Essay on corona virus || कोरोनावायरस पर निबंध
Corona virus essay || कोरोना वायरस पर निबंध
कोरोना वायरस पर हिंदी में निबंध
[ Covid-19 per nibandh]
essay on coronavirus in hindi,coronavirus, essay writing in hindi,कोरोना वायरस पर निबंध, coronavirus par nibandh,coronavirus per nibandh,covid 19 essay in hindi,essay on covid 19 in hindi,coronavirus par nibandh in hindi,corona nibandh,covid 19 par nibandh in hindi,coronavirus essay in hindi, essay writing,coronavirus per nibandh hindi mein,essay on coronavirus,essay on covid 19,essay on corona,hindi essay, covid 19,hindi,hindi nibandh,कोरोनावायरस पर निबंध हिंदी में
कोरोना वायरस पर हिंदी में निबंध // Covid-19 par nibandh in Hindi
Corona virus per nibandh in Hindi pdf
Corona virus per nibandh 300 words in Hindi
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट bandana classes.com पर। दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं बीसवीं सदी की सबसे बड़ी महामारी कोरोना वायरस पर निबंध। दोस्तों कोरोना वायरस एक ऐसी महामारी है जिससे पूर्णतया बचाव तो संभव नामुमकिन है। कोरोनावायरस एक ऐसी महामारी जिसकी वजह से संपूर्ण विश्व का मानव मानो खतरे में पड़ गया था। कोरोनावायरस जिसकी वजह से दुनिया ने पहली बार लॉकडाउन (Lockdown) का दंश झेला। दोस्तों जहां तक मुझे ज्ञात है कि लॉकडाउन एक ऐसा शब्द जिसे हमने ना तो आज तक पढ़ा था और शायद दी किसी ने सुना हो। किंतु कोरोनावायरस इस महामारी के कारण विश्व के प्रत्येक देश में लॉकडाउन लगाना पड़ा। ऐसा कहा जाता है कि कोरोनावायरस नामक महामारी से निपटने का एक ही उपाय है वह है लॉकडाउन।
दोस्तों कोरोना वायरस को COVID - 19 भी कहा जाता है इसके पीछे का कारण है कि Corona virus disease सन 2019 में आई थी। इसीलिए इसे COVID - 19 कहते हैं। दोस्तों कोरोनावायरस में संक्रमण बहुत ही तेजी से फैलता है। और इस संक्रमण को हम लॉकडाउन के माध्यम से रोक सकते हैं। यहां पर यह बात गौर करने लायक है कि इस महामारी से पूर्णतया बचाव संभव नहीं है। दोस्तों आज की अपनी इस पोस्ट में हम आपको कोरोना वायरस पर निबंध कैसे लिखें। इस बारे में बताएंगे जिससे कि आपको अपनी आगामी परीक्षाओं में इस निबंध पर बहुत ही अच्छे अंक मिल सके। वर्तमान में यह एक सर्वाधिक पूछा जाने वाला निबंध है। इसी को ध्यान में रखते हुए आज की पोस्ट में हमने कोरोना वायरस पर निबंध लिखना बताया है। दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया और अपने दोस्तों पर अधिक से अधिक शेयर करिएगा।
प्रस्तावना - विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है। कोरोना वायरस बहुत सूक्ष्म लेकिन प्रभावी वायरस है। कोरोना वायरस मानव के बाल की तुलना में 900 गुना छोटा है लेकिन कोरोना संक्रमण दुनिया भर में तेजी से फैल रहा है।
कोरोना वायरस क्या है?
