ad13

MP Board At grade workbook Class 8th social science full solution 2022 || एमपी बोर्ड एटग्रेड वर्क बुक कक्षा - 8वीं सामाजिक विज्ञान फुल सॉल्यूशन 2022

MP Board At grade workbook Class 8th social science full solution 2022 || एमपी बोर्ड एटग्रेड वर्क बुक कक्षा - 8वीं सामाजिक विज्ञान फुल सॉल्यूशन 2022





MP Board At grade workbook question and answer handbook Class 8th social science full solution 2022 || एमपी बोर्ड एटग्रेड वर्क बुक प्रश्नोत्तर पुस्तिका कक्षा - 8वीं सामाजिक विज्ञान फुल सॉल्यूशन 2022




नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट Bandana classes.com पर। दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम मध्य प्रदेश में जो आपकी एटग्रेड वर्क बुक प्रश्नोत्तर पुस्तिका 2022 (At grade workbook question and answer handbook) लिए जा रहे हैं, तो कक्षा 8वीं के सामाजिक विज्ञान (social science) विषय का पूरा फुल सलूशन इस पोस्ट में है। इस पोस्ट को आप को पूरा पढ़ना है और अंत तक पढ़ना है सभी प्रश्नों के उत्तर क्रमशः दिए गए हैं। यदि आपको इसकी पीडीएफ (pdf) चाहिए तो आपको टेलीग्राम ग्रुप के लिंक दी गई है ज्वाइन करें, वहां पर आपको पीडीएफ मिल जाएगी। दोस्तों इसके साथ ही हमारे यूट्यूब चैनल (YouTube channel) Bandana study classes को भी Subscribe कर लीजिए जहां पर आपको MP Pre Board 2022 के सभी विषयों के पेपर सलूशन वीडियो में मिल जाएंगे।



                       अध्याय -3

         ब्रिटिश शासन के विरुद्ध संघर्ष


प्रश्न -1. कौन सी घटना 1857 के आंदोलन का तत्कालीन कारण बनी ?


उत्तर -9 मई को मेरठ में पिक्चर सैनिक ने नई राइफल इस्तेमाल करने से इंकार कर दिया जून को 9 साल जेल की सजा सुनाई गई इस घटना के बाद मेरठ छावनी विरोध की आग भड़क गई 9 मई को मेरठ विद्रोह 18 57 के संग्राम शुरुआत का प्रतीक ।


प्रश्न 2.अंग्रेज सरकार ने कौन से कार्यों में सदैव से शांत सन्यासियों के विद्रोह के लिए विवश कर दिया ?


उत्तर -अंग्रेजी सरकार द्वारा लगातार सन्यासियों और आम जनता पर अत्याचार हो रहा था इस विषय में शांत सन्यासियों के विद्रोह के लिए विवश कर दिया ।


प्रश्न 3.1857 के स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने वाले प्रमुख नेता कौन कौन थे ? 

उत्तर - 

1.बहादुर शाह

2. झांसी की रानी लक्ष्मीबाई

3. नाना साहब

4. बेगम हजरत महल

5.कुंवर सिंह

6. मौलवी अहमदुल्ला



प्रश्न 4.आदिवासी नेता बुद्धों भगत द्वारा अंग्रेज के खिलाफ विद्रोह क्यों किया गया ?


उत्तर - आदिवासी नेता भगत द्वारा अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह अंग्रेजों के शोषण का बदला लेने के लिए किया गया था ।


प्रश्न 5.खांसी जनजाति के लोग अंग्रेज सरकार से क्यों नाराज थे ?

उत्तर - खासी जनजाती के लोगों का अंग्रेज सरकार से नाराज होने का प्रमुख कारण अंग्रेज द्वारा वहाँ की स्थानीय जनजातियों को जबरन सड़क निर्माण मे लगाया जाना था ।



प्रश्न 6.अभी कौन सी बातें थी जिनके कारण भारतीयों में धर्म और जाति के नष्ट होने का डर व्याप्त था ?


उत्तर -बेटे शासन के दौरान अनेक प्रकार की कुप्रथा और भारतीयों पर अत्याचार भारतीय के डर का कारण था।


प्रश्न 7. ब्रिटिश सरकार की नीतियां किस प्रकार 18 57 के आंदोलन का कारण बनी ?


