ad13

ATM कार्ड ख़राब होने पर एप्लीकेशन/ (ATM Card Kharab Hone Par Application)

ATM कार्ड ख़राब होने पर एप्लीकेशन/ (ATM Card Kharab Hone Par Application)




खराब ATM कार्ड बदलवाने हेतु शाखा प्रबंधक को
आवेदन पत्र कैसे लिखे? || ATM Card Kharab Hone Par Application


सेवा मे,


श्रीमान शाखा प्रबंधक जी, 

भारतीय स्टेट बैंक, श्याम नगर, लखनऊ


विषय- खराब ATM (एटीएम) कार्ड बदलवाने हेतु पत्र।


महोदय,


सविनय निवेदन है कि मै सेवाराम आपके बैंक का

खाता धारी हूँ।  मेरी खाता सं० 17004685683 है श्रीमान मेरा ATM कार्ड किसी कारण वश खराब हो गया है जो उचित रूप से कार्य नहीं कर रहा है।  इसी लिए मै अपना खराब ATM कार्ड बदलवाना चाहता हूं। इसके लिए मै संबन्धित शुल्क भी देने के लिए तैयार हूँ।


अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप मुझे नया ATM कार्ड देने की कृपा करे।  इसके लिए मै सदा आपका आभारी रहूंगा।

आवश्यक दस्तावेज आवेदन पत्र के साथ संल्गन है।


धन्यवाद


दिनांक-                             आपका विश्वासी 

                                       नाम - सेवाराम 

                                        खाता सं०-

                                         हस्ताक्षर-

                                         






यह भी पढ़ें 👇👇👇

👉गणतंत्र दिवस पर निबंध


👉छायावादी युग तथा इसकी प्रमुख विशेषताएं


👉आत्मकथा तथा जीवनी में अंतर


👉मुहावरे तथा लोकोक्ति में अंतर


👉नाटक तथा एकांकी में अंतर


👉खंडकाव्य तथा महाकाव्य में अंतर


👉राजभाषा तथा राष्ट्रभाषा में अंतर


👉निबंध तथा कहानी में अंतर


👉उपन्यास तथा कहानी में अंतर


👉नई कविता की विशेषताएं


👉निबंध क्या है ? निबंध कितने प्रकार के होते हैं ?


👉उपन्यास किसे कहते हैं ? उपन्यास के प्रकार


👉रिपोर्ताज किसे कहते हैं? रिपोतार्ज का अर्थ एवं परिभाषा


👉रेखाचित्र किसे कहते हैं ?एवं रेखाचित्र की प्रमुख विशेषताएं


👉आलोचना किसे कहते हैं? प्रमुख आलोचना लेखक


👉डायरी किसे कहते हैं?


👉संधि और समास में अंतर


👉भारतेंदु युग की प्रमुख विशेषताएं



👉विज्ञान पर निबंध


👉विधानसभा अध्यक्ष के कर्तव्य एवं अधिकार


👉कहानी कथन विधि क्या है ?


👉रस किसे कहते हैं ? इसकी परिभाषा


👉महात्मा गांधी पर अंग्रेजी में 10 लाइनें


👉B.Ed करने के फायदे।


👉BTC करने के फायदे।


👉10 lines on Mahatma Gandhi in English









👉तुलसीदास जी का जीवन परिचय





👉My vision for India in 2047 English Essay

👉मकर संक्रांति पर 10 लाइन हिंदी में

👉1 जनवरी को प्रत्येक वर्ष नया साल क्यों मनाया जाता है?

👉रामनरेश त्रिपाठी का जीवन परिचय

👉10 लाइनें गणतंत्र दिवस पर हिंदी में

👉माखनलाल चतुर्वेदी का जीवन परिचय

👉सुभद्रा कुमारी चौहान का जीवन परिचय

👉मैथिलीशरण गुप्त का जीवन परिचय

👉गद्य किसे कहते हैं ?

👉पर्यावरण प्रदूषण पर निबंध

👉Biology लेने के फायदे

 👉होली पर 10 लाइनें हिंदी में


👉कोरोना वायरस पर निबंध हिंदी में


👉UP TET और CTET में अंतर


👉दिवाली पर 10 लाइन निबंध हिंदी में


👉मीटर बदलवाने हेतु बिजली विभाग को प्रार्थना पत्र


👉श्याम नारायण पांडे का जीवन परिचय


👉हिंदी साहित्य का इतिहास एवं उसका काल विभाजन


👉शिक्षक दिवस पर 10 लाइन का निबंध


👉पानी की समस्या हेतु विधायक को पत्र


👉घर बैठे Online पैसा कैसे कमाए ?


















👉जनसंख्या वृद्धि पर निबंध











Post a Comment

Previous Post Next Post

Top Post Ad

Below Post Ad