ad13

बायोलॉजी (Biology) विषय लेने के फायदे / biology vishay lene ke fayde

बायोलॉजी (Biology) विषय लेने के फायदे / biology vishay lene ke fayde

career in biology field, biology lene ke fayde, 11th me biology lene ke fayde, 10th ke bad biology, 10th ke baad bio lene ke fayde, बायोलॉजी सब्जेक्ट, बायोलॉजी सब्जेक्ट में क्या-क्या होता है, बायोलॉजी में कौन-कौन से विषय होते हैं, biology se konsi job milti hai, biology se kya kya kar sakte hain, biology me kitne subject hote hai, biology ki puri jankari,biology lene se kya kya ban sakte hain, biology careers, 10th ke Baad science


career in biology field, biology lene ke fayde, 11th me biology lene ke fayde, 10th ke bad biology, 10th ke baad bio lene ke fayde, बायोलॉजी सब्जेक्ट, बायोलॉजी सब्जेक्ट में क्या-क्या होता है, बायोलॉजी में कौन-कौन से विषय होते हैं, biology se konsi job milti hai, biology se kya kya kar sakte hain, biology me kitne subject hote hai, biology ki puri jankari,  biology lene se kya kya ban sakte hain, biology careers, 10th ke Baad science, जीव विज्ञान लेने के फायदे, जीव विज्ञान के बाद करियर



बायोलॉजी (जीव विज्ञान) विषय लेने के फायदे क्या हैं?


Biology vishay lene ke fayde in Hindi


Biology lene ke fayde


नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट bandana classes.com पर। दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपके लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण टॉपिक लेकर आए हैं। दोस्तों यह तो हम सभी जानते हैं कि वर्तमान युग वैज्ञानिक युग है। आज की दुनिया में विज्ञान के बिना कुछ भी संभव नहीं है यदि यह कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि वर्तमान युग में जीव विज्ञान अर्थात बायोलॉजी विषय भी अत्यंत महत्वपूर्ण विषय है।जैसा कि हम सभी जानते हैं कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (COVID -19) का असर पिछले दो-तीन सालों से चल रहा है इसकी वजह से मेडिकल व स्वास्थ्य क्षेत्र में डॉक्टर, नर्स व पैरामेडिकल स्टाफ की मांग बहुत बढ़ गई है। इसलिए यदि आप भी मेडिकल क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो आपके लिए दसवीं वा 12वीं कक्षा में जीव विज्ञान अथवा बायोलॉजी विषय लेना अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो सकता है। यही कारण है कि आज भी लाखों की संख्या में छात्र हाई स्कूल इंटरमीडिएट में जीव विज्ञान विषय लेते हैं। दोस्तों Biology जीव विज्ञान एक ऐसा विषय है जिसे लेने के बाद आपके पास जॉब पाने के ढेर सारे ऑप्शन होते हैं। वह चाहे डॉक्टर बनने का सपना हो, या फिर एक फार्मेसिस्ट बनने का सपना हो, या फिर मेडिकल के क्षेत्र में आप अपना  करियर बनाना चाहते हो। इन सभी के लिए आपके पास बायोलॉजी या जीव विज्ञान विषय से पास होना जरूरी है।


दोस्तों यह हम सभी जानते हैं कि वह मेडिकल का फील्ड हो या फिर एग्रीकल्चर अथवा एग्रीकल्चर का क्षेत्र हो इन सभी के लिए आपके पास हाई स्कूल और इंटरमीडिएट में बायोलॉजी यह जीव विज्ञान विषय से उत्तीर्ण होना आवश्यक होता है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आज की पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि कक्षा -10वीं और कक्षा -12वीं में जीव विज्ञान विषय लेने के क्या फायदे हैं ?अगर आप दसवीं के बाद बायोलॉजी लेकर पढ़ाई करना चाहते हैं आपके मन में यह प्रश्न जरूर आया होगा कि बायोलॉजी विषय के क्या-क्या फायदे हैं इस विषय को पढ़ने पर आप क्या-क्या बन सकते हैं इस विषय को पढ़कर आप आगे क्या कर सकते हैं ऐसे बहुत सारे प्रश्न आपके मन में आते होंगे आज इस आर्टिकल में मैं आपको इन सारे प्रश्नों के जवाब बहुत ही विस्तार से दूंगा। दोस्तों यदि आपको आज की यह पोस्ट हमारी पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में अधिक से अधिक शेयर करिएगा।



जीव विज्ञान क्या है? (What is biology?)


