ad13

Visheshan Kise Kahate Hain / विशेषण किसे कहते हैं / परिभाषा और प्रकार

Visheshan Kise Kahate Hain / विशेषण किसे कहते हैं / परिभाषा और प्रकार


Visheshan Kise Kahate Hain / विशेषण किसे कहते हैं / परिभाषा और प्रकार



विशेषण किसे कहते हैं , विशेषता सूचित करनेवाला शब्द ,विशेषण किसे कहते हैं उदाहरण सहित,विशेषण किसे कहते हैं class 8,विशेषण किसे कहते हैं उदाहरण, विशेषण किसे कहते हैं class 5,विशेषण किसे कहते हैं pdf, विशेषण किसे कहते हैं और उसके भेद, विशेषण किसे कहते हैं class 7,विशेषण किसे कहते हैं in english, विशेषण किसे कहते हैं परिभाषा
विशेषण के भेद, विशेषण के कितने भेद होते हैं,विशेषण के प्रकार, विशेषण के उदाहरण, विशेषण के भेद कक्षा 7, विशेषण के कितने भेद हैं,विशेषण के कितने प्रकार होते हैं,विशेषण के कितने भेद होते है,विशेषण के भेद कक्षा 6,विशेषण के भेद हैं,visheshan kise kahate hain,visheshya kise kahate hain,visheshan ke bhed,visheshan,visheshan ke udaharan,
visheshan shabd,visheshan in english,
visheshan kise kahate hain example,
visheshan ke kitne bhed hain


विशेषण (visheshan)


जो शब्द संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता का बोध कराते हैं, उन्हें विशेषण कहते हैं।


जैसे -काला घोड़ा, मीठे फल, दस सेब, दो किलो चीनी, गोरा लड़का आदि। इन शब्दों में काला, मीठे, दस, दो किलो व गोरा शब्द विशेषण हैं।


घोड़ा बहुत काला है।


घोड़ा- विशेष्य

बहुत- प्रविशेषण

काला -विशेषण


विशेषण के भेद- visheshan ke bhed

Visheshan kise kahte hai, visheshan ke bhed, visheshan, adjective, visheshan kitne prakar ke hote hai, विशेषण किसे कहते हैं, विशेषण के भेद, विशेषण की परिभाषा उदाहरण सहित, visheshan ki paribhasha,
Visheshan ke bhed



विशेषण के चार भेद होते हैं-


1. गुणवाचक विशेषण


2. परिमाणवाचक विशेषण


3. संख्यावाचक विशेषण


4. सार्वनामिक विशेषण


1. गुणवाचक विशेषण (gunvachak visheshan )- जिन शब्दों के द्वारा संज्ञा के गुण अथवा दोष, स्थिति ,दिशा ,दशा ,रंग ,रूप का बोध होता है, उसे गुणवाचक विशेषण कहते हैं;


 जैसे -


गुण -दोष  ईमानदारी, परिश्रमी, मिलनसार, बुद्धिमान, पवित्र, अयोग्य,पापी, दुष्ट, चतुर, दानी, दयालु, सज्जन दुर्जन ।


दशा- रोगी, निरोगी, मोटा, पतला, धनवान, स्वस्थ, कमज़ोर,बलिष्ठ , बीमार , नया, पुराना, फटा।


दिशा-  पूर्व ,पश्चिम ,उत्तर, दक्षिण        


काल- प्राचीन काल ,भूतकाल ,भविष्य काल ,वर्तमान काल, ताजा ,बासी    


अवस्था- बूढ़ा, जवान, शिशु, बाल्यावस्था


स्वाद-  मीठा खट्टा तीखा


गंध- खुशबूदार, बदबूदार


स्पर्श- खटमल कोमल खुरदरा


 स्थान-  देश - जापानी, चीनी, भारतीय, मैदानी, पहाड़ी नेपाल पर्वतीय शहरी ग्रामीण ।


रूप, रंग- काली, पीली, गुलाबी, चमकीला, गेहुआ, गोरा, काला ,सुंदर ,नीला।


 आकार -प्रकार - छोटा, नाटा, आयताकार, पतला, चौड़ा, छोटा। 


स्वाद / गंध- फीका, तीखा, सुगंधित, गंधहीन, खट्टा


2. परिमाणवाचक विशेषण( parimanavachak visheshan)-जिन शब्दों से किसी संज्ञा या सर्वनाम की मात्रा या परिमाण की जानकारी होती है उसे परिमाणवाचक विशेषण कहते हैं।