कोरोनावायरस के लक्षण।
कैसे फैलता है यह वायरस और बचाव के उपाय-
कोरोना वायरस बीमारी क्या है -
कोरोना के बचाव के लिए-
मास्क पहनने का तरीका -
कोरोना का खतरा कैसे करें कम, पढ़ें उपाय
कोरोना का संक्रमण फैलने से कैसे रोके।
कोविड-19 से बचाव के लिए 'मेड इन इंडिया' वैक्सीन
कोरोना वायरस केस ताजा अपडेट
कोरोना वायरस क्या है ? ( What is corona virus)
कोरोना वायरस (सीओवी) का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसे समस्या हो सकती है। इस वायरस को पहले कभी नहीं देखा गया है। इस वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान में शुरू हुआ था। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक बुखार, खांसी ,सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण है अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई टीका नहीं बना है।
इसके संक्रमण के फलस्वरूप बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं। यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। इसलिए इसे लेकर बहुत सावधानी बरती जा रही है। यह वायरस दिसंबर में सबसे पहले चीन में पकड़ में आया था। इसके दूसरे देशों में पहुंच जाने की आशंका जताई जा रही है।
करोना से मिलते - जुलते वायरस खांसी और छी़क से गिरने वाली बूंदों के जरिए फैलते हैं। कोरोना वायरस अब चीन में इतनी तीव्र गति से नहीं फैल रहा है। जितना दुनिया के अन्य देशों में फैल रहा है। कोविड 19 नाम का यह वायरस अब तक 70 से ज्यादा देशों में फैल चुका है। कोराना के संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए सावधानी बरतने की जरूरत है ताकि इसे फैलने से रोका जा सके।
कैसे फैलता है कोरोना वायरस और बचाव के उपाय-
जो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है उसके संपर्क में आने से सबसे पहले यह फैलता है। साथ ही किसी व्यक्ति द्वारा खांसने के बाद जो बारिक पार्टिकल आपके शरीर में प्रवेश करते हैं इससे संक्रमित होने का खतरा है। इसलिए सरकार द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि बातचीत के दौरान कम से कम 3 फीट की दूरी बनाकर रखें। इसी के साथ मास्क भी लगा कर रखें जब किसी दूसरे व्यक्ति के पार्टीकल आप के संपर्क में आते हैं तब संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है बार-बार हाथ धोएं।
कोरोनावायरस के लक्षण (Symptoms of coronavirus)
इस बीमारी के लक्षणों की बात करें तो सामान्य सर्दी जुखाम या निमोनिया जैसा होता है इस वायरस का संक्रमण होने के बाद बुखार जुखाम सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्याएं होती हैं यह वायरस एक से दूसरे व्यक्ति में बहुत आसानी से फैलता है इसलिए इसे लेकर बहुत सावधानी बरती जा रही है यह वायरस दिसंबर में सबसे पहले चीन में सामने आया था और तब से यह बड़ी तेजी से दूसरे देशों में भी पहुंच रहा है।
कोरोना वायरस बीमारी क्या है ?
(What is coronavirus disease ?)
कोरोनावायरस से एक ऐसा संक्रमण है जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में तेजी से ट्रांसफर होता है वर्तमान में इस वायरस के लक्षण ,सर्दी ,जुखाम बुखार, सुगंध नहीं आना, स्वाद नहीं आना, सांस लेने में तकलीफ और गले दुखना है पूरी दुनिया में इस वायरस पर शोध जारी है।
कोरोना से बचाव के उपाय
1.करोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग रखना जरूरी है।
2.हाथों को बार-बार धोना है और सफाई का पूरा ध्यान रखना है।
3.मास्क का इस्तेमाल करें।
4.हाथ मिलाने की जगह नमस्ते करने की आदत बनाएं।
5.घर में लाई गई किसी भी चीज को पहले सेनीटाइज करें फिर उसका इस्तेमाल करें।
