ad13

Class 7th Maths Varshik mulyankan worksheet 2022

Class 7th Maths Varshik mulyankan worksheet 2022


Class 7th Maths Varshik mulyankan worksheet 2022


Class 7th Maths Varshik paper 2022 


कक्षा 7 वींगणित  वार्षिक पेपर 2022



               वार्षिक मूल्यांकन वर्कशीट 2022


                        कक्षा 7वीं


                         गणित 





Class 7 math varshik paper

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट bandana classes.com पर। इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि  कक्षा सातवीं वार्षिक मूल्यांकन वर्कशीट प्रोजेक्ट कार्य जो कि राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा जारी किए गए निर्देश से इस आर्टिकल में आपको हिंदी, गणित, विज्ञान,गणित , गणित तथा सभी विषय के होम बेस्ड प्रोजेक्ट प्रोजेक्ट कार्य का सॉल्यूशन उपलब्ध कराया जाएगा जैसा कि आप जानते हैं कि आप की कक्षा सातवीं के वार्षिक परीक्षा के पेपर 1 अप्रैल से इसलिए जाएंगे । प्रोजेक्ट कार्य लिए जाने से पहले आपको घर पर 40 प्रोजेक्ट कार्य उपलब्ध कराया जाएगा।


आप लोगों को ध्यान रहे कि यह 40 अंक आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाले हैं यह आपको घर पर बैठ कर लिखना है इसलिए इस आर्टिकल में आपको कक्षा सातवीं के सभी विषयों के वार्षिक मूल्यांकन वर्कशीट प्रोजेक्ट का कार्य सॉल्यूशन यहां पर आपको देखने को मिलेगा।



खण्ड अ


वार्षिक मूल्यांकन वर्कशीट 2021-22


विषय- गणित (हिन्दी माध्यम)


कक्षा- 7


विद्यार्थी के लिए निर्देश- (निम्नांकित जानकारी अनिवार्यतः भरे और दिए गए स्थान में उत्तर लिखें।)


विद्यार्थी का नाम-'


पिता का नाम


कक्षा


शाला का नाम


महत्वपूर्ण निर्देश


कौशल आधारित लिखित प्रश्न वर्कशीट में दिए गए प्रश्नों के उत्तर वर्कशीट में प्रश्न के नीचे / आगे दिए स्थान में निर्देशानुसार लिखे जाएं।


वर्कशीट में खण्ड 'अ' के अन्तर्गत पूछे गए प्रश्नों के उत्तर निर्धारित समय-सारणी अनुसार बच्चे द्वारा कक्षा में लिखे जाएंगे। खण्ड 'ब' अन्तर्गत प्रोजेक्ट वर्क से संबंधित प्रश्न बच्चे घर पर रहकर भी लिख सकेंगे।


(यहाँ से वर्कशीट पर कार्य प्रारंभ करें)


बहुविकल्पीय प्रश्न ( प्रश्न 1 10 )


खण्ड (अ)


निर्देश प्रश्न को पढ़कर नीचे दिए विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर लिखिए


प्रश्न 1.-6/5 X 9 /11 का मान होगा।


 (A)62/55


(B) -54/ 55


(C) 54 /55


(D) 55/ 54


हल-( B)-54/55


प्रश्न 2.8घात 5÷ 8घात 5 का मान होगा?


