ad13

National means cum merit scholarship 2022 // NMMSS Scholarship 2022 : new Registration & Renewal (Apply online)

National means cum merit scholarship 2022 // NMMSS Scholarship 2022 : new Registration & Renewal (Apply online)

राष्ट्रीय मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा 2022, राष्ट्रीय मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा 2022 कक्षा आठवी, मीन्स कम मेरिट रिजल्ट MP 2022, नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप form 2022, नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप form 2021 MP, NMMS छात्रवृत्ति परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की पूरी जानकारी


राष्ट्रीय मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा 2022, राष्ट्रीय मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा 2022 कक्षा आठवी, मीन्स कम मेरिट रिजल्ट MP 2022, नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप form 2022, नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप form 2021 MP, NMMS छात्रवृत्ति परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की पूरी जानकारी


     स्कूल शिक्षा विभाग


राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (म.प्र.)


राज्य शिक्षा केंद्र



विज्ञापन


राष्ट्रीय मींस-कम-मेरिट छात्रवृत्ति हेतु चयन परीक्षा 2021-22 (NMMSS)



(मध्यप्रदेश राज्य में स्थित केवल शासकीय/शासकीय अनुदान प्राप्त/स्थानीय निकायों द्वारा संचालित विद्यालयों में वर्ष 2021-22 में कक्षा 8वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए)



नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट bandana classes.com पर। दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते हैं कि अभी हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने मध्य प्रदेश राज्य में स्थित केवल शासकीय शासकीय अनुदान प्राप्त स्थानीय निकाय द्वारा संचालित विद्यालयों में वर्ष 2021 में आठवीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए एक छात्रवृत्ति योजना लागू की है। इस छात्रवृत्ति योजना में चयनित विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष प्रति विद्यार्थी रुपए 12000/-के मान से कक्षा नौवीं से बारहवीं तक छात्रवृत्ति दी जाती है। यदि आप भी इच्छा का लाभ उठाना चाहते हैं तो अति शीघ्र आवेदन आपको भी करना चाहिए। दोस्तों से संबंधित सभी विवरण आप हमारी पोस्ट में नीचे दिया जा रहा है। दोस्तों आपको इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना है। और यदि यह पोस्ट आपको पसंद है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों में अधिक से अधिक शेयर करिएगा।


मानव संसाधन विकास मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर, प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय मींस-कम-मेरिट छात्रवृत्ति योजना वर्ष 2008 में प्रारंभ की गई है। मध्य प्रदेश राज्य के लिए निर्धारित छात्रवृत्तियों हेतु चयन परीक्षा 2021-22 दिनांक 18.02.2022 को आयोजित की जा रही है। चयनित विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष प्रति विद्यार्थी रुपए 12000/-के मान से कक्षा नौवीं से बारहवीं तक छात्रवृत्ति दी जाती है। नियमित छात्रवृत्ति हेतु कक्षा नौवीं एवं 11वीं में न्यूनतम 55% एवं कक्षा दसवीं में न्यूनतम 60% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। छात्रवृत्ति केवल शासकीय, शासकीय अनुदान प्राप्त एवं स्थानीय निकायों के विद्यालयों में अध्ययनरत नियमित विद्यार्थियों के लिए है।



1. पात्रता- मध्यप्रदेश राज्य में स्थित केवल शासकीय/शासकीय अनुदान प्राप्त/स्थानीय निकायों द्वारा संचालित विद्यालयों में वर्ष 2021-22 में कक्षा आठवीं में नियमित रूप से अध्ययनरत ऐसे विद्यार्थी ही इस परीक्षा हेतु पात्र होंगे, जिन्होंने कक्षा 7 में कम से कम "c" ग्रेड प्राप्त किया है एवं जिनके अभिभावकों की सकल वार्षिक आय 1.50 लाख (रुपए एक लाख पचास हजार मात्र) से अधिक नहीं है।



2. पाठ्यक्रम- इस परीक्षा हेतु कोई निर्धारित पाठ्यक्रम नहीं है। प्रश्नों का स्तर कक्षा सातवीं एवं आठवीं की परीक्षा के समान होगा।



3. परीक्षा शुल्क- परीक्षा के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।



