ad13

अच्छी संगति पर निबंध हिंदी में / Achi sangati par nibandh

अच्छी संगति पर निबंध हिंदी में / Achi sangati par nibandh

सत्संगति पर निबंध, Essay on Satsangati in Hindi, Satsangati par Nibandh, सत्संगति, Satsangati, Essay on Satsangati

सत्संगति पर निबंध, Essay on Satsangati in Hindi, Satsangati par Nibandh, सत्संगति, Satsangati, Essay on Satsangati,essay in hindi about Satsangati, Satsangati essay in hindi, Satsangati par nibandh in hindi,सत्संगति पर निबंध, सत्संगति, सत्संगति निबंध, सत्संगति निबंध हिंदी में, सत्संगति पर लेख

अच्छी संगति पर निबंध हिंदी में || Essay on good company in Hindi


Achi sangati par nibandh in Hindi


नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट Bandana classes.com पर। दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको सुसंगति के लाभ या सत्संगति का महत्व निबंध के बारे में जानकारी देंगे। सुसंगति के लाभ यह एक ऐसा निबंध है जिस पर अधिकतर विभिन्न परीक्षाओं में निबंध लिखने को आ जाता है। सुसंगति : एक वरदान निबंध पर प्रायः छोटी और बड़ी कक्षाओं में निबंध लिखने को आ ही जाता है। दोस्तों सुसंगति के लाभ निबंध टापिक पर अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए यह बहुत आवश्यक है कि निबंध लिखते समय आपकी भाषा शैली बहुत उच्च कोटि की हो एवं निबंध में व्याकरण संबंधी वा वर्तनी संबंधी अशुद्धियां ना हो। दोस्तों यदि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आए तो इसे सोशल मीडिया और अपने दोस्तों में अधिक से अधिक शेयर करिएगा। दोस्तों इसके साथ ही हमारे युटुब चैनल (YouTube channel) bandana Education center और‌ bandana study classes को भी subscribe कर लीजिए जहां आपको आपकी पढ़ाई से संबंधित महत्वपूर्ण वीडियो मिल जाएंगे।



अच्छी संगति पर निबंध




सठ सुधरहिं सत्संगति पाई


सुसंगति : एक वरदान

 

अथवा  सुसंगति के लाभ


अथवा सत्संगति का महत्व


संकेत बिंदु:- भूमिका, सज्जन के लक्षण, सज्जनों की संगति के लाभ, सत्संगति का अर्थ, सत्संगति के लाभ, उपसंहार।



भूमिका



यह संसार गुण व दोष दोनों से भरा पड़ा है। विवेकी व्यक्ति सदैव गुणग्राही होता है और दोषों को त्याग देता है, लेकिन मूर्ख व्यक्ति गुणों को छोड़ दोष ग्रहण करता है। इस प्रकार सारे मनुष्य गुण व दोषों से भरे पड़े हैं। मनुष्य पर गुण व दोषों का प्रभाव संगति से पड़ता है। सज्जनों की संगति में गुण व दुर्जनों की संगति में दोष ही दोष मिलते हैं। संगति का चर-अचर सभी जीवों पर परस्पर प्रभाव पड़ता है। हवा भी गर्मी व ठंड की संगति पाकर वैसी ही बन जाती है अर्थात हम जिसकी संगति में रहते हैं, उसका हम पर वैसा ही प्रभाव पड़ता है। मानव समाज में सज्जन लोगों की संगति को सत्संगति कहते हैं और दुर्जन लोगों की संगति को कुसंगति।


यह भी पढ़ें 👇👇👇

मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है। वह समाज में ही जन्मता और समाज में ही रहता, पनपता और अंत तक उसी में रहता है। अपने परिवार, संबंधियों और पास पड़ोस वाले तथा अपने कार्य क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के स्वभाव वाले व्यक्तियों के संपर्क में आता है। निरंतर संपर्क के कारण एक दूसरे का प्रभाव एक दूसरे के विचारों और व्यवहार पर पढ़ते रहना स्वाभाविक है। बुरे आदमियों के संपर्क में हम पर बुरे संस्कार पढ़ते हैं और अच्छे आदमियों के संपर्क में आकर हममें गुणों का समावेश हो जाता है।