जैसे- पाँच लीटर, दो किलो, बहुत-सी, थोड़ा आदि।

पाँच किलो सेब दो


• बहुत सारे लोग हमारे घर आए।


•मैं ज्यादा मीठा नहीं खा सकता।


इसके दो उपभेद होते हैं-


i- निश्चित परिमाणवाचक विशेषण (nishchit pariman vachak visheshan)-


ii- अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण ( anishchit parimanavachak visheshan)-


i-निश्चित परिमाणवाचक विशेषण( nishchit parimanavachak visheshan)- जिस शब्द से निश्चित माप- तौल संबंधी विशेषता का ज्ञान हो निश्चित परिमाणवाचक विशेषण कहलाता है।


जैसे- 10 मीटर रस्सी, 10 तोला सोना, 5 किलो गेहूं


ii- अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण (anishchit pariman vachak visheshan)- जिस शब्द से अनिश्चित माप- तौल संबंधी विशेषता का ज्ञान हो अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण कहलाता है।


जैसे- दसियो तोला सोना, पचासों तोला चांदी, दसियों किलो गेहूं, दसियो लीटर तेल, कुछ दूरी, थोड़ा पानी।


3. संख्यावाचक विशेषण (sankhyavachak visheshan)- जिन विशेषण शब्दों से संज्ञा या सर्वनाम की संख्या का बोध होता है, उसे संख्यावाचक विशेषण कहते हैं।


 जैसे-पहला, चौथा, थोड़े, कई, दसवां आदि। 


संख्यावाचक विशेषण के दो भेद होते हैं -


(i) निश्चित संख्यावाचक (nishchit sankhyavachak visheshan)


 (ii) अनिश्चित संख्यावाचक (anishchit sankhyavachak visheshan)


(i) निश्चित संख्यावाचक( nishchit sankhyavachak visheshan)- विशेषण शब्दों से संज्ञा या सर्वनाम शब्दों की निश्चित संख्या का बोध होता है, उन्हें निश्चित संख्यावाचक विशेषण कहते हैं।


 जैसे- एक, तीन, चार, दस हजार आदि ।


अंक बोधक- 1,2,3,  पूर्ण ,अपूर्ण ,आधा ,डेढ़, ढाई , पौने तीन, सवा चार, सवा पांच 


 क्रम बोधक- पहला, दूसरा, तीसरा ,चौथा आदि।


 आवृत्ति बोधक - दोगुनी, तीन गुनी, इकहरा ,दोहरा


समुदाय बोधक- सबके सब ,दो के दोनों ,चार के चारों ,दस के दस 


समुच्चयबोधक- युग्म, दर्जन ,जोड़ा ,शतक ,अर्धशतक, चालीसा आदि।


प्रत्येक बोधक- प्रत्येक, हर एक, प्रतिवर्ष ,दो -दो, चार- चार , एक- एक आदि।


(ii) अनिश्चित संख्यावाचक( anishchit sankhyavachak visheshan)- जिन विशेषण शब्दों से संज्ञा या सर्वनाम शब्दों की निश्चित संख्या का बोध न हो, उन्हें अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण कहते हैं।


जैसे- कुछ ,थोड़े ,अनेक, कई ,काफी  दसियों बीसियो ,हजारों आदि ।


4. सार्वनामिक विशेषण (sarvnamic visheshan) - जो सर्वनाम विशेषण के रूप में प्रयुक्त होते हैं, वे सार्वनामिक विशेषण कहलाते हैं।


