सर्वनाम की परिभाषा, प्रकार और उदाहरण /Definitions, types and examples of pronouns
सर्वनाम की परिभाषा, प्रकार और उदाहरण
sarvnaam, sarvnaam ki paribhasha, sarvnaam ki pehchaan, practice of sarvnaam, how to teach sarvnaam, sarvnaam for class 2, class 2 hindi, hindi class 2, how to teach sarvnaam to students, hindi teaching, how to teach hindi, How to teach sarvnaam to kids, how to teach sarvnaam in class, easy way to teach sarvnaam, सर्वनाम, सर्वनाम की परिभाषा, सर्वनाम की परिभाषा और अभ्यास, हिंदी व्याकरण, सर्वनाम की पहचान, हिंदी, hindi
सर्वनाम sarvnam
संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्दों को सर्वनाम कहते हैं, जैसे मैं, तुम यह, वह, उसके आदि।
सर्वनाम भाषा को सुंदर, सहज और सुविधाजनक बनाते हैं, क्योंकि भाषा में एक ही शब्द की बार-बार आवृत्ति से भाषा की सुन्दरता समाप्त हो जाती है, जैसे किसी गद्यांश में श्वेता के विषय में बात हो रही है तो बार बार श्वेता का नाम लेना अटपटा लगेगा इसलिए वहाँ हम सर्वनाम का प्रयोग करते हैं।
हिंदी में कुछ ऐसे शब्द हैं (व्यक्ति, वस्तु) के नाम के स्थान पर प्रयुक्त होते हैं उन्हें सर्वनाम कहते हैं।
सर्वनाम का शाब्दिक अर्थ है- सबका नाम
सर्वनाम 11 होते हैं।
ये भी पढ़ें लें 👇👇
👉सर्वनाम की परिभाषा, भेद एवं उदाहरणसर्वनाम के भेद sarvnam ke bhed
सर्वनाम के छः भेद होते हैं- sarvnam ke chhah bhed hote Hain
1. पुरुषवाचक सर्वनाम purushvachak sarvnam
2. निश्चयवाचक सर्वनाम nishchayvachak sarvnam
3. अनिश्चयवाचक सर्वनाम anishchayvachak sarvnam
4. सम्बन्धवाचक सर्वनाम sambandhvachak sarvnam
5. प्रश्नवाचक सर्वनाम prachnvachak sarvnam
6. निजवाचक सर्वनाम nijvachak sarvnam
1. पुरुषवाचक सर्वनाम purushvachak sarvnam -
वे सर्वनाम जो स्त्री या पुरुष के नाम के बदले प्रयुक्त किए जाते हैं, पुरुषवाचक सर्वनाम कहलाते है।
जिस शब्द से किसी पुरुष का ज्ञान हो उसे पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं इसका प्रयोग वक्ता, श्रोता चर्चा का आधार अन्य व्यक्ति के लिए होता है।
इसे भी पढ़ें लें 👇👇
पुरुषवाचक सर्वनाम तीन प्रकार के होते हैं purushvachak sarvnam ke prakar
उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम Pratham purush vachak sarvnam-
वक्ता या लेखक जब स्वय से संबंध रखने वाले सर्वनामों का प्रयोग करता है, वे प्रथम पुरुष कहलाते हैं, जैसे हम, हमारा, मैं, आप , मुझको, मैंने,मेरा, हमने, मुझे, हमें।
मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम madhyam purush vachak sarvnam -
वक्ता द्वारा श्रोता के नाम के स्थान पर जिन सर्वनामों का प्रयोग किया जाता है, उन्हें मध्यम पुरुष कहते हैं: जैसे -तू, तुम, आप, तुम्हें, आपने, तुम्हारे,तुम्हारा
👉सर्वनाम की परिभाषा, भेद एवं उदाहरणअन्य पुरुषवाचक सर्वनाम Anya purush vachak sarvnam -