सज्जन के लक्षण



सभी विद्वान व धर्म ग्रंथ सज्जनों की संगति करने को कहते हैं पुलिस स्टाफ इसलिए हमें जानना चाहिए कि सज्जनों की क्या पहचान है अर्थात संसार में सज्जन व दुर्जन में क्या अंतर है? सज्जन लोग ज्ञान के भंडार होते हैं। वे सदैव दूसरे के हित में लगे रहते हैं। अपने जीवन को उन्नत बनाने के लिए सदैव परिश्रमपूर्वक सदकार्यों में जुटे रहते हैं।


👉विज्ञान पर निबंध

     वे स्वयं सत्य बोलते हैं और अपने निकट आने वाले में भी सत्य का संचार करते हैं। सज्जन लोगों का हृदय अत्यंत कोमल होता है। वे दया की मूर्ति होते हैं। वे दूसरों के दुख में दुखी व दूसरों के सुख में सुखी होते हैं। दूसरों की सहायता करने में उनका जीवन संलग्न रहता है। इसके विपरीत दुर्जन लोगों को दूसरों का अहित करने में आनंद आता है। वे दूसरों के दुख को देखकर खुश होते हैं। ईर्ष्या, द्वेष, जलन, क्रोध, छल और कपट उनके प्रमुख गुण होते हैं। सत्संगति यदि हम करते हैं तो हमारी सकारात्मक सोच बनती है। सच मानिए यह सकारात्मक सोच आपके जीवन में काफी महत्वपूर्ण होती है। आप हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं। सत्संगति की वजह से आप दूसरों के प्रशंसा के योग्य बन सकते हैं। अच्छे लोगों की संगति से आप अपने पढ़ाई के क्षेत्र में काफी आगे बढ़ सकते हैं और पढ़ाई के क्षेत्र में आगे बढ़कर अपने शिक्षक अपने माता-पिता का नाम रोशन कर सकते हैं। अच्छे लोगों की संगति से पढ़ाई के क्षेत्र में बड़ी बड़ी उपलब्धियों को हासिल कर सकते हैं।


👉10 lines on Mahatma Gandhi in English



सज्जनों की संगति से लाभ



सज्जनों की संगति से मनुष्य के जीवन में आमूल-चूल परिवर्तन हो जाता है बड़े-बड़े चोर डाकू भी सत्संगति में आकर संत बन जाते हैं। रत्नाकर डाकू वाल्मीकि बन गए। अंगुलिमाल डाकू बुद्ध के संपर्क में आकर एक संत बन गए। इस प्रकार के कई उदाहरण मिलते हैं जो सत्संगति पाकर एकदम बदल गए। बड़े-बड़े अपराधी आज भी सज्जन लोगों की संगति में आकर अपनी अपराध वृत्ति को त्याग देते हैं। तुलसीदास जी ने कहा है-


 "‌सठ सुधरहिं सत्संगति पाई। पारस परस कुधातु सुहाई।।"


👉प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अंग्रेजी में निबंध

सज्जनों की संगति की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि वे अपनी संगति में आने वाले जन को अपने समान ही महान् बना देते हैं। जिनमें सारे अच्छे गुण होते हैं, वे सज्जन व्यक्ति होते हैं।


   विद्यालयों में परिश्रमी, लगनशील, विनम्र व मृदुभाषी बालक सज्जन होते हैं। ऐसे बालक सदैव उन्नति की चरम सीमा को स्पर्श करते हैं। ऐसे छात्रों की जो संगति करता है वह भी उन्हीं की तरह महान बन जाता है। विद्यालय में भी हर प्रकार के छात्र होते हैं, उन सब में परस्पर संगति का बहुत बड़ा प्रभाव पड़ता है। सज्जन विद्यार्थी सदैव अच्छे अंकों में पास होते हैं और विद्यालय में सबके प्रिय बने रहते हैं।


