्रा-


• उत्तराखंड को तिब्बत से जोड़ता है


• इसकी ऊंचाई 5068 मी. है।


(३) सिक्किम के दर्रे :


नाथूला दर्रा-


•सिक्किम को चुम्भी घाटी से जोड़ता है


•इसकी ऊंचाई 4310 मी. है।


जोजेप्ला दर्रा-


•सिक्किम को भूटान से जोड़ता है


• इसकी ऊंचाई 4270 मी. है। • तीस्ता नदी के द्वारा निर्माण


(४) अरुणाचल प्रदेश के दर्रे :


बोमडिला दर्रा-


• तवांग को तिब्बत से जोड़ता है


•इसकी ऊंचाई 2217 मी. है


यांगयाप दर्रा-


•भारत और तिब्बत की सीमा पर स्थित |


•ब्रह्मपुत्र नदी का प्रवेश द्वार ।


दिफू दर्रा-


•भारत-म्यांमार सीमा पर स्थित ।


(५) मणिपुर के दर्रे :


तुजू दर्रा-


• इंफाल से तामू व म्यांमार जाने का मार्ग


(६) हिमाचल प्रदेश के दर्रे :


शिपकीला दर्रा-


• शिमला से तिब्बत को जोड़ता है।


• जॉस्कर पर्वत श्रेणी में स्थित


• इसकी ऊंचाई 4300 मी. है।


•सतलज नदी का प्रवेश द्वार


बड़ालाचाला दर्रा-


•मंडी से लेह जाने का मार्ग ।


• जॉस्कर पर्वत श्रेणी में स्थित


•इसकी ऊंचाई 4843 मी. है।


रोहतांग दर्रा-


•पीर पंजाल श्रेणी में स्थित


•मनाली को लेह से जोड़ता है


• इसकी ऊंचाई 4620 मी. है।


(2) प्रायद्वीपीय पठार के दर्रे -


(१) महाराष्ट्र के दर्रे :


थालघाट दर्रा-


•मुंबई को नासिक से जोड़ता है ।


• इसकी ऊंचाई 583 मी. है।


•मुंबई- नागपुर- कोलकाता रेल मार्ग तथा सड़क

मार्ग |


भोरघाट दर्रा-


•मुंबई को पूणें तथा चेन्नई से जोड़ता है ।


• इसकी ऊंचाई 548 मी. है।


•मुंबई- पुणे- बेलगांव- चेन्नई रेल मार्ग व सड़क

मार्ग ।


(२) केरल के दर्रे :


पालघाट दर्रा-


• कोझिकोड व कोयंबटूर को जोड़ता है


• इसकी ऊंचाई 300 मी. है।


• अन्नामलाई व नीलगिरी की पहाड़ियों के बीच


स्थित है ।


• कालीकट- त्रिचूर- कोयंबटूर रेल मार्ग व सड़क

मार्ग |


शेनकोट्टा गैप-


• तिरुवंतपुरम व मदुरै को जोड़ता है


• इलायची पहाड़ियों में स्थित ।


• इसकी ऊंचाई 210 मी. है।


 भारत के प्रमुख दर्रो के नाम, क्षेत्र, विशेषताएं-

दर्रे का नाम

क्षेत्र

विशेषता

काराकोरम दर्रा

लद्दाख

भारत का सबसे ऊंचा दर्रा


लद्दाख को तिब्बत से जोड़ता है।

बुर्जिल दर्रा



जोजिला दर्रा

जम्मू कश्मीर की जास्कर श्रेणी में

श्रीनगर को लेह से जुड़ता है


पीर पंजाल दर्रा

जम्मू कश्मीर

कुलगांव से कोठी का रास्ता

बनिहाल दर्रा

जम्मू कश्मीर की पीर पंजाल श्रेणी

जम्मू को श्रीनगर से जोड़ता है


इसमें जवाहर सुरंग स्थित है।

लिपुलेख दर्रा

उत्तराखंड

पिथौरागढ़ को तिब्बत से जोड़ता है।


कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग

माना दर्रा

उत्तराखंड

माणा को तिब्बत से जोड़ता है।

नीति दर्रा

उत्तराखंड

उत्तराखंड को तिब्बत से जोड़ता है।

नाथूला दर्रा

सिक्किम

सिक्किम को चुंम्बी घाटी से जोड़ता।

जोजेप्ला दर्रा

सिक्किम

सिक्किम को भूटान से जोड़ता है।

बोमडिला दर्रा 

अरुणाचल प्रदेश

तवांग को तिब्बत से जोड़ता है।

यांगसाप दर्रा

अरुणाचल प्रदेश

भारत और तिब्बत की सीमा पर स्थित है।

दिफू दर्रा

अरुणाचल प्रदेश

भारत म्यांमार सीमा

तुजू दर्रा

मणिपुर

इम्फाल से रामू म्यांमार जाने का रास्ता

शिपकिला दर्रा 

हिमाचल प्रदेश

शिमला से तिब्बत को जोड़ता है।

बडालाचाला दर्रा

हिमाचल प्रदेश

मंडी से लेह जाने का रास्ता

रोहतांग दर्रा

हिमाचल प्रदेश

मनाली को लेह से जोड़ता है।

थालघाट दर्रा

महाराष्ट्र

मुम्बई को नासिक से जोड़ता है।

भोरघाट दर्रा

महाराष्ट्र

मुंबई को पुणे और चेन्नई से जोड़ता है।

पालघाट दर्रा - केरल -कोझिकोड व कोयंबटूर जोड़ता है।


दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको भारत के प्रमुख दर्रो के बारे में जानकारी दी है। मैं आशा करती हूं कि ये पोस्ट आपको पसंद आई होगी और आपके लिए उपयोगी होगी। अगर दोस्तों ये पोस्ट आपके लिए उपयोगी रही तो अपने दोस्तों को भी शेयर करें।


धन्यवाद 🥰


इसे भी पढ़ें 👇👇👇
































Post a Comment

Previous Post Next Post

Top Post Ad

Below Post Ad