ad13

BTC करने के फायदे / BTC Ka Full From

BTC करने के फायदे /BTC Ka Full From/बीटीसी में कौन-कौन से विषय (subject) होते हैं?/ D.El.Ed (Diploma in Elementary Education) करने के फायदे

[bandana classes.com]

Career options, career guidance, career in hindi, course after 12th, courses after graduation, sarkari naukari kaise paaye, teacher kaise bane, government teacher, professor kaise bane, lecturer kaise bane, Assistant Professor, b.ed, d.edu, BTC course, government jobs, government jobs after graduation, after 10th Gov't jobs, vacancy, UGC NET, TET, TGT, PGT, 10th ke baad kya kare, 12th ke baad kya kare, Exam tips, courses, scope, part time jobs, online jobsBTC करने के फायदे ,BTC Ka Full From,बीटीसी में कौन-कौन से विषय (subject) होते हैं?,D.El.Ed (Diploma in Elementary Education) करने के फायदे




BTC करने के फायदे /BTC Ka Full From/बीटीसी में कौन-कौन से विषय (subject) होते हैं?/ D.El.Ed (Diploma in Elementary Education) करने के फायदे




D.El. Ed करने के बाद Career Options



नमस्कार दोस्तों ! BTC (Basic Training Certificate)  एक ऐसा कोर्स है जिसे करने के बाद आप भी प्राथमिक विद्यालय / जूनियर विद्द्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्त हो सकते हैं. BTC जिसे कि वर्तमान समय में डी. एल. ऐड ( डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन ) भी कहा जाता है. दोस्तों आज की पोस्ट में हम जानेंगे कि BTC करने के लिए न्यूनतम अर्हता क्या होनी चाहिए ? बीटीसी (BTC ) कोर्स में प्रवेश कैसे होता है ? इसके साथ ही साथ हम लोग यह भी जानेंगे कि बीटीसी (BTC) कोर्स कितने वर्ष का होता है ? तथा BTC  कोर्स की फीस कितनी है ? BTC कोर्स करने के बाद आप कक्षा 1 से 5वीं कक्षा तक के शिक्षक या सहायक अध्यापक बन सकते हैं. BTC Course का पाठ्यक्रम क्या है ? तथा इस BTC कोर्स में कौन - कौन से सब्जेक्ट्स (Subjects) होते है ? इस पर भी हम लोग आज चर्चा करेंगे. इसके साथ ही हम लोग यह भी जानेंगे कि BTC या D.El.Ed कोर्स में कितने सेमेस्टर होते हैं ? तथा इसके साथ ही साथ हम लोग यह भी जानेंगे कि क्यों अपने भारत देश में शिक्षक को ईश्वर से भी बढ़कर माना जाता है तो दोस्तों बने रहिये हमारी पोस्ट पर.  


क्या आप में भी है जोश और जुनून? - जो राष्ट्र की आने वाली  भावी पीढ़ी को सही दिशा और सही मार्गदर्शन कर सके ? क्या आप भी चाहते है कि आने वाली पीढ़ी को ऐसे संस्कार दिए जाये जो कि देश में ही नहीं अपितु विदेशों तक में भारत के नाम का डंका बजा सके. क्या आप भी चाहते है ? कि देश के भविष्य और कर्णधार कहे जाने वाले नौनिहाल बच्चो को ऐसी शिक्षा दी जाये जो कि गुणवत्तापूर्ण और संस्कारों से सुसज्जित हो जिससे अपना भारत देश एक बार फिर से विश्वगुरु की श्रेणी में आकर खड़ा हो जाये. जी हाँ, तो आज हम ऐसे ही एक प्रोफेशन या व्यवसाय की चर्चा करने जा रहे हैं जिनका कार्य ही होता है - देश के भविष्य कहे जाने वाले बच्चों को शिक्षा देना.


