Rajasthan Smile 3.0 Homework Class 7th Science Chapter 5 Koyla aur petroleum
कक्षा -- 7th दिनाँक :
विषय - विज्ञान अध्याय -5
Topic : कोयला और पेट्रोलियम
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट bandana classes.com पर। दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपके लिए राजस्थान में होने वाले smile 3.0 homework के अंतर्गत सभी कक्षाओं के सभी विषयों के सलूशन लेकर आ रहे हैं। यदि आप भी गूगल पर इनके सलूशन ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। दोस्तों यदि यह पोस्ट पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में अधिक से अधिक शेयर करिएगा।
प्रश्न 1 - रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिये -
1.तेल द्वारा उत्पन्न आग को _____ द्वारा नियंत्रित नहीं किया जा सकता है.
उत्तर - जल
2.लकड़ी और कोयला जलने से वायु का ____ होता है.
उत्तर - प्रदुषण
3. CNG का पूरा नाम _____ है.
उत्तर - संपीडित प्राकृतिक गैस
प्रश्न 2 - पेट्रोलियम का कौन सा उत्पाद सड़क निर्माण में प्रयोग में लाया जाता है ?
उत्तर -विदुमेन
प्रश्न 3 - पेट्रोलियम का संघटन लिखिए.
उत्तर - पेट्रोलियम विभिन्न संघटकों जैसे - पेट्रोलियम गैस, डीजल, स्नेहक तेल आदि का मिश्रण होता है.
प्रश्न 4 - क्या प्रयोगशाला में पेट्रोल/ जीवाश्म ईंधन का निर्माण किया जा सकता है ?
उत्तर -नहीं
प्रश्न 5 – PCRA से आपका क्या आशय है ?
उत्तर - पेट्रोलियम संरक्षण अनुसन्धान संघ
प्रश्न 6 - जीवाश्म ईंधन समाप्त होने वाले प्राकृतिक संसाधन क्यों कहलाते हैं ?
उत्तर - जीवाश्म ईंधन सजीवों के मृत अवशेष से बनते हैं और इन्हें बनने में करोड़ों वर्ष लग जाते हैं. इनके बनने की प्रक्रिया अत्यंत धीमी होती हैं जबकि इनका उपयोग बहुत तीव्र गति से हो रहा है.अतः जीवाश्म ईंधन समाप्त होने वाले प्राकृतिक संसाधन कहलाते हैं.
प्रश्न 7 - राजस्थान में प्राकृतिक गैस के भंडार कहाँ प्राप्त हुए हैं ?
उत्तर - जैसलमेर जिले में.
👉छायावादी युग तथा इसकी प्रमुख विशेषताएं
👉मुहावरे तथा लोकोक्ति में अंतर
👉खंडकाव्य तथा महाकाव्य में अंतर
👉राजभाषा तथा राष्ट्रभाषा में अंतर
👉निबंध क्या है ? निबंध कितने प्रकार के होते हैं ?
👉उपन्यास किसे कहते हैं ? उपन्यास के प्रकार
👉रिपोर्ताज किसे कहते हैं? रिपोतार्ज का अर्थ एवं परिभाषा
👉रेखाचित्र किसे कहते हैं ?एवं रेखाचित्र की प्रमुख विशेषताएं
👉आलोचना किसे कहते हैं? प्रमुख आलोचना लेखक
👉भारतेंदु युग की प्रमुख विशेषताएं
👉विधानसभा अध्यक्ष के कर्तव्य एवं अधिकार
👉रस किसे कहते हैं ? इसकी परिभाषा
👉महात्मा गांधी पर अंग्रेजी में 10 लाइनें
👉10 lines on Mahatma Gandhi in English
👉My vision for India in 2047 English Essay
👉मकर संक्रांति पर 10 लाइन हिंदी में
👉1 जनवरी को प्रत्येक वर्ष नया साल क्यों मनाया जाता है?
👉रामनरेश त्रिपाठी का जीवन परिचय
👉10 लाइनें गणतंत्र दिवस पर हिंदी में
👉माखनलाल चतुर्वेदी का जीवन परिचय
👉सुभद्रा कुमारी चौहान का जीवन परिचय
👉मैथिलीशरण गुप्त का जीवन परिचय
👉कोरोना वायरस पर निबंध हिंदी में
Post a Comment