UP board class 11th history half yearly paper 2022-23//कक्षा 11 वीं इतिहास अर्ध्दवार्षिक पेपर 2022-23
अर्द्ध- वार्षिक परीक्षा, 2022-23
इतिहास (केवल प्रश्न-पत्र )
कक्षा-11
समय: 3 घण्टे 15 मिनट
नोट- प्रारम्भ के 15 मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए निर्धारित है।
निर्देश
(i) सभी प्रश्न करना अनिवार्य है।
(i) इस प्रश्न-पत्र में पाँच खण्ड हैं। खण्ड 'क' में 10 बहुविकल्पीय प्रश्न हैं, खण्ड 'ख' में 5 अति लघु उत्तरीय प्रश्न (लगभग 50 शब्द) हैं, खण्ड 'ग' में 5 लघु उत्तरीय प्रश्न (लगभग 100 शब्द) हैं, खण्ड 'घ' में 3 विस्तृत उत्तरीय प्रश्न (लगभग 500 शब्द) हैं तथा खण्ड 'ड' में ऐतिहासिक तिथियों व मानचित्रों से सम्बन्धित 5 प्रश्न हैं।
(iii) सभी प्रश्नों के अंक उनके सम्मुख अंकित हैं।
खण्ड-क
(बहुविकल्पीय प्रश्न)
1. मेसोपोटामिया को वर्तमान में किस नाम से जाना जाता है ?
(a) चीन
(b) ईराक
(c) मिस्र
(d) ईरान
2. सारगोन कहाँ का शासक था ?
(a) मारी का
(b) ईराक
(c) अक्कद का
(d) इनमें से कहीं का नहीं
3. दीनारियस नामक सिक्के में चाँदी की मात्रा थी।
(a) 4.5 ग्राम
(b) 5.7 ग्राम
(c) 9.7 ग्राम
(d) 7.0 ग्राम
4. दास प्रजनन का उद्देश्य था ।
(a) दासों की प्रथा सुधारना
(b) अधिकाधिक दास प्राप्ति
(c) दास प्रथा की समाप्ति
(d) दासों को बराबरी का दर्जा देना
5. धर्मनिष्ठ खलीफाओं की राजधानी थी
(a) मक्का
(b) बगदाद
(c) मदीना
(d) बसरा
6. पैगम्बर मुहम्मद का निधन कब हुआ?
(a)628ई.
(b) 632 ई.
(c)635ई .
(d) 612 ई.
Also Read 👇👇👇
👉UP Board Class 9th to 12th All Subjects Papers full solution 2023👈
7.सामंतवाद के दौरान लार्ड का घर क्या कहलाता था ?
(a) मौक
(b) मैनर
(c) ट्रेटर
(d) विला
8 कृषि दास अथवा बन्धक किसानों को क्या कहा जाता था ।
(a) मैनर
(b) टैली
(c)सर्फ
(d) मेनर
9. मध्यकालीन यूरोप में सबसे अधिक प्रभावशाली कौन था ?
(a) दार्शनिक
(b) वैज्ञानिक
(c) राजा
(d) चर्च
10 .पुनर्जागरण काल के दौरान इटली का सबसे जीवंत तथा बौद्धिक नगर कौन-सा था?
(a) पापुआ
(b) बोलोविया
(c) जेनेवा
(d) फ्लोरेंस
खण्ड-ख
(अति लघु स्तरीय प्रश्न)
1. मेसोपोटामिया सभ्यता के दो प्रमुख केन्द्रों के नाम बताइए।
12. रोमन साम्राज्य के इतिहास की जानकारी के स्रोत बताइए
13. पैगम्बर मुहम्मद का जन्म कब और कहाँ हुआ ?
14. कैथोलिक चर्च की आय के क्या स्रोत थे ?
15. धर्म सुधार आन्दोलन क्या था?
खण्ड-ग
(लघु उत्तरीय प्रश्न)
16. बेबीलोन की प्रमुख विशेषताएँ बताइए।
17. त्रिगुरात क्या है?