(A) 0


(B) – 1


(C) 1


(D) उपरोक्त में से कोई नहीं


हल-( c) 1


प्रश्न 3.संख्या X और 4 का योग 9 है, के लिए समीकरण होगा।


(A) 4X - 4 = 9 


(B) X+4 = 9


(C) X + 9 = 4


(D) X = 9 + 4


हल-( B) x+4=9


प्रश्न 4.4x- 5y में y का संख्यात्मक गुणांक है।


(A) 4


(B) -5


(C)Y


(D) 5


हल -(B) -5


प्रश्न 5 .11ab में से 5ab को घटाने पर प्राप्त होगा।


(A) 6ab 


(B)4ab


 (C)7ab


(D) 16ab


हल-(A) 6ab


 Q.6 1/5 का प्रतिशत रूप होगा।


(A) 15%


(B)25%


(C) 30%


(D) 20%


हल-(D )  20%


प्रश्न 7.12 के 75% का मान है।


(A) 6


(B) 3


(C) 9


(D) 12


हल-( c) 9


प्रश्न 8 दिए गए त्रिभुज में अज्ञात X का मान होगा।


(A) 50°


(B) 90°


(C) 60 °


(D) 120 °


हल-(A)50°


प्रश्न 9.एक 48 cm व्यास वाले वृत्त की त्रिज्या होगी।


(A) 24cm


(B) 48cm


(C) 25cm


(D) 21cm


हल- (A) 24cm


प्रश्न 10 सबसे बड़े एवं सबसे छोटे आंकड़े के अन्तर को कहते हैं।


(A) मध्यिका


(B) बारंबारता


(C) बहुलक


(D) प्रसार


हल- प्रसार


लघुउत्तरीय प्रश्न ( प्रश्न 11-20)


निर्देश नीचे दिए गए प्रश्नों के हल लिखिए


प्रश्न 11. निम्नलिखित परिमेय संख्याओं को एक संख्या रेखा पर निरूपित कीजिए।


(A)3/4


(B) 1/2


©-3/4


हल-


प्रश्न 12. 4x4×4 के लिए आधार 2 लेते हुए घातांकीय रूप में लिखिए।


हल-2 की घात 6


प्रश्न 13 के पिता की आयु 49 वर्ष है। उनकी आयु रीमा की आयु के 3 गुने से 4 वर्ष अधिक है। रीमा की आयु ज्ञात कीजिए।


हल-


प्रश्न 14. समान पदों को एकत्रित करके व्यंजक को सरल कीजिए।


12m2 -9m+5m-4m²-7m+10


हल


प्रश्न 15. यदि = 2 एवं b= 2 है तो a'+ab+b' का मान ज्ञात कीजिए।


हल-



यह भी पढ़ें 👇👇👇

👉गणतंत्र दिवस पर निबंध


👉छायावादी युग तथा इसकी प्रमुख विशेषताएं


👉आत्मकथा तथा जीवनी में अंतर


👉मुहावरे तथा लोकोक्ति में अंतर


👉नाटक तथा एकांकी में अंतर


👉खंडकाव्य तथा महाकाव्य में अंतर


👉राजभाषा तथा राष्ट्रभाषा में अंतर


👉निबंध तथा कहानी में अंतर


👉उपन्यास तथा कहानी में अंतर


👉नई कविता की विशेषताएं


👉निबंध क्या है ? निबंध कितने प्रकार के होते हैं ?


👉उपन्यास किसे कहते हैं ? उपन्यास के प्रकार


👉रिपोर्ताज किसे कहते हैं? रिपोतार्ज का अर्थ एवं परिभाषा


👉रेखाचित्र किसे कहते हैं ?एवं रेखाचित्र की प्रमुख विशेषताएं


👉आलोचना किसे कहते हैं? प्रमुख आलोचना लेखक


👉डायरी किसे कहते हैं?


👉संधि और समास में अंतर


👉भारतेंदु युग की प्रमुख विशेषताएं



👉विज्ञान पर निबंध


👉विधानसभा अध्यक्ष के कर्तव्य एवं अधिकार


👉कहानी कथन विधि क्या है ?


👉रस किसे कहते हैं ? इसकी परिभाषा


👉महात्मा गांधी पर अंग्रेजी में 10 लाइनें


👉B.Ed करने के फायदे।


👉BTC करने के फायदे।







👉विलोम शब्द किसे कहते हैं? परिभाषा एवं उदाहरण


👉UP board class 10th social science chapter 10 NCERT notes


👉नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर निबंध








Post a Comment

Previous Post Next Post

Top Post Ad

Below Post Ad