4. परीक्षा का माध्यम- परीक्षा का माध्यम हिंदी अथवा अंग्रेजी होगा।



5. आरक्षण- मध्य प्रदेश राज्य द्वारा निर्धारित कोटा अनुसार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं निशक्त विद्यार्थियों हेतु जिलेवार आरक्षण का प्रावधान होगा।


6. परीक्षा का विवरण-



ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की आरंभिक तिथि

3 जनवरी, 2022

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि

22 जनवरी, 2022

परीक्षा दिनांक व दिन

18 फरवरी, 2022 (Sunday)

परीक्षा शुल्क

नि:शुल्क



7.आय प्रमाण पत्र हेतु सकल वार्षिक आय का शपथ पत्र निर्धारित प्रारूप से संलग्न करना अनिवार्य है जिसका प्रारूप नियम नियम पुस्तिका के साथ संलग्न है।



8. प्रवेश पत्र माह फरवरी 2022 के द्वितीय सप्ताह में एमपी ऑनलाइन के लिंक https//www.mponline.gov.in पर उपलब्ध होंगे जिन्हें अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकेंगे।



9. पुन: परीक्षण/पुनर्मूल्यांकन- इस परीक्षा हेतु पुनःपरीक्षण/पुनर्मूल्यांकन का प्रावधान नहीं है।



10. यात्रा भत्ता- परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र तक आने जाने के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता आदि नहीं दिया जाएगा।


11.महत्वपूर्ण निर्देश-



11.1 परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र पहुंचे।



11.2 परीक्षा कक्ष में किसी भी प्रकार की किताब या कॉपी, सेल्यूलर, मोबाइल फोन, कैलकुलेटर लॉग टेबल्स, नकल पर्चा किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक यंत्र आदि का उपयोग पूर्णता वर्जित है।



11.3 सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे।



11.4 इस परीक्षा हेतु कोई ऋणात्मक अंग नहीं है।



11.5 उत्तरसीट परीक्षा उपरांत पर्यवेक्षक के पास अनिवार्य रूप से जमा करने होंगे।



11.6 परीक्षा हॉल में ले जाने हेतु आवश्यक सामग्री- प्रवेश पत्र, केवल काला/नीला बॉल पॉइंट पेन (जेल पेन का उपयोग मान्य नहीं होगा)।


11.7 परीक्षा संबंधी विस्तृत विवरण परीक्षा संबंधी नियम पुस्तिका में उपलब्ध है जिसे एमपी ऑनलाइन की वेबसाइट https//www.mponline.gov.in से प्राप्त किया जा सकता है।




यह भी पढ़ें 👇👇👇


👉गणतंत्र दिवस पर निबंध


👉छायावादी युग तथा इसकी प्रमुख विशेषताएं


👉आत्मकथा तथा जीवनी में अंतर


👉मुहावरे तथा लोकोक्ति में अंतर


👉नाटक तथा एकांकी में अंतर


👉खंडकाव्य तथा महाकाव्य में अंतर


👉राजभाषा तथा राष्ट्रभाषा में अंतर


👉निबंध तथा कहानी में अंतर


👉उपन्यास तथा कहानी में अंतर


👉नई कविता की विशेषताएं


👉निबंध क्या है ? निबंध कितने प्रकार के होते हैं ?


👉उपन्यास किसे कहते हैं ? उपन्यास के प्रकार


👉रिपोर्ताज किसे कहते हैं? रिपोतार्ज का अर्थ एवं परिभाषा


👉रेखाचित्र किसे कहते हैं ?एवं रेखाचित्र की प्रमुख विशेषताएं


👉आलोचना किसे कहते हैं? प्रमुख आलोचना लेखक


👉डायरी किसे कहते हैं?


👉संधि और समास में अंतर


👉भारतेंदु युग की प्रमुख विशेषताएं



👉विज्ञान पर निबंध


👉विधानसभा अध्यक्ष के कर्तव्य एवं अधिकार


👉कहानी कथन विधि क्या है ?


👉रस किसे कहते हैं ? इसकी परिभाषा


👉महात्मा गांधी पर अंग्रेजी में 10 लाइनें


👉B.Ed करने के फायदे।


👉BTC करने के फायदे।


👉10 lines on Mahatma Gandhi in English









👉तुलसीदास जी का जीवन परिचय




Post a Comment

Previous Post Next Post

Top Post Ad

Below Post Ad