जैसे-यह, वह, कोई, ऐसा, ऐसी, वैसा, वैसी आदि। यह सज्ञा शब्दों के पहले प्रयुक्त होकर विशेषण का कार्य करते हैं।


 जैसे-


• वह लड़की बहुत होशियार है।


• इस किताब को जरूर पढ़िए ।


•उनके घर आज कार्यक्रम है।


प्रविशेषण किसे कहते हैं


प्रविशेषण - विशेषण की विशेषता बतलाने वाले विशेषण को 'प्रविशेषण' कहते हैं। यह सामान्यतः विशेषण के गुणों में वृद्धि करता है। 


जैसे -- थोड़ा बहुत, अति, अत्यंत, अधिक अत्यधिक, बड़ा, बेहद, महा, घोर, ठीक, बिलकुल, लगभग आदि ।


दूध मीठा है। (मीठा - संज्ञा की विशेषता = विशेषण) 


दूध थोड़ा मीठा है । (थोड़ा -- विशेषण की विशेषता = प्रविशेषण)


वह पाँच बजे आएगा। (पाँच -- संज्ञा की विशेषता = विशेषण)


वह ठीक पाँच बजे आएगा। (ठीक-- विशेषण की विशेषता = प्रविशेषण) 


स्पष्ट है कि उपर्युक्त वाक्यों में प्रयुक्त 'थोड़ा' एवं 'ठीक' शब्द प्रविशेषण हैं, क्योंकि ये विशेषण की विशेषता बतलाते हैं।


विशेष्य किसे कहते हैं


विशेष्य -जिस संज्ञा या सर्वनाम शब्द की विशेषता बतलायी जाती है, उस संज्ञा या सर्वनाम शब्द को 'विशेष्य' कहते हैं। 


जैसे --


लड़का लम्बा है। (लड़का - विशेष्य)


वह लम्बा है। (वह -- विशेष्य)


कलम लाल है। (कलम -- विशेष्य)


यह लाल है (यह -- विशेष्य)


यह भी पढ़ें 👇👇👇

👉गणतंत्र दिवस पर निबंध


👉छायावादी युग तथा इसकी प्रमुख विशेषताएं


👉आत्मकथा तथा जीवनी में अंतर


👉मुहावरे तथा लोकोक्ति में अंतर


👉नाटक तथा एकांकी में अंतर


👉खंडकाव्य तथा महाकाव्य में अंतर


👉राजभाषा तथा राष्ट्रभाषा में अंतर


👉निबंध तथा कहानी में अंतर


👉उपन्यास तथा कहानी में अंतर


👉नई कविता की विशेषताएं


👉निबंध क्या है ? निबंध कितने प्रकार के होते हैं ?


👉उपन्यास किसे कहते हैं ? उपन्यास के प्रकार


👉रिपोर्ताज किसे कहते हैं? रिपोतार्ज का अर्थ एवं परिभाषा


👉रेखाचित्र किसे कहते हैं ?एवं रेखाचित्र की प्रमुख विशेषताएं


👉आलोचना किसे कहते हैं? प्रमुख आलोचना लेखक


👉डायरी किसे कहते हैं?


👉संधि और समास में अंतर


👉भारतेंदु युग की प्रमुख विशेषताएं



👉विज्ञान पर निबंध


👉विधानसभा अध्यक्ष के कर्तव्य एवं अधिकार


👉कहानी कथन विधि क्या है ?


👉रस किसे कहते हैं ? इसकी परिभाषा


👉महात्मा गांधी पर अंग्रेजी में 10 लाइनें


👉B.Ed करने के फायदे।


👉BTC करने के फायदे।



































👉UP Board Class 10th Hindi paper full solution 2022


👉क्रिया की परिभाषा, प्रकार और उदाहरण


Post a Comment

Previous Post Next Post

Top Post Ad

Below Post Ad