डॉ. अब्दुल कलाम का जीवन परिचय // biography of Abdul Kalam in Hindi
डॉ. अब्दुल कलाम का जीवन परिचय (biography of Abdul Kalam in Hindi)
डॉ. ए. पी. जे . अब्दुल कलाम
![]() |
एपीजे अब्दुल कलाम जी का जीवन परिचय |
doctor APJ Abdul Kalam ka jivan Parichay class 12, doctor APJ Abdul Kalam ka jeevan parichay short me, doctor APJ Abdul Kalam ka jeevan parichay in Hindi, APJ Abdul Kalam ka jivan Parichay class 12, Dr APJ Abdul Kalam ka jeevan parichay kaksha 12, Dr APJ Abdul Kalam ka sahityik Parichay, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम का जीवन परिचय, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम का जीवन परिचय कक्षा 12, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम का जीवन परिचय हिंदी में, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम का जीवन परिचय बताइए, jivan Parichay class 12
नमस्कार दोस्तों ! आज की
पोस्ट में हम
आपको भारत देश
के मिसाइलमैन कहे
जाने वाले महान
वैज्ञानिक एवं देश
के पूर्व राष्ट्रपति डॉ.
ए. पी. जे
. अब्दुल कलाम के
बारे में बतायेगे
कि कैसे एक
साधारण परिवार में जन्मे
कलाम साहब ने
अपनी प्रतिभा , लगन
और मेहनत के
बल पर एक
ऐसा मुकाम हासिल
किया जो सभी
देशवासियों एवं युवा
वर्ग के लिए
हमेशा एक प्रेरणास्रोत
रहेगा. अब्दुल कलाम के
जीवन के इन्हीं
पहलुओं पर आज
हम अपनी पोस्ट
में जानेंगे.
जीवन परिचय :- डॉ. ए. पी. जे . अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 ईस्वी को तमिलनाडु के रामेश्वरम में एक भारतीय मुस्लिम परिवार में हुआ . उनके पिता जैनुअल आबिदीन एक नाविक थे. उनकी माता अशिअम्मा एक ग्रहणी थी. उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, इसलिए उन्हें छोटी उम्र से ही काम करना पड़ा. अपने पिता की आर्थिक मदद के लिए बालक कलाम स्कूल के बाद समाचार पत्र वितरण का कार्य करते थे. अपने स्कूल के दिनों में कलाम पढ़ाई - लिखाई में सामान्य थे पर नयी चीज़ सीखने के लिए हमेशा तैयार रहते थे. उनके अंदर सीखने की भूख थी. वो घंटो पढाई पर ध्यान दिया करते थे. उन्होंने अपने स्कूल की पढाई रामनाथपुरम स्व्च्वार्ट्ज मैट्रिकुलेशन स्कूल से पूरी की. उसके बाद तिरुचिरापल्ली के सेंट जोसेफ कॉलेज में दाखिला लिया. उन्होंने सन 1954 में भौतिक विज्ञान से स्नातक किया. वर्ष 1960 में कलाम साहब ने मद्रास इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग की पढाई पूरी की.
पढ़ाई पूरी करने के
बाद कलाम साहब रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) में वैज्ञानिक के तौर पर भर्ती
हुए. कलाम ने अपने कैरियर की शुरुआत भारतीय सेना के लिए एक छोटे हेलीकॉप्टर की डिज़ाइन
बनाकर की. सन 1969 में उनका स्थानान्तरण भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संघठन (ISRO) में
हुआ.
इसे भी पढ़ें 👇👇👇👇👇
जुलाई 1992 से लेकर 1999 तक कलाम
साहब प्रधानमन्त्री के वैज्ञानिक सलाहकार और रक्षा अनुसंधान , विकास संगठन (DRDO) के
सचिव थे. वर्ष 2002 में कलाम साहब को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया तथा 25
जुलाई 2002 को उन्होंने भारत के 11वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली.
डॉ कलाम देश के ऐसे
तीसरे राष्ट्रपति थे जिन्हें राष्ट्रपति बनने से पहले ही भारत रत्न से नवाज़ा जा चुका
था. युवाओं में उनकी लोकप्रियता को देखते हुए उन्हें दो बार (2003-2004) MTV यूथ आइकॉन
ऑफ़ द ईयर अवार्ड से मनोनीत किया गया था.
डॉ कलाम ने कई पुस्तकें भी लिखी जिनमें
कुछ प्रमुख है -
- इंडिया 2020 : अ विज़न फॉर द न्यू मिलेनियम
- विंग्स ऑफ़ फायर : ऐन ऑटोबायोग्राफी
- इग्नाइटेड माइंड : अनलीशिंग द पावर विथ इन इंडिया
- मिशन इंडिया : इन्डोमिटेबल स्पिरिट
लगभग 40 विश्वविद्यालयों
ने उन्हें मानद की डॉक्टरेट की उपाधि दी और भारत सरकार ने उन्हें पदमभूषण, पदमविभूषण
और भारत के सबसे बड़े नागरिक सम्मान भारत रत्न से अलंकृत किया.
इसे भी पढ़ें 👇👇👇👇
17 जुलाई 2015 को भारतीय प्रबंधन संस्थान शिलांग में अध्यापन कार्य करने के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाले कलाम साहब परलोक सिधार गए
👉छायावादी युग तथा इसकी प्रमुख विशेषताएं
👉मुहावरे तथा लोकोक्ति में अंतर
👉खंडकाव्य तथा महाकाव्य में अंतर
👉राजभाषा तथा राष्ट्रभाषा में अंतर
👉निबंध क्या है ? निबंध कितने प्रकार के होते हैं ?
👉उपन्यास किसे कहते हैं ? उपन्यास के प्रकार
👉रिपोर्ताज किसे कहते हैं? रिपोतार्ज का अर्थ एवं परिभाषा
👉रेखाचित्र किसे कहते हैं ?एवं रेखाचित्र की प्रमुख विशेषताएं
👉आलोचना किसे कहते हैं? प्रमुख आलोचना लेखक
👉भारतेंदु युग की प्रमुख विशेषताएं
👉विधानसभा अध्यक्ष के कर्तव्य एवं अधिकार
👉रस किसे कहते हैं ? इसकी परिभाषा
👉महात्मा गांधी पर अंग्रेजी में 10 लाइनें
.
Post a Comment