प्रतिभा पर्व वर्कशीट कक्षा 6 सामाजिक विज्ञान सॉल्यूशन 2022 // Pratibha parv Class 6th social science Worksheet full Solution (download PDF)
Class -6th social science Pratibha parv mulyankan paper 2022 (solution pdf)
Mulyankan paper 2022: कक्षा एक से सातवीं तक के बच्चों के स्कूल नहीं लिए जा रहे हैं कक्षा एक से आठवीं तक प्रतिभा पर्व मूल्यांकन पेपर बच्चे घर से ही पेपर को हल कर ल जायेंगे। छात्र स्कूल में जाकर पेपर, उत्तर पुस्तिका को लाकर अपने घर वालों की मदद से पेपर को हल कर सकते हैं।
प्रतिभा पर्व मूल्यांकन वर्कशीट 2022:
कक्षवीं छठवीं के सभी छात्रों के लिए प्रतिभा पर्व मूल्यांकन 2022 वर्कशीट का सलूशन है यहां पर आपको प्रोवाइड कराया जाएगा।
प्रतिभा पर मूल्यांकन वर्क सीट 2021-22
विषय सामाजिक विज्ञान
कक्षा 6
खंड- अ
बहुविकल्पीय प्रश्न (1-8)
निर्देश प्रश्नों को पढ़कर नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर लिखिए। प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित है।
प्रश्न 1. चित्र देखकर बताइए कि सोनपुर गांव में रहने वाले लोग सबसे अधिक कौन सा कार्य करते हैं -
उत्तर खेती करना
प्रश्न 2. आपने अपनी गुल्लक में कुछ पैसे जमा किए हैं आपके पिताजी उन्हें खाता खुलवा कर जमा करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कहां जाना होगा -
A)ग्राम पंचायत
B)पुलिस चौकी
C) बैंक
D)साहूकार के पास
उत्तर बैंक
प्रश्न 3. सार्वजनिक संपत्ति हमारी अपनी संपत्ति होती है अतः इनकी सुरक्षा करना किसकी जिम्मेदारी है -
A)सरकार
B)ग्राम पंचायत
C)प्रत्येक नागरिक
D)चौकीदार
उत्तर प्रत्येक नागरिक
प्रश्न 4 मानचित्र में ऊपर की ओर चीर के द्वारा किस दिशा को दर्शाया जाता है -
A)उत्तर
B)दक्षिण
C)पूर्व
D)पश्चिम
प्रश्न 5 आप किसी शहर का मानचित्र बना रहे हैं तो उसमें रेल लाइन को दिखाने के लिए किस संकेत का उपयोग करेंगे -
प्रश्न 6 समग्र आईडी बनाना हो तो आपको कहां जाना होगा
A)ग्राम पंचायत
B)पुलिस थाना
C)अस्पताल
D)पोस्ट ऑफिस
उत्तर ग्राम पंचायत
प्रश्न 7 इनमें से प्रदूषण रहित वनों का समूह है -
A)जहाज कार बैलगाड़ी
B)बस कार् साइकिल
C)साइकिल बैलगाड़ी विद्युत चालित वाहन
D)बस ट्रक तांगा
उत्तर साइकिल बैलगाड़ी विद्युत चालित वाहन
प्रश्न 8 यदि हमारे जंगल नष्ट हो जाए तो पर्यावरण पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा -
A)पर्यावरण पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा
B)पर्यावरण का संतुलन बिगड़ जाएगा
C)पर्यावरण में सुधार होगा
D)वायुमंडल में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ जाएगी
उत्तर पर्यावरण का संतुलन बिगड़ जाएगा
लघु उत्तरीय प्रश्न
निर्देश नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए। एक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित हैं।
प्रश्नों 9. सड़कों व पटरियों पर चलने वाले वाहन कौन-कौन से ईंधन से चलते हैं?
प्रश्न 10 जंगलों की सुरक्षा के लिए कोई दो उपाय बताइए?
उत्तर
1.वनों की कटाई पर रोक ।
2.वृक्षारोपण करना
प्रश्न 11 . आपके क्षेत्र में ग्राम पंचायत द्वारा क्या-क्या कार्य किए जाते हैं?
उत्तर
ग्राम पंचायत द्वारा निम्नलिखित कार्य किए जाते हैं -
रोड बनवाना,पानी की व्यवस्था, रोजगार प्रदान करना और साफ-सफाई इत्यादि ।
प्रश्न 12 मानचित्र पर किन्हीं दो स्थानों की वास्तविक दूरी को दिखाना संभव नहीं होता है। इसे दर्शाने के लिए क्या तरीका अपनाया जाता है?