उत्तर -18 57 के विद्रोह का प्रमुख राजनीतिक कारण बेटे सरकार की गोद निषेध  प्रथा या हड़प नीति थी यह अंग्रेजो की विस्तार वादी नीति थी जो ब्रिटिश भारत के गवर्नर जनरल लॉर्ड डलहौजी के दिमाग की उपज थी कंपनी के गवर्नर जनरल ने भारतीय राज्यों को अंग्रेजी साम्राज्य में मिलाने के उद्देश्य से कई नियम बनाए थे ।


प्रश्न 8.1857 के स्वतंत्रता आंदोलन के पूर्व भारतीय सैनिको की क्या समस्या थी?

उत्तर- 1857 के स्वतंत्रताआंदोलन से पूर्व भारतीय सैनिकों की दयनीय स्थिति थी भारत सैनिकों पर अत्याचार किया जा रहा था और उन्हें बेटे सरकार द्वारा समय-समय पर बिना वजह से दंडित किया जाता था ।


प्रश्न 9.भारतीय किसानों व दस्त कारों द्वारा 18 57 के स्वतंत्रता आंदोलन में क्यों भाग लिया गया ?

उत्तर - _क्योंकि उच्च पदों पर बैठे सैनिक को रखा जाता था और निम्न पद पर भारतीयों को रखा जाता था इस प्रकार दोनों में भेद होता था ।



प्रश्र 10.1857 का स्वतंत्रता आंदोलन क्यों असफल रहा, लिखिए ।

उत्तर -18 57 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में असफल रहने के पीछे संगठनों और एकता का अभाव प्रमुख रूप से उत्तरदाई रहा इस क्रांति की ना तो कोई सुनियोजित योजना ही तैयार की गई ना ही कोई ठोस कार्यक्रम था इसी कारण है सीमित और असंगठित बन कर रह गया ।





                         अध्याय -4

                     राष्ट्रीय एकीकारण


प्रश्न 1.राष्ट्रीय एकीकरण से क्या आशय है लिखिए ।

उत्तर -राष्ट्रीय एकीकरण का अभिप्राय है राष्ट्र में रहने वाले निवासियों के बीच जाति पंथ क्षेत्र और भाषा का भेदभाव किए बिना उनमें परस्पर सम्मान अनुभूतियों और सुख-दुख की एकता की भावना का होना राष्ट्रीय एकीकरण मूलतः राष्ट्र के भावनात्मक एकीकारण है ।


प्रश्न 2.हमारे देश में अनेकता में एकता किस प्रकार दिखाई देती है ?

उत्तर -भारत में कई अलग-अलग पंत हैं जिनमें रहने वाले सभी लोगों की भाषा जाति धर्म परंपरा पहनावा आदि में काफी अंतर है जो कि बंगाली राजस्थानी मारवाड़ी पंजाबी तमिलियन महाराष्ट्रीयन आदि के रूप में जाने जाते हैं जो अपने आप को भारतीय कहलाते हैं और यही भारत की अनेकता में एकता को दर्शाता है ।


प्रश्न 3.हमारी राष्ट्रीय एकता और अखंडता के आवश्यक  सिद्धांत कौन-कौन से हैं ?

उत्तर -भारत एक अनोखा राइडर है जिसका निर्माण विविध भाषा संस्कृति धार्मिक केतनो बनो अहिंसा और न्याय के सिद्धांत पर आधारित स्वतंत्रता संग्राम तथा सांस्कृतिक विकास के समृद्ध इतिहास द्वारा एकता के सूत्र में बांधकर हुआ है एक साझा इतिहास के बीच आपसी समझ की भावना ने विविधता में एक विषय एकता को सक्षम किया है ।



प्रश्न 4.पंथनिरपेक्षता का क्या अर्थ है उत्तर पंथनिरपेक्षता का पंथनिरपेक्षता राज्य से आशय यह है कि राज्य की दृष्टि में सभी धर्म समान है और धर्म पंथ एवं उपासना रीति के आधार पर राज्य किसी भी व्यक्ति के साथ भेदभाव नहीं करेगा ।


प्रश्न 5.पर्यटन राष्ट्रीय एकीकरण में किस प्रकार सहायक है ? 

उत्तर - अन्य देशों सेपर्यटन भारत में आकर यहां पर ऐतिहासिक चीजों को देखते हैं जिससे परस्पर राष्ट्रीयकरण में बढ़ोतरी होती है ।


प्रश्न -6नीचे दी गई तालिका को फोन कीजिए ।


क्र.