जी हाँ तो आज हम बात कर रहे है कि शिक्षक या अध्यापक बनकर कैसे नन्हें - मुन्ने बच्चों का भविष्य संवारा जाये. नमस्कार दोस्तों ! स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट bandana classes.com पर. दोस्तों आज कि पोस्ट में हम जानेगे कि जो नवयुवक या नवयुवतियां शिक्षण या अध्यापन के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो वह लोग शिक्षक या अध्यापक कैसे बन सकते हैं ? दोस्तों शिक्षक का प्रोफेशन एक ऐसा प्रोफेशन होता है जो कि देश की आने वाली भावी पीढ़ी का चरित्र - निर्माण करता है इसीलिए हम लोग शिक्षक को राष्ट्र - निर्माता भी कहते हैं . एक शिक्षक बनना कितना महत्व रखता है ? यह आप नीचे दिए गए दोहे से समझ सकते हैं -


" गुरु - गोविन्द दोउ खड़े , काके लागौ पाँव 

बलिहारी गुरु आपने , गोविन्द दियो मिलाय


अर्थात अपने भारत देश में गुरु या शिक्षक को ईश्वर से भी उच्च स्थान प्राप्त है , क्योंकि वह गुरु ही होता है जो हमें ईश्वर से हमारा ज्ञान करता है. वह एक शिक्षक ही होता है जो हमें समाज में रहने के तौर - तरीके सिखाता है . वह गुरु ही होता है जो अपने शिष्य की कमियों को दूरकर तथा उसकी अच्छाइयों को निखारकर एक अच्छा मानव बनने में मदद करता है . एक गुरु ही अपने शिष्य की प्रतिभा को पहचानकर उसे सफलता के सर्वोच्च शिखर पर पहुंचने में मदद करता है. यदि चाणक्य ने चन्द्रगुप्त मौर्य को तराशा होता तो वह एक सफल चक्रवर्ती सम्राट बन सकते थे क्या ? नहीं . अर्जुन को भी विश्व का सबसे बड़ा धनुर्धर बनाने का श्रेय गुरु द्रोणाचार्य को जाता है . इन सब बातों को बताने का तात्पर्य यह है कि शिक्षक या अध्यापक बनना केवल एक पेशा या जीवोकापार्जन का सहारा मात्र नहीं है बल्कि शिक्षक बनकर आप बीड़ा उठाते हैं कि आप आने वाली पीढ़ी के भविष्य को सुदृढ़ करेंगे विद्द्यार्थियों के चरित्र निर्माण में एक महती भूमिका निभाएंगे.


शिक्षक बनना केवल एक नौकरी नहीं होती है जो आपने अपनी जीविका चलाने के लिए हासिल कर ली. अरे शिक्षक का पेशा तो इतना जिम्मेदारियों से भरा होता है कि उसके सामने देश का सर्वोच्च पद राष्ट्रपति भी छोटा पड़ जाये. इसीलिए दोस्तों संस्कृत भाषा में एक श्लोक में कहा गया है कि -


" गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णों :, गुरु परमेश्वरः 

  गुरु साक्षात् परब्रह्मा:, तस्मै श्री गुरुवे नमः"


अर्थात गुरु या शिक्षक का स्थान तो ईश्वर से भी ऊँचा है जो हमारा साक्षात्कार या मिलाप ईश्वर से कराता है. वैसे भी कहा जाता है कि बिना गुरु के ज्ञान नहीं होता है तो दोस्तों यदि आप भी प्राइमरी या जूनियर विद्द्यालय में अध्यापक बनकर राष्ट्रसेवा करना चाहते हैं तथा इसके साथ ही छोटे - छोटे बच्चों का भविष्य संवारना चाहते है तो आज कि ये पोस्ट आप ही के लिए है . दोस्तों यदि आप को ये पोस्ट पसंद आये तो इसे अधिक से अधिक अपने दोस्तों में शेयर करियेगा.



आज हम बीटीसी (BTC) course के फुल फॉर्म के बारे में बता रहे हैं अक्सर सभी लोग अपने जीवन में कोई ना कोई लक्ष्य जरूर रखते हैं और उनको पूरा करने के लिए सभी लोग दिन रात मेहनत भी करते हैं। पर सभी को इसमें सफलता नहीं मिल पाती BTC भी कुछ इस प्रकार का होता है इसमें आप अपना बेहतरीन भविष्य बना सकते हैं। तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि बीटीसी क्या होता है ?इसको करने में कितनी लागत आती है? इसको कैसे करते हैं ?इसको करने के बाद में आप क्या-क्या बन सकते हैं। तो आपको इस पोस्ट को पूरा पढ़ना है और अंत तक पढ़ना है।