विज्ञान संकाय (Science stream) का एक विषय है। जीव विज्ञान जैसे बायो या बायोलॉजी भी कहते हैं यह सब्जेक्ट उन छात्रों के लिए होता है जो 12 या 10th के बाद अपना करियर मेडिकल क्षेत्र बनाना चाहते हैं साइंस से ट्वेल्थ के बाद मेडिकल की अलग-अलग फील्ड में करियर के कई रास्ते खुल जाते हैं। 



बायोलॉजी विषय में क्या क्या पढ़ना होता है?


बायोलॉजी विषय में हमें जीव विज्ञान के बारे में पढ़ना होता है अगर आप जीव विज्ञान पेड़ पौधे और जीव जंतु और मनुष्यों के अंतरिक्ष विज्ञान को पढ़ना चाहते हैं तो आप बायोलॉजी विषय की पढ़ाई कर सकते हैं। इसमें आपको जीव विज्ञान से जुड़ी सारी जानकारी दी जाती हैं।



1.Biology subject में आपको बहुत सारी बीमारी और उनके इलाज के बारे में सामान्य जानकारी दी जाती हैं।



2.इसमें आपको पेड़ पौधे के विभिन्न अंगों और उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों को बताया जाता है।


3.बायोलॉजी सब्जेक्ट में आपको जीव जंतुओं के विभिन्न अंगों और उनके कार्यों के बारे में जानकारी दी जाती हैं।



4.बायोलॉजी विषय में दो ब्रांच Botany और Zooloy हैं। बायोलॉजी विषय में आपको इन दोनों ब्रांच के बारे में सामान्य जानकारी दी जाती है इसमें आपको पेड़ पौधे और जीव जंतु दोनों के बारे में पढ़ाया जाता है।


5.बायोलॉजी विषय में हमें बताया जाता है कि पेड़ पौधे और जीव जंतु कैसे उनके शरीर के विभिन्न विभिन्न अंग उनके जीवन के लिए बहुत जरूरी है। इसी को जानने के लिए आपको पेड़ पौधों के विकास व जीव जंतु के विकास और इनमें आई Evolution के बारे में भी पढ़ाते हैं।



बायोलॉजी (जीव विज्ञान)  में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं?


छात्र सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि अगर आप 10वीं में बायोलॉजी लेते हैं तो बायोलॉजी में आपको कौन-कौन से सब्जेक्ट पढ़ने होंगे।



1.बायोलॉजी


2.रसायन विज्ञान (रसायन शास्त्र)


3.भौतिक विज्ञान (भौतिक शास्त्र)


4.हिंदी


5.अंग्रेजी



जीव विज्ञान लेने के फायदे [Biology Lene Ke Fayde]


जीव विज्ञान लेने के फायदे (बायोलॉजी lene ke fayde) :क्या है ? तो दोस्तों मैं आपको बता दूं अगर आप मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप बायोलॉजी कोर्स से जुड़ सकते हैं।


दोस्तों यहां पर मैं आपको एक बात और क्लियर करना चाहता हूं अगर आपने बायोलॉजी सब्जेक्ट लिया है तो इसका मतलब यह नहीं कि आपका कैरियर सिर्फ मेडिकल क्षेत्र में ही सीमित रहेगा। इसके अलावा आपके सामने एक और भी ऑप्शन रहेगा वह है कंपटीशन एग्जाम को फाइट करना। इसके लिए आपको ग्रेजुएशन की आवश्यकता पड़ेगी। यहां से आप पटवारी, पुलिस, बैंक एग्जाम और भी कई आधार एग्जाम में परीक्षा दे सकते हैं।



Science (विज्ञान) लेने से क्या होता है?


साइंस सब्जेक्ट की एक और सबसे अच्छी वजह यह है कि आप अपने फील्ड से जुड़े डिग्री कोर्स और प्रोफेशनल कोर्स इसमें तो जा ही सकते हैं और साथ में कॉमर्स और आर्ट्स एवं संबंध फील्ड में भी अपना करियर बना सकते हैं जबकि आर्ट्स और कॉमर्स लेकर पढ़ने वाले छात्रों के साथ यह पाबंदी है कि वह मेडिकल और इंजीनियरिंग जैसी फील्ड में नहीं जा सकते हैं। साइंस साइड लेने के बाद आपके कैरियर का हर रास्ता खुला रहता है और आप अपनी मनपसंद नौकरी के मुताबिक अप्लाई कर सकते हैं।



Biology सब्जेक्ट लेने से कौन-कौन सी जॉब लगती हैं?