प्रतीक चिह्न

विवरण / नाम

1

राष्ट्रीय ध्वज

तिरंगा

2

राष्ट्रगान

जन गण मन

3

राष्ट्रीय गीत

वंदे मातरम

4

राष्ट्रीय चिह्न

अशोक स्तंभ



प्रश्न 7.जाति प्रथा के प्रमुख दोष लिखिए :

उत्तर - जाति प्रथा के दोस्त यह श्रम की गतिशीलता का गुण समाप्त कर देती है जाति या प्रथा के स्पर्श स्पा फैलती है महात्मा गांधी के मत अनुसार यह जाती पाती की सर्वाधिक घृणत अभिव्यक्ति है इससे देश का अधिकांश भाग पूर्ण दासता के लिए मजबूत हो जाता है।


प्रश्न 8.समप्राय दिखता राष्ट्रीय एकीकरण को किस प्रकार कमजोर करती है

 उत्तर - सांप्रदायिकता के प्रत्येक व्यक्ति किसी अन्य धर्म के विरोध में अपना व्यक्तव्य प्रस्तुत करता है जिससे राष्ट्रीय एकीकरण कमजोर होता है ।


प्रश्न 9.क्षेत्रवाद से क्या आशय है यह राष्ट्रीय एकीकरण में किस प्रकार बाधक है लिखिए उत्तर क्षेत्रवाद से अभिप्राय किसी देश के उच्च छोटे से क्षेत्र से है जो आर्थिक सामाजिक आदि कारणों से अपने पृथक् अस्तित्व के लिए जागृत है क्षेत्रवाद के कारण परस्पर धर्म और समुदाय के बीच विरोधाभास होता है जिससे राष्ट्रीय एकीकरण में बाधा उत्पन्न होती है ।


प्रश्र 10. वे कौन सी प्रमुख बातें हैं जिनके कारण वर्तमान समय में जातीय बंधनों में शिथिलता आई है ?

उत्तर -जो कि वर्तमान समय में भारत में रह रहे लोगों के बीच राष्ट्रीय एकता और अखंडता देखने को मिलती है यही कारण वर्तमान में जाति बंधन में सिभिलता आई है।




अध्याय -5

हमारे राष्ट्रीय लक्ष्य


प्रश्न -1 लोकतंत्र के मुख्य तत्व कौन कौन से है ?

उत्तर - लोकतंत्र के तीन मुख्य अंग है.

कार्यपालिका , व्यवस्थापिका , दलीय ।



प्रश्र 2 . राष्ट्रीय लक्ष्य से क्या आशय है , हमारे राष्ट्रीय लक्ष्य कौन- कौनसे है?

उत्तर - राष्ट्रीय लक्ष्य राष्ट्रपति चुनावों के दौरान राष्ट्र के राष्ट्रपति द्वारा निर्धारित लक्ष्य होते हैं लक्ष्य तीन श्रेणियों में है, समाज अर्थव्यवस्था और सैन्य ।


प्रश्न 3. लोकतंत्र की प्रमुख विशेषताए लिखिए ?

उत्तर - 1) लोकतंत्र आम लोगों की भलाई का मनोरथ रखता है।

2) यह समानता के सिद्धांत पर आधारित है।

3) स्वतंत्रता मानव विकास के लिए आवश्यक है ।



प्रश्न 4. एक नागरिक के रूप मे हमें किस प्रकार की स्वतंत्रता प्राप्त है?

उत्तर - देश के नागरिक होने पर हमको भाषण देने लिखने तथा अपने विचारों को प्रकट करने की आजादी (स्वतंत्रता) दो गई है। हर नागरिक को देश के किसी भी भाग मे आने - जाने की स्वतंत्रता है।



प्रश्र5. अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?

उत्तर - 10 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकर दिवस मनाया जाता है । जिसका उद्देश्य विश्वभर के लोगों को मानवाधिकारो के महत्व के प्रति जागरूक करना और इसके पालन के प्रति सजग रहने का संदेश देना है।


प्रश्न 6. मानव अधिकारों के संरक्षण हेतु क्या - क्या प्रयास किए जा सकते है?