जैसा कि हमने आपको बताया कि बीटीसी के कोर्स में आपको प्राइमरी(Class 1 to 5th )स्कूल के बच्चों को पढ़ाने की ट्रेनिंग दी जाती है। ऐसे में जब आप इस कोर्स को कर लेते हैं तो आप किसी भी विद्यालय में आसानी से पढ़ा सकते हैं। साथ ही सरकारी टीचर बनने के लिए भी आसानी से आवेदन कर सकते हैं।



इस कोर्स मैं आपको टीचिंग के गुण को बारीकी के साथ में सिखाया जाता है, जो आपके भविष्य के लिए काफी उपयोगी साबित होता है। अच्छे और सम्मानजनक रोजगार को प्राप्त करने के लिए बीटीसी एक अच्छा कोर्स है। इस कोर्स के बाद आप अपनी नौकरी में अच्छा वेतन भी पा सकते हैं। कुल मिलाकर बीटीसी का कोर्स एक फायदे का सौदा है।






Career options, career guidance, career in hindi, course after 12th, courses after graduation, sarkari naukari kaise paaye, teacher kaise bane, government teacher, professor kaise bane, lecturer kaise bane, Assistant Professor, b.ed, d.edu, BTC course, government jobs, government jobs after graduation, after 10th Gov't jobs, vacancy, UGC NET, TET, TGT, PGT, 10th ke baad kya kare, 12th ke baad kya kare, Exam tips, courses, scope, part time jobs, online jobs  BTC करने के फायदे ,BTC Ka Full From,बीटीसी में कौन-कौन से विषय (subject) होते हैं?, D.El.Ed (Diploma in Elementary Education) करने के फायदे

BTC - Basic training course (शिक्षक कोर्स)




इसे हिंदी में साधारण शिक्षा कोष कहा जाता है यह शिक्षक बनने से जुड़ा हुआ एक और सोता है ऐसे में जो भी शिक्षक बनना चाहते हैं वह इस कोर्स को कर अपने भविष्य को एक दिशा दे सकते हैं।



बीटीसी करने के फायदे या लाभ-



बीटीसी करने से कई तरह के फायदे हैं! इसमें आपको पढ़ने और पढ़ाने की नॉलेज हो जाती है! बीटीसी कोर्स में बेसिक शिक्षा की जानकारी दी जाती है! बीटीसी करने से आप एक अच्छे शिक्षक बन सकते हैं! इस कोर्स में आपको बताया जाता है कि बच्चों को कैसे पढ़ाना है !और किस तरह से बात करनी चाहिए! बीटीसी का दूसरा नाम है- D.El.Ed





इंटर के बाद बीटीसी कर सकते हैं क्या? -



दोस्तों उत्तर प्रदेश राज्य में इंटर (12वीं) के बाद बीटीसी नहीं की जा सकती है! उत्तर प्रदेश में बीटीसी करने से पहले आपका ग्रेजुएशन पूरा होना चाहिए तभी आप बीटीसी कर सकते हैं! लेकिन दिल्ली जैसे राज्य में आप डीएलएड 12वीं के बाद भी कर सकते हैं किंतु यह डीएलएड 4 साल( ईयर )का होता है।





बीटीसी की फीस कितनी है ?



 बीटीसी या d.El.Ed. करने से पहले आपको पता होना चाहिए कि सरकारी कॉलेज या प्राइवेट कॉलेज में फीस कितनी होती है! सरकारी कॉलेज में ₹10000 होती हैं! और प्राइवेट कॉलेज में 41000 होती है!





बीटीसी का मतलब क्या होता है? (BTC Ka Full From)



बीटीसी डीएलएड का मतलब होता है आप जिस तरह की मेहनत करेंगे उसी तरह आपको सफलता मिलेगी कुछ इसी तरह का बीटीसी का मतलब है बीटीसी का फुल फॉर्म हैं- बेसिक ट्रेनिंग कोर्स



D.El.Ed. ka full form-



(Diploma in elementary education)





बीटीसी में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं?



