Slogans on World Aids Day in Hindi || विश्व एड्स दिवस पर नारा
Slogans on World Aids Day in Hindi ||विश्व एड्स दिवस पर नारा
Slogans on World Aids Day in Hindi
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट www.Bandana classes.com पर । आज की पोस्ट में हम आपको "Slogans on World Aids Day in Hindi ||विश्व एड्स दिवस पर नारा " के बारे में बताएंगे तो इस पोस्ट को आप लोग पूरा पढ़िए।
विश्व एड्स दिवस पर स्लोगन (नारा)
लोगो को एड्स के प्रति जागरुक करने के लिए हर वर्ष 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है। एड्स एक ऐसी बीमारी है जिसका अभी तक कोई पूर्ण इलाज नही खोजा जा सका है, हालांकि इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति दवाइयों और चिकित्सा की सहायता से अपना जीवन ठीक रुप से बिता सकता है। वर्तमान में इस बीमारी के संक्रमण को रोकने के लिए कई सारे प्रयास किये जा रहे है, लेकिन इसके साथ ही इस बीमारी को लेकर लोगों में कई तरह की भ्रांतिया भी है।
विश्व एड्स दिवस पर नारा
(Slogans on World Aids Day in Hindi)
जिससे एड्स पीड़ित व्यक्तियों से अछूतों की तरह बर्ताव किया जाता है।
यही कारण है विश्व एड्स दिवस पर हमें इस मामले को लेकर लोगों में और भी जागरुकता लाने की जरुरत है।
हमारे वेबसाइट पर विश्व एड्स दिवस के लिए विशेष रुप से तैयार किए गये कई सारे स्लोगन उपलब्ध हैं। जिनका उपयोग आप अपने भाषणों या अन्य कार्यों के लिए अपनी आवश्यकता के अनुसार कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें 👇👇👇
Slogan स्लोगन
आओ मिलकर विश्व एड्स दिवस मनायें,
लोगों के बीच इस विषय में जागरुकता लायें।
अपने रिश्ते के प्रति रहिये ईमानदार,
नही बनेंगे एड्स के भागीदार ।
एड्स से लड़ने के उपाय अपनाओ,
इस बीमारी को दूर भगाओ।
एड्स से बचाव के प्रचार का लो संकल्प,
इस बीमारी से लड़ने का है यही विकल्प।
एड्स पीड़ितों का रखो मान,
विश्व एड्स दिवस पर चलाओ जागरुकता अभियान।
विश्व एड्स दिवस मनाना है,
लोगों को इस विषय में जागरुक बनाना है।
सावधानी को बनाए रखो,
एड्स से खुद को बचाए रखो।
एड्स के प्रति लोगों में जागरुकता लाओ,
लोगों को इस दिन का मुख्य मकसद समझाओ।
एड्स के रोकथाम में सहयोग करो,
विश्व एड्स दिवस के दिन का सदुपयोग करो।
आओ मिलकर विश्व एड्स दिवस मनायें,
लोगों में इस विषय के प्रति अलख जगायें।
आओ मिल कर कसम ये खायें,
एड्स को हम सब जड़ से मिटा ।
एड्स है एक जानलेवा बीमारी,
इसे मिटाना जिम्मेदारी हमारी।
सुरक्षित बनाएंगे यौन सम्बन्ध,
एड्स हो जायेगा जड़ से खतम।
एड्स है एक जानलेवा बीमारी,
आधा ज्ञान मौत की तैयारी।
संक्रमित सुई संक्रमित खून,
यही हमारी पहली भूल ।
उचित जागरूकता एवं जानकारी से,
आप बच सकते हैं एड्स की बीमारी से ।
भेदभाव नहीं उपचार,
एड्स रोगियों से बांटे प्यार ।
एड्स रोगियों से प्यार करें,
एक समृद्ध राष्ट्र का निर्माण करें।
भ्रांतियां मिटा दूँ जो फैली हैं एक जमाने से,
एड्स नहीं फैलता छूने से या साथ खाने से ।