उत्तर - मानव अधिकारों के संरक्षण हेतु अन्तर्राष्ट्रीय समझौते , अभिसमय संधियां आदी प्रयास किए जा 

सकते है ताकि मानव अधिकारों को हनन ना हो ।


प्रश्न7. लोकतंत्र की सफलता के लिए जनता का शिक्षित होना क्यों आवश्यक है ।

उत्तर - क्योंकि लोकतंत्र एक जनता का शासन है जनता द्वारा संचालित किया जाता है। यदि जनता अशिक्षित होगी तो लोकतंत्र में बाधा उत्पन्न होगा इसीलिए जनता का शिक्षित होना आवश्यक है


प्रश्न 8. मानव अधिकारों के हनन की स्थिति में किस तरह मानव अधिकार आयोग के पास शिकायत भेजी जा सकती है?


उत्तर -मानव अधिकारों की हनन की स्थिति में पत्र लिखकर या फिर -ऑनलाइन विवरण के माध्यम से मानव अधिकार आयोग के पास शिकायत भेजी जा सकती है।


प्रश्न- 9 लोकतंत्र में मतदान का क्या महत्व है?

उत्तर - लोकतंत्र में मतदान का सबसे ज्यादा महत्व है क्योंकि मतदान. के माध्यम से ही जनता लोकतंत्र के संचालन हेतु एक सही निर्वाचन कर पाती है जो लोकतंत्र को चलाने में सहायक होते हैं.



प्रश्न- 10 किन बातों से पता चलता है कि भारत में पंथ निरपेक्षता को अपनाया गया है? 

उत्तर - क्योंकि भारत में रह रहे प्रत्येक व्यक्ति को यह स्वतन्त्रता हैं कि वह जो चाहे उस धर्म का अनुसरण करे।



अध्याय-6

स्थल एवं स्थलाकृतियाँ


प्रश्न 1. शैल किसे कहते हैं?

उत्तर -भूपर्पटी की संरचना जिन तत्वों से हुई है। उन्हें शैल या चट्टान कहते हैं।


प्रश्न 2. पृथ्वी की परतों का विवरण निम्नांकित तालिका में लिखिए।


क्रं

परत का नाम

प्रमुख विशेषता

1

भूपर्पटी

यह प्रथ्वी की सबसे ऊपरी परत है।

2

प्रवार

भूपर्पटी के नीचे की परत है

3

क्रोड

पृथ्वी की निचली परते है


प्रश्न-3 आग्नेय व अवसादी शैलों में क्या भिन्नता होती है?

उत्तर -आग्नेय शैल - इस शैल का निर्माण ज्वालामुखी के बाहर फेंके गए लावा. -अथवा उष्ण मैम्मा के भूपर्पटी के नीचे ठंडा होने से हुआ है। ... अवसादी शैल - ये विभिन्न शैलों के अपक्षय तथा अपरदन से प्राप्त अवसादों से निर्मित होती है।


प्रश्न-4 कोई स्थलाकृति पर्वत अथवा पठार है, यह पहचान किस आधार पर कर सकते है?

उत्तर - पर्वत या पहाड़ पृथ्वी की भृ सतह पर प्राकृतिक रूप से ऊँचा उठा हुआ भू आकृति होता है जबकि पठार की आकृति त्रिभुज के समान होती है।



प्रश्न-5 ज्वालामुखी का उद्गार किन कारणों से होता है ?

उत्तर - जब धरती के नीचे जियोथर्मल एनर्जी से पत्थर पिघलने लगते हैं तो नीचे से दबाव ऊपर को आता है. इसी दबाव से पहाड़ फटता है, जिसे ज्वालामुखी का फटना कहते हैं---


प्रश्न - 6 ज्वालामुखी का मानव जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव लिखिए।

उत्तर - ज्वालामुखी के अनायास विस्फोट के समय पृथ्वी में कम्पन होने लगता है, जिससे भूकम्प आ जाते हैं। भूकम्पो से भी अपार धन-जन की हानि होती है।


प्रश्न - 7 वलन व भ्रंशन का अर्थ लिखिए। 

उत्तर -वलन शैल संस्तरों में उत्पन्न मोड़ को वलन कहते है। भ्रंशन - जब दो दसरों के बीच के शैल-ऊपर अथवा नीचे की ओर विस्थापित हो जाते हैं तो इसे भ्रंशन कहते हैं।


प्रश्न - 8 ज्वालामुखी उद्भेदन की प्रक्रिया लिखिएं?