उत्तर
मानचित्र पर दर्शाए गए दो स्थानों और उनकी संगत धरातलीय जगहों के बीच की दूरियों के अनुपात से ।
प्रश्न13. हमें बनो से कौन-कौन सी वस्तुएं प्राप्त होती हैं? उनके नाम लिखिए
उत्तर
वनों से हमें प्राणवायु ऑक्सीजन लकड़ी,फल,औषधियां आदि प्राप्त होती हैं। वनों के कारण वर्षा होती है।
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
निर्देश नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लगभग 50-60 शब्दों में लिखिए प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित हैं ।
प्रश्न 14 आजकल बैंकों द्वारा उपलब्ध कराई जा रही कोई चार सुविधाओं के बारे में लिखिए।
उत्तर
1.बैंक में धनराशि जमा की जा सकती है।
2.ऋण देने का कार्य बैंक करता है।
3.बैंक जमा राशि पर ब्याज देता है।
4.बैंक पैसों को सुरक्षित रखता है।
प्रश्न 15 मानचित्र के प्रमुख घटक कौन-कौन से हैं उनका वर्णन कीजिए?
उत्तर
मानचित्र के प्रमुख घटक : दूरी, दिशा व प्रतीक हैं ।
दूरी: दो स्थानों की बीच की दूरी सही हो।
दिशा : एक बार उत्तर दिशा का पता चल जाए तो सभी दिशा पता कर सकते हैं।
प्रतीक : विभिन्न जगहों का प्रतीक चिन्ह से दर्शाया जाता है।
प्रश्न 16 प्रियंका द्वारा परीक्षा में प्राप्त अंकों के दंड आलेख का चित्र देखकर प्रश्नों के उत्तर तालिका में लिखिए |
1.प्रियंका ने कुल कितने विषयों की परीक्षा दी?
उत्तर 5
2.प्रियंका को सबसे ज्यादा अंक किस विषय में मिले?
उत्तर हिंदी में
3.किस विषय में प्रियंका को कम अंक मिले?
उत्तर संस्कृत में
4.प्रियंका को समान अंक कौन-कौन से विषय में मिले?
उत्तर गणित और अंग्रेजी में।
👉छायावादी युग तथा इसकी प्रमुख विशेषताएं
👉मुहावरे तथा लोकोक्ति में अंतर
👉खंडकाव्य तथा महाकाव्य में अंतर
👉राजभाषा तथा राष्ट्रभाषा में अंतर
👉निबंध क्या है ? निबंध कितने प्रकार के होते हैं ?
👉उपन्यास किसे कहते हैं ? उपन्यास के प्रकार
👉रिपोर्ताज किसे कहते हैं? रिपोतार्ज का अर्थ एवं परिभाषा
👉रेखाचित्र किसे कहते हैं ?एवं रेखाचित्र की प्रमुख विशेषताएं
👉आलोचना किसे कहते हैं? प्रमुख आलोचना लेखक
👉भारतेंदु युग की प्रमुख विशेषताएं
👉विधानसभा अध्यक्ष के कर्तव्य एवं अधिकार
👉रस किसे कहते हैं ? इसकी परिभाषा
👉महात्मा गांधी पर अंग्रेजी में 10 लाइनें
👉10 lines on Mahatma Gandhi in English
👉My vision for India in 2047 English Essay
👉मकर संक्रांति पर 10 लाइन हिंदी में
👉1 जनवरी को प्रत्येक वर्ष नया साल क्यों मनाया जाता है?
👉रामनरेश त्रिपाठी का जीवन परिचय
👉10 लाइनें गणतंत्र दिवस पर हिंदी में
👉माखनलाल चतुर्वेदी का जीवन परिचय
👉सुभद्रा कुमारी चौहान का जीवन परिचय
👉मैथिलीशरण गुप्त का जीवन परिचय
👉कोरोना वायरस पर निबंध हिंदी में
👉दिवाली पर 10 लाइन निबंध हिंदी में
👉मीटर बदलवाने हेतु बिजली विभाग को प्रार्थना पत्र
👉श्याम नारायण पांडे का जीवन परिचय
👉हिंदी साहित्य का इतिहास एवं उसका काल विभाजन
👉शिक्षक दिवस पर 10 लाइन का निबंध
👉पानी की समस्या हेतु विधायक को पत्र
Post a Comment