👉तुलसीदास जी का जीवन परिचय

लोग जरूरी है आपकी तारीफ करेंगे सत्संगति रजाई भी लाभ है कि आपके परिवार में खुशहाली होगी आपके परिवार के सभी सदस्य आपसे कुछ होंगे आपके परिवार में झगड़े नहीं होंगे आपके मन में अच्छे अच्छे विचार होंगे। अच्छे लोगों की संगति से आप अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित ढंग से रख पाएंगे और जीवन में आगे बढ़ पाएंगे सत्संगति की वजह से आप दुनिया की बहुत सी बुराइयों से बच पाएंगे और अपने जीवन को एक बेहतरीन ढंग से जी सकेंगे वास्तव में सत्य संगति के बहुत सारे लोग हैं। सत्संगति के हमारे जीवन में काफी महत्व है।



सत्संगति का अर्थ


सत्संगति का अर्थ है अच्छे आदमियों की संगति। अच्छे मनुष्य का अर्थ है वह व्यक्ति जिनका आचरण अच्छा है जो सदा श्रेष्ठ गुणों को धारण करते और अपने संपर्क में आने वाले व्यक्तियों के प्रति अच्छा बर्ताव करते हैं। जो सत्य का पालन करते हैं,परोपकारी हैं, अच्छे चरित्र के सारे गुण विद्यमान है जो निष्कपट एवं दयावान हैं जिनका व्यवहार सदा सभी के साथ अच्छा रहता है। ऐसे अच्छे व्यक्तियों के साथ रहना, उनकी बातें सुनना, उनकी पुस्तकों को पढ़ना ऐसे सच्चरित्र व्यक्तियों की जीवनी पढ़ना और उनकी अच्छाइयों की चर्चा करना सत्संगति के ही अंतर्गत आते हैं।

👉पर्यावरण प्रदूषण पर निबंध

हम अच्छे लोगों की संगति यानी सत्संगति करते हैं तो हम जीवन में आगे बढ़ते हैं। सकारात्मक विचार हमारे मस्तिष्क में रहते हैं हम अपने लक्ष्य तक आसानी से पहुंच पाते हैं कहते हैं कि जैसी संगत वैसी रंगत यानी हम यदि संगत अच्छी करेंगे तो हमें अपने जीवन में परिणाम भी अच्छे मिलेंगे और यदि हम बुरी संगत करेंगे तो हमें अपने जीवन में बुरे परिणाम मिलेंगे। यदि हम सत्संगति करते हैं तो वास्तव में हमें बहुत अच्छे परिणाम देखने को मिलते हैं। संगति का मनुष्य के जीवन पर अनुकूल प्रभाव पड़ता है। वह जैसी संगति में रहता है उस पर उसका वैसा ही प्रभाव पड़ता है। एक ही स्वाति बूंद केले के गर्भ में पढ़कर कपूर बनती है, सीप में पड़ जाती है तो वह मोती बन जाती और यदि सांप के मुंह में पड़ जाती तो वह विष बन जाती है। इसी प्रकार पारस के छूने से लोहा, सोने में बदल जाता है। फूलों की संगति में रहने से कीड़ा भी देवताओं के मस्तक पर चल जाता है।


👉सूरदास जी का जीवन परिचय

महर्षि बाल्मीकि रत्नाकर नामक ब्राह्मण थे। किंतु भीलो की संगति में रहकर डाकू बन गए। परंतु बाद में वही डाकू देव ऋषि नारद की संगति में आने से तपस्वी बनकर महर्षि बाल्मीकि के नाम से प्रसिद्ध हुए। ऐसा ही अंगुलीमार नामक भयंकर का डाकू भगवान बुद्ध की संगति पाकर महात्मा बन गया। गंदे जल का नाता भी पवित्र पावनी भागीरथी में मिलकर गंगाजल बन जाता है। अच्छे व्यक्ति की संगति का फल अच्छा ही होता है। किसी कवि ने ठीक ही कहा है- जैसी संगति बैठिए, तैसो ही फल दीन।