अगर दोस्तों आप मेडिकल फील्ड में नहीं जा पाए और आपके बायोलॉजी सब्जेक्ट लिया है दोस्तों आपको घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है इसके अलावा आप इसी फील्ड से संबंधित और नौकरियों में जा सकते हैं।



दोस्तों आप यहां पर सरकारी नौकरी के अलावा फार्मा रिसर्च फूड प्रोडक्ट एग्रीकल्चर सेक्टर आदि में जॉब पा सकते हैं। फार्मा के साथ फूड एंड बेवरेज इंडस्ट्री में भी आप माइक्रोबायोलॉजिस्ट की काफी डिमांड रहती है तो आप इसमें भी अपना करियर बना सकते हैं।



मेडिकल (medical) के क्षेत्र में होने वाली कुछ पॉपुलर कोर्स


जो सबसे पहले यहां पर आता है।



MBBS - Bachelor Of Medical and Bachelor of Surgery


BAMS - Bachelor of Ayurvedic Medicine and surgery


BUMS - Bachelor of Union medicine and surgery


चलिए हम आपको बताते हैं कि डॉक्टर बनने के लिए कौन सा कोर्स करें इसके लिए हम आपको कुछ महत्वपूर्ण कोर्स के बारे में बता रहे हैं।



MBBS


BDS


B.Sc.Nursing


B Pharma


Pharm D


BAMS


BHMS


BUMS


BPT (Physiotherapy)


B.V.SC & A.H



Biology Career Option After 12th 


जब आप 12th पास कर लेते हो बायोलॉजी सब्जेक्ट से तो आपके सामने बहुत सारी करियर ऑप्शन होते हैं लेकिन आपको किस फील्ड में जाना है यह आपको पहले से ही डिसाइड करना होता है तभी आप उसे फील्ड में सफलता हासिल कर पाते हैं जैसे अगर आप मेडिकल फील्ड में जाना चाहते हैं तो आप 10th के बाद से ही तैयारी करना शुरू कर देते हैं। और अगर सिंपल ग्रेजुएशन करके कंपटीशन एग्जाम देना चाहते हैं जैसे पुलिस ,रेलवे, पटवारी आदि तो उसकी भी तैयारी आपको पहले से करनी होती है अगर फील्ड में जाने के लिए अलग-अलग कोर्स रहते हैं ।



फार्मा कोर्सेज (Pharma courses)


बायोलॉजी की पढ़ाई करने वालों के लिए बी फार्मा जैसे कोर्स भी बेहतर करियर ऑप्शन बन गया है। देश में फार्मा इंडस्ट्री को तेजी से हुए विकास के बाद इन कोर्स की महत्ता और बढ़ गई है। इस कोर्स को करने के लिए नौकरी करीब-करीब पक्की समझी जा सकती है। हां इस फील्ड में आपको शुरुआत में पैकेज थोड़ा कम मिल सकता है लेकिन अगर आप मार्केटिंग की लाइन चुनते हैं तो शुरुआत में भी अच्छे रुपए कमा सकते हैं।



बायोलॉजी लेने के बाद 6 बड़े फायदे 


आपने 11th और 12th बायोलॉजी से पास कर लिया है तो आज हम आपको बायोलॉजी लेने के 6 फायदे बताएंगे पूर्व राम जी ने आप जानकर बायोलॉजी से पढ़ने के लिए तत्पर हो जाएंगे या अपने बच्चों को सही ढंग से समझा पाए कि बायोलॉजी से क्या पढ़ना चाहिए।



MBBS - MBBS का फुल फॉर्म Bachelor of medicine and bachelor of surgery होता है। एक बार लॉजी से पढ़ने वाले व्यक्ति का सपना होता है कि वह डॉक्टर बने। दोस्तों अगर आप एक अच्छे डॉक्टर बनना चाहते हैं तो आप एमबीबीएस कर सकते हैं। जिससे आप एक अच्छे डॉक्टर बन कर ढेर सारा पैसा और इज्जत भी कमा सकते हैं और साथ में आप लोगों की सेवा भी कर सकते हैं।


