10 lines on new year in Sanskrit || नव वर्ष पर 10 लाइनें संस्कृत में
10 lines on new year in Sanskrit || नव वर्ष पर 10 वाक्य संस्कृत में
10 lines on new year in sanskrit
नव वर्ष पर 10 वाक्य संस्कृत में
(१) प्रायः ५००० वर्षपूर्वं पाश्चात्यदेशेषु नववर्षोत्सवः मार्चमासस्य २१ दिनाङ्के बेबिलोनदेशे आचरितः आसीत् ।
(२) रोमस्य शासकः जूलियस् सीजरः जनवरी १ दिनाङ्के नूतनवर्षस्य उत्सवं कर्तुं आरब्धवान् ।
(३) हिन्दुधर्मानुसारं चैत्रमासस्य प्रथमतिथौ नववर्षम् आचर्यते ।
(४) भारते भिन्न-भिन्न-मासेषु भिन्न-भिन्न-स्थानेषु नववर्षम् आचर्यते ।
(५) भारतस्य मुख्यप्रान्ते पञ्जाबे नववर्षं बैसाखी-उत्सवरूपेण १३ एप्रिल-दिनाङ्के आचर्यते ।
(६) पारसीधर्मस्य जनाः १९ अगस्त दिनाङ्के नववर्षोत्सवम् आचरन्ति।
(७) जैनधर्मस्य जनाः दिवालीया: परदिने नववर्षम् आचरन्ति।
(८) मुस्लिमधर्मे जनाः नववर्षं मुहर्रमपर्वरूपेण आचरन्ति ।
(९) हिन्दूशास्त्रानुसारम् अद्यात् एव ब्रह्मजी विश्वसृष्टिकार्यं प्रारब्धवान् ।
(१०) ग्रेगोरी-कालगणनानुसारं विश्वस्य प्रायः सर्वेषु भागेषु जनवरी-मासस्य प्रथमदिनाङ्के नववर्षम् अतीव उत्साहेन आचर्यते ।
इसे भी पढ़ें 👇👇👇
नव वर्ष पर 10 वाक्य हिंदी में
(1) पश्चिमी देशों में आज से लगभग 5000 वर्ष पहले बेबीलोन में 21 मार्च को नव वर्ष का पर्व मनाया जाता था।
(2) 1 जनवरी को नववर्ष मनाने की शुरुआत रोम के शासक जूलियस सीज़र ने की।
(3) हिंदू धर्म के अनुसार नव वर्ष चैत्र माह के प्रथम तिथि को मनाया जाता है।
(4) भारत में नव वर्ष अलग-अलग स्थानों पर भिन्न-भिन्न माह में मनाया जाता है।
(5) भारत के मुख्य प्रांत पंजाब में नव वर्ष 13 अप्रैल को बैसाखी त्योहार के रूप में मनाते हैं।
(6) पारसी धर्म के लोग 19 अगस्त को नव वर्ष का त्यौहार मनाते हैं।
(7) जैन धर्म के लोग दीपावली के अगले दिन नव वर्ष मनाते हैं।
(8) मुस्लिम धर्म में लोग नव वर्ष को मुहर्रम पर्व के रूप में मनाते हैं।
(9) हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार आज ही के दिन से ब्रह्मा जी ने सृष्टि के निर्माण का कार्य प्रारंभ किया था।
(10) ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार विश्व के लगभग सभी हिस्सों में 1 जनवरी को नव वर्ष पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है।
दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक शेयर करिए। अगर दोस्तों अभी तक आपने हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो नीचे आपको लिंक दी गई है ज्वाइन और सब्सक्राइब करने की तो वहां से आप हमारे telegram group (Bandana classes.com) को ज्वाइन और YouTube channel (Bandana study classes) को सब्सक्राइब कर लीजिए जहां पर आप को महत्वपूर्ण वीडियो हमारे यूट्यूब चैनल पर मिल जाएंगे।
👉Click here to join telegram channel👈
👉Click here to join YouTube channel 👈
👉छायावादी युग तथा इसकी प्रमुख विशेषताएं
👉मुहावरे तथा लोकोक्ति में अंतर
👉खंडकाव्य तथा महाकाव्य में अंतर
👉राजभाषा तथा राष्ट्रभाषा में अंतर
👉निबंध क्या है ? निबंध कितने प्रकार के होते हैं ?
👉उपन्यास किसे कहते हैं ? उपन्यास के प्रकार
👉रिपोर्ताज किसे कहते हैं? रिपोतार्ज का अर्थ एवं परिभाषा
👉रेखाचित्र किसे कहते हैं ?एवं रेखाचित्र की प्रमुख विशेषताएं
👉आलोचना किसे कहते हैं? प्रमुख आलोचना लेखक
👉भारतेंदु युग की प्रमुख विशेषताएं
👉विधानसभा अध्यक्ष के कर्तव्य एवं अधिकार
👉रस किसे कहते हैं ? इसकी परिभाषा
👉महात्मा गांधी पर अंग्रेजी में 10 लाइनें
Post a Comment