18. रोमन साम्राज्य में महिलाओं की स्थिति का वर्णन कीजिए।
19. इस्लाम धर्म के प्रमुख सिद्धान्तों एवं शिक्षाओं का वर्णन कीजिए।
20. नये राज्यों के गठन के कारण बताइए।
21. मानवतावाद पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए।
खण्ड-घ
(दीर्घ उत्तरीय प्रश्न)
22. मेसोपोटामिया में सामाजिक जीवन का विस्तार से वर्णन कीजिए।
अथवा
रोमन साम्राज्य के धार्मिक सांस्कृतिक आधार का वर्णन कीजिए।
23.इस्लाम धर्म के प्रवर्तक कौन थे? इस धर्म की प्रमुख शिक्षाओं का विस्तार से वर्णन कीजिए।
24. फ्रांसीसी समाज तीन वर्गों में किस प्रकार विभक्त ? विस्तार से वर्णन कीजिए !
अथवा
पुनर्जागरण से क्या अभिप्राय है? इसकी प्रमुख विशेषओं का विस्तार से वर्णन कीजिए !
खण्ड -ङ
25. निम्नलिखित ऐतिहासिक तिथियों से संबंधित घटनाओं का उल्लेख. कीजिए -
(i) 224ई.
(ii) 622 ई.
(iii) 595 ई.
(iv) 1381 ई.
(v) 1300 ई.
(Vi) 1499ई.
(vii) 1455 ई.
(Viii) 1602 ई.
(ix) 1512 ई.
(x) 1670 ई.
(मानचित्र सम्बन्धी प्रश्न)
26. दिए गए मानचत्रि में निम्नलिखित स्थानों का अंकन चिह्न द्वारा दर्शाइए तथा उनके नाम भी लिखिए
(i) वह स्थान जहाँ गौतम बुद्ध का जन्म हुआ।
(ii) वह स्थान जहाँ उत्तर प्रदेश की राजधानी है।
(ii) वह स्थान जहाँ कुतुबमीनार है।
(iv) वह स्थान जहाँ आर्य समाज की स्थापना हुई।
(v) वह स्थान जहाँ से प्रथम स्वाधीनता संग्राम प्रारम्भ हुआ ।
Also Read 👇👇👇
👉UP Board Class 9th to 12th All Subjects Papers full solution 2023👈
👉छायावादी युग तथा इसकी प्रमुख विशेषताएं
👉मुहावरे तथा लोकोक्ति में अंतर
👉खंडकाव्य तथा महाकाव्य में अंतर
👉राजभाषा तथा राष्ट्रभाषा में अंतर
👉निबंध क्या है ? निबंध कितने प्रकार के होते हैं ?
👉उपन्यास किसे कहते हैं ? उपन्यास के प्रकार
👉रिपोर्ताज किसे कहते हैं? रिपोतार्ज का अर्थ एवं परिभाषा
👉रेखाचित्र किसे कहते हैं ?एवं रेखाचित्र की प्रमुख विशेषताएं
👉आलोचना किसे कहते हैं? प्रमुख आलोचना लेखक
👉भारतेंदु युग की प्रमुख विशेषताएं
👉विधानसभा अध्यक्ष के कर्तव्य एवं अधिकार
👉छायावादी युग तथा इसकी प्रमुख विशेषताएं
👉मुहावरे तथा लोकोक्ति में अंतर
👉खंडकाव्य तथा महाकाव्य में अंतर
👉राजभाषा तथा राष्ट्रभाषा में अंतर
👉निबंध क्या है ? निबंध कितने प्रकार के होते हैं ?
👉उपन्यास किसे कहते हैं ? उपन्यास के प्रकार
👉रिपोर्ताज किसे कहते हैं? रिपोतार्ज का अर्थ एवं परिभाषा
👉रेखाचित्र किसे कहते हैं ?एवं रेखाचित्र की प्रमुख विशेषताएं
👉आलोचना किसे कहते हैं? प्रमुख आलोचना लेखक
👉भारतेंदु युग की प्रमुख विशेषताएं
👉विधानसभा अध्यक्ष के कर्तव्य एवं अधिकार
👉रस किसे कहते हैं ? इसकी परिभाषा
👉महात्मा गांधी पर अंग्रेजी में 10 लाइनें
👉कोरोना वायरस पर निबंध हिंदी में
👉दिवाली पर 10 लाइन निबंध हिंदी में
👉मीटर बदलवाने हेतु बिजली विभाग को प्रार्थना पत्र
👉श्याम नारायण पांडे का जीवन परिचय
👉हिंदी साहित्य का इतिहास एवं उसका काल विभाजन
👉शिक्षक दिवस पर 10 लाइन का निबंध
👉पानी की समस्या हेतु विधायक को पत्र
Post a Comment