बीटीसी में 4 सेमेस्टर होते हैं| हर सेमेस्टर के सब्जेक्ट भिन्न-भिन्न  होते हैं|





बी टी सी या डी एल एड first सेमेस्टर सब्जेक्ट (Subjects )



1- बाल विकास



2- शिक्षण अधिगम के सिद्धांत



3- विज्ञान



4- गणित



5- सामाजिक अध्ययन



6- हिंदी



7- संस्कृत/ उर्दू



8- कम्प्यूटर




BTC/ D.El.Ed.2nd semester subject-





1- वर्तमान भारतीय समाज एवं प्रारंभिक शिक्षा



2- प्रारंभिक शिक्षा के नवीन प्रयास



3- विज्ञान



4- गणित



5- सामाजिक अध्ययन



6- हिंदी



7- अंग्रेजी






BTC /deled 3rd semester subject-





1- शैक्षिक मूल्यांकन क्रियात्मक शोध एवं नवाचार



2- समावेशी शिक्षा



3-विज्ञान



4-गणित



5-सामाजिक अध्ययन



6- हिंदी



7-संस्कृत /उर्दू



8-कंप्यूटर शिक्षा





[BTC /D.El.Ed.4th semester subject]




1-आरंभिक स्तर पर भाषा के पठन लेखन एवं गणितीय क्षमता का विकास



2-शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशासन



3-विज्ञान



4-गणित



5-सामाजिक अध्ययन



6-हिंदी



7-अंग्रेजी



8-शांति शिक्षा एवं सतत विकास





बीटीसी करने के क्या लाभ हैं?



बीटीसी करने से आप एक डिप्लोमा प्राप्त कर सकते हैं| इसके अलावा आप शिक्षक बन सकते हैं| बीटीसी करने के बाद आप एक प्राइमरी स्कूल के बच्चों को पढ़ाने के लिए सक्षम हो जाएंगे।






बीटीसी के लिए न्यूनतम योग्यता -



*बीटीसी करने की योग्यता इस कोर्स के लिए बीए बीएससी बीकॉम बीसीए बीबीए बीटेक जैसे किसी भी ग्रेजुएशन करने के बाद के क्षेत्र में  50% अंक के साथ बैचलर डिग्री वाले कैंडिडेट D.El.Ed या बीटीसी के लिए आवेदन कर सकते हैं| एससी /एसटी /ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 5% की छूट दी गई है| कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए




*2 साल के इस कोर्स को करने के बाद आप प्राइमरी स्कूल के लिए निकलने वाली सरकारी शिक्षक की भर्ती में आवेदन भी कर सकते हैं अगर आप एक प्राइमरी टीचर बनना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक बेहतरीन कोर्स है।




*अगर आपको भी बीटीसी कोर्स करना है तो आपको d.el.ed करना होगा इसके लिए आपका चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा इसके साथ ही आपके 10th 12th बा ग्रेजुएशन में कितने प्रतिशत अंक है निर्धारित करने के बाद ही आपको d.el.ed में एडमिशन मिलेगा।




*इसके लिए पहले आपकी काउंसलिंग होंगे इस कोर्स में 2 वर्ष की पढ़ाई होती है अगर बात करें इस कोर्स की फीस की तो हर कॉलेज में इस कोर्स की फीस अलग-अलग हो सकती है अगर आप किसी सरकारी कॉलेज से यही कोर्स करते हैं तो आपको अनुमानित ₹10000 तक फिर देना होग।




*वहीं प्राइवेट कॉलेज में यही फीस ₹45000 तक हो सकती है अगर आपको डीएलएड के कोर्स के विषय में सही जानकारी चाहिए तो आपको कोर्स से से संबंधित है कॉलेज से संपर्क करना होगा।



D El Ed Ka full form - diploma in elementary education



यह भी पढ़ें 👇👇👇


👉गणतंत्र दिवस पर निबंध


👉छायावादी युग तथा इसकी प्रमुख विशेषताएं


👉आत्मकथा तथा जीवनी में अंतर


👉मुहावरे तथा लोकोक्ति में अंतर


👉नाटक तथा एकांकी में अंतर


👉खंडकाव्य तथा महाकाव्य में अंतर


👉राजभाषा तथा राष्ट्रभाषा में अंतर


👉निबंध तथा कहानी में अंतर


👉उपन्यास तथा कहानी में अंतर


👉नई कविता की विशेषताएं


👉निबंध क्या है ? निबंध कितने प्रकार के होते हैं ?