MBBS करने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होता है इसके लिए आप 12th पास करने के बाद NEET का एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है आप यह एग्जाम जितनी अच्छी रैंक से पास करते हैं आपको उतना ही अच्छा कॉलेज मिल जाता है। जिससे आपके एमबीबीएस की पढ़ाई भी अच्छी होती है और आप इतने अच्छे ही डॉक्टर बनते हैं। आपके डॉक्टर बनने के लिए आपके पास एमबीबीएस सबसे बेहतर ऑप्शन है।



BHMS - BHMS का फुल फॉर्म Bachelor of Hemeopathic  medicine and surgery होता है। BHMS एक ओर से जिसे आपको 5 साल में कंप्लीट करना होता है। इस कोर्स को करने के बाद आप डॉक्टर, साइंटिस्ट जैसे कई अलग अलग तरह की नौकरियां कर सकते हैं इसमें आपको अच्छी सैलरी भी मिलेगी।BHMS करने के लिए आपको NEET का एंट्रेंस एग्जाम निकालना पड़ता है। इसके बाद आप बीएचएमएस कोर्स कर सकते हैं।



BDS - BDS का फुल फॉर्म Bachelor of dental surgery होता है। BDS कोर्स 4 साल का होता है। जिसके बाद आपको 1 साल की इंटरशिप करनी होती है जिससे यह कोर्स 5 साल का हो जाता है। BDS कोर्स कंप्लीट करने के बाद में आप डेंटिस्ट की प्रैक्टिस करने के योग हो जाते हो। जिसके बाद आप एक डेंटिस्ट डॉक्टर बन जाते हो। अगर आप डेंटिस्ट डॉक्टर बनना चाहते हैं तो आप इस कोर्स को कर सकते हैं काफी लोग इस कोर्स को करना पसंद करते हैं। इस कोर्स को करने के लिए आपको NEET का एंट्रेंस एग्जाम निकालना पड़ता है जिसके बाद आप बीडीएस कोर्स करने के लायक बन जाते हैं और आप एक अच्छे डेंटिस्ट डॉक्टर बन जाते हैं।




B.Pharma - B.Pharma का फुल फॉर्म Bachelor pharmacy होता है। यह डिग्री आजकल काफी ज्यादा पॉपुलर होती जा रही है। इस कोर्स में आपको दवाओं के बारे में सिखाया पढ़ाया जाता है। यह कोर्स 4 साल का होता है जिसे कंप्लीट करने के बाद एक अच्छी जॉब कर सकते हो या आप खुद का मेडिकल स्टोर खोल सकते हो। यह कोर्स आप किसी प्राइवेट या सरकारी कॉलेज से कर सकते हैं। अगर आप और अच्छी जॉब पोस्ट पाना चाहते हैं तो आप इसके लिए M.Pharma कर सकते हो जिसके बाद आप मेडिकल लाइन में काफी आप की मांग बढ़ जाएगी।



B.Sc.Nursing - B.Sc.Nursing का फुल Bachelor of Science in microbiology होता है आप एक नस बनना चाहती हैं तो यह कोर्स आपके लिए ही है बीएससी नर्सिंग एक अंडरग्रैजुएट कोर्स है जिसे आप कंप्लीट करके एक नस बन सकती हैं पूर्ण बनाम और आप किसी भी हॉस्पिटल में एक अच्छी सैलरी के साथ नर्स की जॉब आसानी से कर सकती हैं।



B.Sc - B.sc का फुल फॉर्म Bachelor of Science होता है। आप ऊपर दिए गए कोई कोर्स करने के लिए सक्षम नहीं है तो आपके लिए सबसे बेहतर चॉइस B.sc ही होती है।B.sc 3 साल का अंडरग्रैजुएट कोर्स है। जिसे आप कंप्लीट करके ग्रेजुएट हो सकते हैं इसके बाद आप पीसीएस आईएएस जैसे कहीं ग्रेजुएशन लेवल की जॉब में अप्लाई कर सकते हैं और आप इस के योग्य भी हो जाते हैं और आप इन में से किसी एक जॉब के कंपटीशन को भी करके अपनी मनपसंद सरकारी जॉब कर सकते हैं।