उत्तर - जब धरती के नीचे जियोथर्मल एनर्जी से पत्थर पिघलने लगते हैं तो नीचे से दबाव ऊपर की आता है. इसी दबाव से पहाड़ फटता है, जिसे ज्वालामुखी का उद्भेदन होता हैं।



प्रश्न-9 दिए गए विभिन्न शैलों के उदाहरणों को तालिका में लिखिए- संगमरमर, बलुआ पत्थर, कोयला, • स्लेट, ग्रेनाइट, चिकनी मिट्टी, हीरा, बेसाल्ट, चूने का पत्थर ।

उत्तर -


आग्नेय शैल

अवसादी शैल

कायांतरित शैल

ग्रेनाइट

बलुआ पत्थर

चिकनी मिट्टी

बेसाल्ट

कोयला ' स्लेट

संगमरमर


चुने का पत्थर

हीरा




प्रश्न 10. भूकंम्प से होने वाले लाभ व हानियाँ लिखिए -


उत्तर - भूकंप से लाभ

भूकंपीय तरंगों से हमें भू-गर्भ का ज्ञान प्राप्त करने में सहायता मिलती है।

भूकंप के कारण भू-स्खलन की क्रिया होती है जो अपक्षय में सहायक होती है। ..


भूकम्प से हानि

भूकम्प से सड़क, रेलपटरी, पुल, बिजली के खम्भे आदि टूट जाते हैं।

भूकम्प से मकान नष्ट हो जाते हैं, कल-कारखाना तथा खानों में आग.. लग जाती हैं।



यह भी पढ़ें 👇👇👇

👉गणतंत्र दिवस पर निबंध


👉छायावादी युग तथा इसकी प्रमुख विशेषताएं


👉आत्मकथा तथा जीवनी में अंतर


👉मुहावरे तथा लोकोक्ति में अंतर


👉नाटक तथा एकांकी में अंतर


👉खंडकाव्य तथा महाकाव्य में अंतर


👉राजभाषा तथा राष्ट्रभाषा में अंतर


👉निबंध तथा कहानी में अंतर


👉उपन्यास तथा कहानी में अंतर


👉नई कविता की विशेषताएं


👉निबंध क्या है ? निबंध कितने प्रकार के होते हैं ?


👉उपन्यास किसे कहते हैं ? उपन्यास के प्रकार


👉रिपोर्ताज किसे कहते हैं? रिपोतार्ज का अर्थ एवं परिभाषा


👉रेखाचित्र किसे कहते हैं ?एवं रेखाचित्र की प्रमुख विशेषताएं


👉आलोचना किसे कहते हैं? प्रमुख आलोचना लेखक


👉डायरी किसे कहते हैं?


👉संधि और समास में अंतर


👉भारतेंदु युग की प्रमुख विशेषताएं



👉विज्ञान पर निबंध


👉विधानसभा अध्यक्ष के कर्तव्य एवं अधिकार


👉कहानी कथन विधि क्या है ?


👉रस किसे कहते हैं ? इसकी परिभाषा


👉महात्मा गांधी पर अंग्रेजी में 10 लाइनें


👉B.Ed करने के फायदे।


👉BTC करने के फायदे।


👉10 lines on Mahatma Gandhi in English









👉तुलसीदास जी का जीवन परिचय





👉My vision for India in 2047 English Essay

👉मकर संक्रांति पर 10 लाइन हिंदी में

👉1 जनवरी को प्रत्येक वर्ष नया साल क्यों मनाया जाता है?

👉रामनरेश त्रिपाठी का जीवन परिचय

👉10 लाइनें गणतंत्र दिवस पर हिंदी में

👉माखनलाल चतुर्वेदी का जीवन परिचय

👉सुभद्रा कुमारी चौहान का जीवन परिचय

👉मैथिलीशरण गुप्त का जीवन परिचय

👉गद्य किसे कहते हैं ?

👉पर्यावरण प्रदूषण पर निबंध

👉Biology लेने के फायदे

 👉होली पर 10 लाइनें हिंदी में


👉कोरोना वायरस पर निबंध हिंदी में


👉UP TET और CTET में अंतर


👉दिवाली पर 10 लाइन निबंध हिंदी में


👉मीटर बदलवाने हेतु बिजली विभाग को प्रार्थना पत्र


👉श्याम नारायण पांडे का जीवन परिचय


👉हिंदी साहित्य का इतिहास एवं उसका काल विभाजन


👉शिक्षक दिवस पर 10 लाइन का निबंध


👉पानी की समस्या हेतु विधायक को पत्र


👉घर बैठे Online पैसा कैसे कमाए ?


















👉जनसंख्या वृद्धि पर निबंध






Post a Comment

Previous Post Next Post

Top Post Ad

Below Post Ad