6.मोबाइल व लैपटॉप को भी समय-समय पर साफ करते रहें।
7.चेहरे और आंखों पर हाथों से टच नहीं करना है यदि आपकी चेहरे को बार-बार टच करने की आदत है तो इसे तुरंत बदल डाले।
8.सीखते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढके।
9.इस्तेमाल किए गए टिशु को तुरंत बंद डिब्बे में फेंके।
10.अपने इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाएं जिसके लिए आप अपनी डाइट में पौष्टिक चीजों को शामिल करें।
11.दिन भर में कम से कम एक बार हल्दी वाले दूध का सेवन जरूर करें।
12.गुनगुना पानी पीने की आदत डालें।
13.अपने तापमान और लक्षणों की जांच नियमित रूप से करें।
मास्क पहनने का तरीका
1.मास्क पर सामने से हाथ नहीं लगाना चाहिए।
2.अगर हाथ लग जाए तो तुरंत हाथ धो लेना चाहिए।
3.मास्क को ऐसे पहनना चाहिए कि आपकी नाक में और दाढ़ी का हिस्सा उस से धक्का रहे।
4.मास्क को उतारते वक्त भी मास्क की प्लास्टिक या सीता पकड़कर निकालना चाहिए, मास्क नहीं छूना चाहिए।
5.हर रोज मास्क बदल दिया जाना चाहिए।
कोरोना का खतरा कैसे करें कम ? पढ़ें उपाय
1.करुणा से मिलते जुलते वायरस खांसी और छी़क से गिरने वाली बूंदों के जरिए फैलते हैं।
2.अपने हाथ अच्छी तरह धोएं।
3.खांसते या छींकते वक्त अपना मुंह ढक ले।
4.हाथ साफ नहीं हो तो आंखों ,नाक और मुंह को छूने से बचें।
5.कोरोना का संक्रमण फैलने से कैसे रोके।
6.सार्वजनिक वाहन जैसे बस ,ट्रेन, ऑटो, या टैक्सी से यात्रा ना करें।
7.घर में मेहमान ना बुलाएं।
8.घर का सामान किसी और से ना मंगाए।
9.ऑफिस, स्कूल या सार्वजनिक जगहों पर ना जाएं।
10.अगर आप और भी लोगों के साथ जा रहे हैं तो ज्यादा सतर्कता बरतें।
11.अलग कमरे में रहे और साजा रसोई वह बाथरूम को लगातार साफ करें।
12. चौदह (14) दिनों तक ऐसा करते रहें ताकि संक्रमण का खतरा कम हो सके।
अगर आप संक्रमित इलाके से आए हैं या किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में रहे हैं तो आपको अकेले रहने की सलाह दी जाती है अतः घर पर रहे।
कोविड-19 से बचाव के लिए 'मेड इन इंडिया' वैक्सीन कोरोना वायरस को महामारी घोषित करने के बाद से पूरी दुनिया में वैज्ञानिकों द्वारा वैक्सीन पर शोध जारी है। वर्तमान में भारत रूस समेत अन्य देशों ने वैक्सीन जारी की है। भारत द्वारा 2 वैक्सीन का निर्माण किया गया है कोविशील्ड वैक्सीन, इस वैक्सीन का उत्पादन भारत में सीरम में इंस्टीट्यूट्स द्वारा किया जा रहा है।कोवैक्सीन, इस वैक्सीन का उत्पादन भारत बायोटेक द्वारा किया जा रहा है।
भारत ने 65 देशों में पहुंचाई कोरोना वैक्सीन
भारत ने वैक्सीन के उत्पादन के बाद इसे अभी 65 देशों में उपलब्ध कराया है। भारत सरकार द्वारा यह वैक्सीन कुछ देशों को ग्रांड बेसिस पर दी जा रही है। किसी देश में भारतीय वैक्सीन की कीमत चुकाने पर उपलब्ध कराई जा रही है। भारत ने श्रीलंका, भूटान, बांग्लादेश, नेपाल मयांमार, मालदीव सहित अन्य कुछ देशों में 56 लाख कोरोना वायरस चीन के दो उपलब्ध कराए हैं।
कोरोना वायरस केस ताजा अपडेट
17 मार्च 2021 की ताजा अपडेट के अनुसार पूरी दुनिया में कुल करोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा 1,21,370,336 पहुंच गया है इस वायरस से मौत का आंकड़ा 26,84,236 तक पहुंच गया है। पूरी दुनिया में एक्टिव केस का आंकड़ा 20, 735,000 है। भारत में कोरोना वायरस का कुल आंकड़ा 1,14,38,734 तक पहुंच गया है। अब तक 1,59,079 लोगों की मौत हो चुकी है देशों में एक्टिव केस की संख्या 2,34,371 है।