सत्संगति से लाभ



सत्संगति के परिणाम स्वरुप मनुष्य का मन सदा प्रसन्न रहता है। मन में आनंद सद्वृत्तियों की लहरें उठती रहती हैं। जिस प्रकार किसी वाटिका में खिला हुआ सुगंधित पुष्प सारे वातावरण को मौका देता है। उसके अस्तित्व से अनजान व्यक्ति भी उसके पास से निकलते हुए उसकी गंध से प्रसन्न हो जाता है, उसी प्रकार अच्छी संगति में रहकर मनुष्य सदा प्रफुल्लित रहता है संभवत इसलिए महात्मा कबीर दास ने लिखा है -


कबिरा संगति साधु की, हरै और की व्याधि ।

संगत बुरी असाधु की, आठों पहर उपाधि ॥


👉कोरोना वायरस पर निबंध हिंदी में

सत्संगति का महत्व विभिन्न देशों और भाषाओं के विचारकों ने अपने-अपने ढंग से बतलाया है। सत्संगति से पापी और दुष्ट स्वभाव का व्यक्ति भी धीरे-धीरे धार्मिक और सज्जन प्रवृत्ति का बन जाता है। लाखों उपदेशों और हजारों पुस्तकों का अध्ययन करने पर भी मनुष्य का दुष्प्रभाव इतनी सरलता से नहीं बदल सकता जितना किसी अच्छे मनुष्य की संगति से बदल सकता है। संगति करने वाले व्यक्ति का सद्गुण उसी प्रकार सिमट सिमट कर भरने लगता है जैसे वर्षा का पानी सिमट सिमट कर तालाब में भरने लगता है। 


👉शिक्षक दिवस पर 10 लाइन का निबंध


अच्छे अच्छे वाले व्यक्ति के संपर्क से उसके साथ के व्यक्तियों का चरित्रिक विकास उसी प्रकार होने लगता है जिस प्रकार सूर्य के उगने से कमल अपने आप विकसित होने लगते है।



उपसंहार



प्रत्येक व्यक्ति को अपने हित की बात सोचनी चाहिए। हित हमेशा सत्संगति में होता है। अच्छी संगति में जाकर दुर्जन व्यक्ति भी अच्छा बन जाता है, जबकि दुर्जन की संगति में यदि गलती से कोई सज्जन व्यक्ति आ जाता है तो सज्जन व्यक्ति भी फंस जाता है।हिंदी में एक कहावत है कि खरबूजे को देखकर खरबूजा रंग बदलता इस कहावत में मनुष्य की संगति के प्रभाव का उल्लेख किया गया है। विश्व की सभी जातियों में ऐसे अनेक उदाहरण मिल जाते हैं। जिन से सिद्ध होता है कि संत महात्माओं और सज्जनों की संगति से एक नहीं अनेक दुष्ट जन अपनी दुष्टता छोड़कर सज्जन बन गए पवित्र आचरण वाले व्यक्ति विश्व में सहारा के योग्य हैं। उन संगति से ही विश्व में अच्छाइयां सुरक्षित एवं संचालित रहती हैं।


👉भ्रष्टाचार की समस्या पर निबंध

चोरों के बीच में एक ईमानदार व्यक्ति को भी सब चोर ही कहेंगे तथा ईमानदारी के बीच में चोर भी ईमानदार ही कहलाता है। इसलिए कहा है-


"संगति कीजै साधु की, हरे और की व्याधि।

संगति बुरी असाधु की, आठों पहर उपाधि।।"