वक्ता या लेखक सुनने या पढ़ने वालों के अलावा अन्य व्यक्तियों के लिए जिन सर्वनामों का प्रयोग करता है उन्हें अन्य पुरुष सर्वनाम कहते हैं, जैसे-वे, वह, उनका, उसे उन्हें, आदि।
2. निश्चयवाचक सर्वनाम nishchayvachak sarvnam -
वे सर्वनाम जो किसी निश्चित घटना, वस्तु, व्यक्ति या कर्म के लिए प्रयुक्त होते है, निश्चयवाचक सर्वनाम कहलाते है, जैसे-यह ,वह, वे, ये निश्चयवाचक सर्वनाम है।
•यह कलम राम का है।
•यह पुस्तक राम की है।
•उन्हें यहां बुलाओ।
•वे लोग कहां जा रहे हैं।
• वह अच्छे लोग है।
•ये सुकृत का घर है।
3. अनिश्चयवाचक सर्वनाम anishchayvachak sarvnam -
वे सर्वनाम जो किसी निश्चित वस्तु, व्यक्ति या घटना का बोध नहीं करते, अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहलाते हैं, जैसे- कुछ, कोई किसी आदि शब्दों का प्रयोग अनिश्चयवाचक सर्वनाम में किया जाता है।
•कोई खड़ा है।
•कोई किसी का क्या बिगाड़ लेगा।
•दाल में कुछ काला है।
• बाहर कोई है।
•रास्ते में कुछ खा लेना।
4. सम्बन्धवाचक सर्वनाम sambandhvachak sarvnam -
जो सर्वनाम शब्द प्रधान वाक्य से आश्रित वाक्यों का सम्बन्ध जोड़ते हैं, उन्हें सम्बन्धवाचक सर्वनाम कहते हैं, संबंधवाचक शब्दों का प्रयोग युग - रूप में होता है।
जैसे- जो- सो , जैसी- वैसी, जिसकी -उसकी, जिसे -वही,
• यह वही लड़का है जिससे वर्षा की शादी हो रही है।
•जैसा करोगे वैसा भरोगे।
•जिसकी लाठी उसकी भैंस।
•जैसी करनी वैसी भरनी।
5. प्रश्नवाचक सर्वनाम prachnvachak sarvnam
जिन शब्दों से किसी व्यक्ति, वस्तु, घटना या व्यापार के विषय में प्रश्न का बोध हो, उसे प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं,
जैसे-क्या, कब, किसे, किसने, कौन आदि।
• घर की छत पर कौन है ?
•तुम्हें क्या खाना है ?
•सेब किसने खाया है ?
•तुम्हारा क्या नाम है?
•पुस्तक किसने चुराई है?
•तुम कहां रहते हो?
•तुम कैसे हो?
6. निजवाचक सर्वनाम nijavachak sarvnam -
वक्ता या लेखक जिन सर्वनामो का प्रयोग स्वयं के लिए करता है वे निजवाचक सर्वनाम कहे जाते हैं,
जैसे - स्वयं ,स्वत:, निज, खुद, मैं, हम ,आप
•मैं स्वयं समझ गया।
•मैं अपने सभी कार्य स्वयं ही करता हूँ।
• हम खुद ही इधर आ गए।
•मैं अपने कपड़े स्वयं बोलता हूं।
•मैं अपना खाना स्वयं ही पकाता हूं।
👉छायावादी युग तथा इसकी प्रमुख विशेषताएं
👉मुहावरे तथा लोकोक्ति में अंतर
👉खंडकाव्य तथा महाकाव्य में अंतर
👉राजभाषा तथा राष्ट्रभाषा में अंतर
👉निबंध क्या है ? निबंध कितने प्रकार के होते हैं ?
👉उपन्यास किसे कहते हैं ? उपन्यास के प्रकार
👉रिपोर्ताज किसे कहते हैं? रिपोतार्ज का अर्थ एवं परिभाषा
👉रेखाचित्र किसे कहते हैं ?एवं रेखाचित्र की प्रमुख विशेषताएं
👉आलोचना किसे कहते हैं? प्रमुख आलोचना लेखक
👉भारतेंदु युग की प्रमुख विशेषताएं
👉विधानसभा अध्यक्ष के कर्तव्य एवं अधिकार
👉रस किसे कहते हैं ? इसकी परिभाषा
👉महात्मा गांधी पर अंग्रेजी में 10 लाइनें
Post a Comment