गंगा नदी पर संस्कृत में निबंध || 10 Lines On Ganga River In Sanskrit
गंगा नदी पर संस्कृत में निबंधनमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट www.Bandana classes.com पर । आज की पोस्ट में हम आपको "गंगा नदी पर संस्कृत में निबंध | 10 Lines On Ganga River In Sanskrit" के बारे में बताएंगे तो इस पोस्ट को आप लोग पूरा पढ़िए।
गंगा नदी पर संस्कृत में 10 लाइन का निबंध
1. गंगा भारतस्य एक: महानदी अस्ति।
2.गंगा नदी हिमालयात प्रवहति:।
3. गंगा भारतस्य पवित्रतमा नदी अस्ति।
4. अस्माकं भारत देश: कृषि प्रधानः देशः अस्ति।
5. देशस्य कृषि सिञ्चने गंगाजलम् अतीव महत्वपूर्ण वर्तते ।
6. गंगाया तटे बहुनि प्रसिद्धानी नगराणि सन्ति।
7.तेषु हरिद्वारम्, प्रयागः, वाराणसी, कानपुर: च अतीव प्रसिद्धानि नगराणि सन्ति ।
8.गंगाजलमतीव पवित्रं शीतलं मधुरं चास्ति।
9. जनाः अत्र आगत्य एतेषां पवित्र जले स्नानं कुर्वन्ति ।
10.विदेशीयाः अपि गंगाजलम् अमृतमिवं बहुमूल्यं मन्यन्ते ।
Disclaimer: यह Blog एक सामान्य जानकारी के लिए है। इस Blog का उद्देश्य सामान्य जानकारी उपलब्ध कराना है। इसका किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग से कोई संबंध नहीं है। यदि सम्बंध पाया गया तो यह महज एक संयोग समझा जाएगा।
दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक शेयर करिए। अगर दोस्तों अभी तक आपने हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो नीचे आपको लिंक दी गई है ज्वाइन और सब्सक्राइब करने की तो वहां से आप हमारे telegram group (Bandana classes.com) को ज्वाइन और YouTube channel (Bandana study classes) को सब्सक्राइब कर लीजिए जहां पर आप को महत्वपूर्ण वीडियो हमारे यूट्यूब चैनल पर मिल जाएंगे।
Post a Comment