बुद्धिमान व्यक्ति सदैव सज्जनों के संपर्क में रहते हैं तथा अपने जीवन को भी वैसा ही बनाने का कोशिश करते हैं। उन्हें सत्संगति की पतवार से अपने जीवन रूपी नौका को भवसागर से पार लगाने का प्रयत्न करना चाहिए। सत्संगति से ही वह ऊंचे से ऊंचे मुकाम पर पहुंच सकता है और समाज में सम्मान भी प्राप्त कर सकता है।



यह भी पढ़ें 👇👇👇


👉गणतंत्र दिवस पर निबंध


👉स्वतंत्रता दिवस पर नारे


👉स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) पर निबंध


👉राष्ट्रीय खेल दिवस पर निबंध


👉चंद्रयान 3 पर निबंध


👉विश्व पर्यटन दिवस पर निबंध


👉छायावादी युग तथा इसकी प्रमुख विशेषताएं


👉आत्मकथा तथा जीवनी में अंतर


👉मुहावरे तथा लोकोक्ति में अंतर


👉नाटक तथा एकांकी में अंतर


👉खंडकाव्य तथा महाकाव्य में अंतर


👉राजभाषा तथा राष्ट्रभाषा में अंतर


👉निबंध तथा कहानी में अंतर


👉उपन्यास तथा कहानी में अंतर


👉नई कविता की विशेषताएं


👉निबंध क्या है ? निबंध कितने प्रकार के होते हैं ?


👉उपन्यास किसे कहते हैं ? उपन्यास के प्रकार


👉रिपोर्ताज किसे कहते हैं? रिपोतार्ज का अर्थ एवं परिभाषा


👉रेखाचित्र किसे कहते हैं ?एवं रेखाचित्र की प्रमुख विशेषताएं


👉आलोचना किसे कहते हैं? प्रमुख आलोचना लेखक


👉डायरी किसे कहते हैं?


👉संधि और समास में अंतर


👉भारतेंदु युग की प्रमुख विशेषताएं



👉विज्ञान पर निबंध


👉विधानसभा अध्यक्ष के कर्तव्य एवं अधिकार


👉कहानी कथन विधि क्या है ?


👉रस किसे कहते हैं ? इसकी परिभाषा


👉महात्मा गांधी पर अंग्रेजी में 10 लाइनें


👉B.Ed करने के फायदे।


👉BTC करने के फायदे।


👉10 lines on Mahatma Gandhi in English









👉तुलसीदास जी का जीवन परिचय





👉My vision for India in 2047 English Essay

👉मकर संक्रांति पर 10 लाइन हिंदी में

👉1 जनवरी को प्रत्येक वर्ष नया साल क्यों मनाया जाता है?

👉रामनरेश त्रिपाठी का जीवन परिचय

👉10 लाइनें गणतंत्र दिवस पर हिंदी में

👉माखनलाल चतुर्वेदी का जीवन परिचय

👉सुभद्रा कुमारी चौहान का जीवन परिचय

👉मैथिलीशरण गुप्त का जीवन परिचय

👉गद्य किसे कहते हैं ?

👉पर्यावरण प्रदूषण पर निबंध

👉Biology लेने के फायदे

 👉होली पर 10 लाइनें हिंदी में


👉कोरोना वायरस पर निबंध हिंदी में


👉UP TET और CTET में अंतर


👉दिवाली पर 10 लाइन निबंध हिंदी में


👉मीटर बदलवाने हेतु बिजली विभाग को प्रार्थना पत्र


👉श्याम नारायण पांडे का जीवन परिचय


👉हिंदी साहित्य का इतिहास एवं उसका काल विभाजन


👉शिक्षक दिवस पर 10 लाइन का निबंध


👉पानी की समस्या हेतु विधायक को पत्र


👉घर बैठे Online पैसा कैसे कमाए ?
















Post a Comment

Previous Post Next Post

Top Post Ad

Below Post Ad