हमें आशा है दोस्तों कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपके मन में उठने सभी प्रश्नों के जवाब मिल गए होंगे अगर आपको और कोई जानकारी प्राप्त करनी है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। और आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के बीच या अपने सोशल मीडिया में जरूर शेयर करें जिससे आपके दोस्त भी 10th के बाद बायोलॉजी विषय लेने में संकोच बिल्कुल ना करें। दोस्तों यहां पर हम आपको एक बात और बताना चाहते हैं कि जैसा कि हम सभी जानते हैं कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (COVID -19) का असर पिछले दो-तीन सालों से चल रहा है इसकी वजह से मेडिकल व स्वास्थ्य क्षेत्र में डॉक्टर, नर्स व पैरामेडिकल स्टाफ की मांग बहुत बढ़ गई है। इसलिए यदि आप भी मेडिकल क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो आपके लिए दसवीं वा 12वीं कक्षा में जीव विज्ञान अथवा बायोलॉजी विषय लेना अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो सकता है।




Biology या जीव विज्ञान विषय से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर



बायोलॉजी या जीव विज्ञान में कितने सब्जेक्ट होते हैं?


बायोलॉजी में आपको फिजिक्स, केमिस्ट्री, इंग्लिश और हिंदी जैसे सब्जेक्ट पढ़ने होते हैं।



10th के बाद बायोलॉजी लेने के क्या फायदे होते हैं?


हमने आपको इस प्रश्न का जवाब ऊपर लेख में दिया है जिसे आप पढ़ सकते हैं।



डॉक्टर बनने के लिए कौन सा कोर्स करना चाहिए?


डॉक्टर बनने के लिए आपको 


MBBS


BDS


B.Sc.Nursing


B Pharma


Pharm D


BAMS


BHMS


BUMS







यह भी पढ़ें 👇👇👇


👉गणतंत्र दिवस पर निबंध


👉छायावादी युग तथा इसकी प्रमुख विशेषताएं


👉आत्मकथा तथा जीवनी में अंतर


👉मुहावरे तथा लोकोक्ति में अंतर


👉नाटक तथा एकांकी में अंतर


👉खंडकाव्य तथा महाकाव्य में अंतर


👉राजभाषा तथा राष्ट्रभाषा में अंतर


👉निबंध तथा कहानी में अंतर


👉उपन्यास तथा कहानी में अंतर


👉नई कविता की विशेषताएं


👉निबंध क्या है ? निबंध कितने प्रकार के होते हैं ?


👉उपन्यास किसे कहते हैं ? उपन्यास के प्रकार


👉रिपोर्ताज किसे कहते हैं? रिपोतार्ज का अर्थ एवं परिभाषा


👉रेखाचित्र किसे कहते हैं ?एवं रेखाचित्र की प्रमुख विशेषताएं


👉आलोचना किसे कहते हैं? प्रमुख आलोचना लेखक


👉डायरी किसे कहते हैं?


👉संधि और समास में अंतर


👉भारतेंदु युग की प्रमुख विशेषताएं



👉विज्ञान पर निबंध


👉विधानसभा अध्यक्ष के कर्तव्य एवं अधिकार


👉कहानी कथन विधि क्या है ?


👉रस किसे कहते हैं ? इसकी परिभाषा


👉महात्मा गांधी पर अंग्रेजी में 10 लाइनें


👉B.Ed करने के फायदे।


👉BTC करने के फायदे।


👉10 lines on Mahatma Gandhi in English









👉तुलसीदास जी का जीवन परिचय





👉My vision for India in 2047 English Essay

👉मकर संक्रांति पर 10 लाइन हिंदी में

👉1 जनवरी को प्रत्येक वर्ष नया साल क्यों मनाया जाता है?

👉रामनरेश त्रिपाठी का जीवन परिचय

👉10 लाइनें गणतंत्र दिवस पर हिंदी में

👉माखनलाल चतुर्वेदी का जीवन परिचय

👉सुभद्रा कुमारी चौहान का जीवन परिचय

👉मैथिलीशरण गुप्त का जीवन परिचय

👉गद्य किसे कहते हैं ?

👉पर्यावरण प्रदूषण पर निबंध

👉Biology लेने के फायदे

 👉होली पर 10 लाइनें हिंदी में


Post a Comment

Previous Post Next Post

Top Post Ad

Below Post Ad