उपसंहार : लगभग 18 साल पहले सॉस वायरस से भी ऐसा ही खतरा बना था 2002 -03 मैं सोर्स की वजह से पूरी दुनिया में 700 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी पूरी दुनिया में हजारों लोग इससे संक्रमित हुए थे इसका असर आर्थिक गतिविधियों पर भी पड़ा था कोरोनावायरस के बारे में अभी तक इस तरह के कोई प्रमाण नहीं मिले हैं कि कोरोनावायरस पार्सल चिट्ठियों या खाने के जरिए फैलता है कोरोनावायरस जैसे वायरस शरीर के बाहर बहुत ज्यादा समय तक जिंदा नहीं रह सकते।
कोरोनावायरस को लेकर लोगों में एक अलग ही बेचैनी देखने को मिली है मेडिकल स्टोर्स में मास्क और सैनिटाइजर की कमी हो गई है क्योंकि लोग तेजी से इन्हें खरीदने के लिए दौड़ रहे हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ,पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड और नेशनल हेल्थ सर्विस (एनएचएस) से प्राप्त सूचना के आधार पर हम आपको कोरोनावायरस से बचाव के तरीके बता रहे हैं एयरपोर्ट पर यात्रियों की स्क्रीनिंग हो या फिर लैब में लोगों की जांच, सरकार ने कोरोनावायरस से निपटने के लिए कई तरह की तैयारी की है इसके अलावा किसी भी तरह की अफवाह से बचने खुद की सुरक्षा के लिए कुछ निर्देश जारी किए हैं जिससे कि करो ना वायरस से निपटा जा सकता है।
दोस्तों कोरोना वायरस से बचाव का एक ही उपाय है कि अधिक से अधिक लोग अपना टीकाकरण करवाएं। वर्तमान समय में विश्व के अधिकतर देशों में कोरोनावायरस से बचाव हेतु वैक्सीन या टीके उपलब्ध हो गए हैं। अतः अब यह जिम्मेदारी आम जनता की बनती है कि उन्हें अपना अधिक से अधिक टीकाकरण कराना चाहिए जिससे corona virus नामक इस महामारी से बचाव हो सके। यहां पर एक बात और ध्यान देने योग्य यह है कि वैक्सीन लगवाने के बाद भी सभी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और लगातार हाथ धोते रहना एवं बाहर निकलते समय मास्क अवश्य लगाना चाहिए जिससे कि कोरोना वायरस नामक इस महामारी से हम अपना बचाव कर सकें। और अन्य लोगों में भी संक्रमण ना फेलने पाए। यह जिम्मेदारी देश के प्रत्येक नागरिक की है। क्योंकि यह एक ऐसी महामारी है जो कि छूने से फैलती है, एक दूसरे के संपर्क में आने से फैलती है। याद रखिए कोरोना वायरस एक ऐसी महामारी है जिससे बचाव के लिए जिम्मेदारी केवल सरकार की ही नहीं अपितु देश के सभी नागरिकों की है। देश की जनता जितना अधिक से अधिक सरकार द्वारा निर्धारित COVID - 19 guidelines (नियमों) का पालन करेगी उतना ही हम लोग इस महामारी से बचे रहेंगे।
👉स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) पर निबंध
👉छायावादी युग तथा इसकी प्रमुख विशेषताएं
👉मुहावरे तथा लोकोक्ति में अंतर
👉खंडकाव्य तथा महाकाव्य में अंतर
👉राजभाषा तथा राष्ट्रभाषा में अंतर
👉निबंध क्या है ? निबंध कितने प्रकार के होते हैं ?
👉उपन्यास किसे कहते हैं ? उपन्यास के प्रकार
👉रिपोर्ताज किसे कहते हैं? रिपोतार्ज का अर्थ एवं परिभाषा
👉रेखाचित्र किसे कहते हैं ?एवं रेखाचित्र की प्रमुख विशेषताएं
👉आलोचना किसे कहते हैं? प्रमुख आलोचना लेखक
👉भारतेंदु युग की प्रमुख विशेषताएं
👉विधानसभा अध्यक्ष के कर्तव्य एवं अधिकार
👉रस किसे कहते हैं ? इसकी परिभाषा
👉महात्मा गांधी पर अंग्रेजी में 10 लाइनें
👉10 lines on Mahatma Gandhi in English
👉My vision for India in 2047 English Essay
👉मकर संक्रांति पर 10 लाइन हिंदी में
👉1 जनवरी को प्रत्येक वर्ष नया साल क्यों मनाया जाता है?
👉रामनरेश त्रिपाठी का जीवन परिचय
👉10 लाइनें गणतंत्र दिवस पर हिंदी में
👉माखनलाल चतुर्वेदी का जीवन परिचय
👉सुभद्रा कुमारी चौहान का जीवन परिचय
👉मैथिलीशरण गुप्त का जीवन परिचय
👉कोरोना वायरस पर निबंध हिंदी में
Post a Comment