👉उपन्यास किसे कहते हैं ? उपन्यास के प्रकार


👉रिपोर्ताज किसे कहते हैं? रिपोतार्ज का अर्थ एवं परिभाषा


👉रेखाचित्र किसे कहते हैं ?एवं रेखाचित्र की प्रमुख विशेषताएं


👉आलोचना किसे कहते हैं? प्रमुख आलोचना लेखक


👉डायरी किसे कहते हैं?


👉संधि और समास में अंतर


👉भारतेंदु युग की प्रमुख विशेषताएं



👉विज्ञान पर निबंध


👉विधानसभा अध्यक्ष के कर्तव्य एवं अधिकार


👉कहानी कथन विधि क्या है ?




B.T.C के लिए आवश्यक योग्यता 


अगर आप इसको उसको करना चाहते हैं तो इसके योगिता की भी आपको जानकारी होना बहुत जरूरी है इसमें निम्न प्रकार की योगदा रखी जाती हैं।


1.आवेदन करने के लिए आपका कम से कम कक्षा 12 वीं पास होना जरूरी है।


2. इस कोर्स को करने के लिए आपकी उम्र सीमा 21 वर्ष से अधिक होने अनिवार्य हैं।


अगर आप इन योग्यता को पूरा करते हैं तो इसके बाद आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं वा एक अध्यापक बन सकते हैं। आपको इतनी योग्यता होना आवश्यक है तभी आप इस का फॉर्म भर पाएंगे।



BTC प्रवेश परीक्षा (BTC Entrance Exam)


अगर आप बीटीसी करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको dl.ed करनी होगी इसके लिए मेरिट लिस्ट के आधार पर आप का चयन होगा इसके बाद ही आपके दसवी और बारहवीं तथा ग्रेजुएशन के कितने प्रतिशत अंक आए हैं यह निर्धारित करते हैं कि आपको किस कॉलेज में डीएलएड के लिए एडमिशन मिलेगा इसके लिए पहले काउंसलिंग होती है इसके बाद एडमिशन मिलता है इसमें 2 वर्ष की पढ़ाई कराई जाती है।


निष्कर्ष-(Conclusion)


इस पोस्ट में हमने आपको बीटीसी फुल फॉर्म ( BTC Full Form ) क्या है? इसके बारे में जानकारी दी है हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा बीटीसी के बारे में बताई गई जानकारियां पसंद आई होंगी अगर आप इससे संबंधित कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो आप कमेंट करें और हमारी इस वेबसाइट पर आपको रोज नए-नए आर्टिकल देखने को मिलेंगे जो आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होंगे। अगर दोस्तों आपको इस आर्टिकल में कुछ भी नया जानने को मिला हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें जिससे उनको भी यह जानकारी मिल सके। हमने अपनी वेबसाइट पर कुछ अन्य और महत्वपूर्ण जानकारियां दे रखी है अगर आपने उनको नहीं देखा है तो आपको नीचे कुछ लिंक दी है उस पर आप क्लिक करके और भी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


दोस्तों इस तरह से हम यह कह सकते हैं कि बीटीसी या डीएलएड जोकि वर्तमान नाम है, इस कोर्स को करने से आप कक्षा एक से पांच में (1 to 5th )और जूनियर विद्यालय में शिक्षक बन सकते हैं और अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं। दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश राज्य में जूनियर और प्राइमरी विद्यालयों में सहायक अध्यापक को बहुत ही अच्छा आकर्षक वेतन मिलता है इसलिए यदि आप डीएलएड या बीटीसी करते हैं तो आप इस क्षेत्र में अपने करियर को एक नई उड़ान दे सकते हैं दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों में शेयर अवश्य करिएगा।










BTC karne ke fayde, BTC course ke bad job ke chances, basic training certificate, BTC course kahan se Karen,Career options, career guidance, career in hindi, course after 12th, courses after graduation, sarkari naukari kaise paaye, teacher kaise bane, government teacher, professor kaise bane, lecturer kaise bane, Assistant Professor, b.ed, d.edu, BTC course, government jobs, government jobs after graduation, after 10th Gov't jobs, vacancy, UGC NET, TET, TGT, PGT, 10th ke baad kya kare, 12th ke baad kya kare, Exam tips, courses, scope, part time jobs, online jobs

3 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post

Top Post Ad

Below Post Ad