एड्स दिवस पर है ये नारा,
एड्स मुक्त हो राष्ट्र हमारा ।
एड्स से पीड़ित व्यक्तियों में हौसला जगाओ,
इस बीमारी के उपचार के उपाय बताओ।
सुरक्षित यौन संबंध बनायें,
एड्स की बीमारी को दूर भगायें।
एड्स से बचाव के प्रचार का लो संकल्प,
इसी के द्वारा इस बीमारी का हो सकता है कायाकल्प।
असुरक्षित यौन संबंध है एड्स का मूल,
ऐसी गलती करने की ना करना भूल ।
सुरक्षित यौन संबध बनाओ,
एड्स को दूर भगाओ।
विश्व एड्स दिवस को मनाओ,
एड्स के विषय में जागरुकता अभियान चलाओ।
एड्स से बचाव की जानकारी लोगों तक पहुंचाओ,
साथ मिलकर विश्व एड्स दिवस मनाओ।
विश्व एड्स दिवस मनाना है,
एड्स पीड़ीतों को समाज में उचित सम्मान दिलाना है।
सुरक्षा उपायों का लो संकल्प,
एड्स की बीमारी को रोकने का है यही विकल्प।
एड्स पीड़ितों को समाज में सम्मान दिलाना है,
एड्स से जुड़ी भ्रांतियों को मिटाना है।
विश्व एड्स दिवस मनायेंगे,
दुनियां भर में जन-जागृति फैलायेंगे।
एड्स पीड़ितों से ना करो भेदभाव,
उनसे भी रखो समान सद्भाव।
एक छोटी सी लापरवाही भी एड्स जैसी गंभीर बीमारी का कारण बन सकती है।
समाज में पारदर्शिता लाओ,
एड्स की बीमारी को रोकने के लिए जरुरी कदम उठाओ।
शंका को अपने मन से निकालो,
एड्स पीड़ितों के प्रति भ्रांतियां ना पालो ।
दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक शेयर करिए। अगर दोस्तों अभी तक आपने हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो नीचे आपको लिंक दी गई है ज्वाइन और सब्सक्राइब करने की तो वहां से आप हमारे telegram group (Bandana classes.com) को ज्वाइन और YouTube channel (Bandana study classes) को सब्सक्राइब कर लीजिए जहां पर आप को महत्वपूर्ण वीडियो हमारे यूट्यूब चैनल पर मिल जाएंगे।
👉छायावादी युग तथा इसकी प्रमुख विशेषताएं
👉मुहावरे तथा लोकोक्ति में अंतर
👉खंडकाव्य तथा महाकाव्य में अंतर
👉राजभाषा तथा राष्ट्रभाषा में अंतर
👉निबंध क्या है ? निबंध कितने प्रकार के होते हैं ?
👉उपन्यास किसे कहते हैं ? उपन्यास के प्रकार
👉रिपोर्ताज किसे कहते हैं? रिपोतार्ज का अर्थ एवं परिभाषा
👉रेखाचित्र किसे कहते हैं ?एवं रेखाचित्र की प्रमुख विशेषताएं
👉आलोचना किसे कहते हैं? प्रमुख आलोचना लेखक
👉भारतेंदु युग की प्रमुख विशेषताएं
👉विधानसभा अध्यक्ष के कर्तव्य एवं अधिकार
👉My vision for India in 2047 English Essay
👉मकर संक्रांति पर 10 लाइन हिंदी में
👉1 जनवरी को प्रत्येक वर्ष नया साल क्यों मनाया जाता है?
👉रामनरेश त्रिपाठी का जीवन परिचय
👉10 लाइनें गणतंत्र दिवस पर हिंदी में
👉माखनलाल चतुर्वेदी का जीवन परिचय
👉सुभद्रा कुमारी चौहान का जीवन परिचय
👉मैथिलीशरण गुप्त का जीवन परिचय
👉कोरोना वायरस पर निबंध हिंदी में
👉दिवाली पर 10 लाइन निबंध हिंदी में
👉मीटर बदलवाने हेतु बिजली विभाग को प्रार्थना पत्र
👉श्याम नारायण पांडे का जीवन परिचय
👉हिंदी साहित्य का इतिहास एवं उसका काल विभाजन
👉शिक्षक दिवस पर 10 लाइन का निबंध
👉पानी की समस्या हेतु विधायक को पत्र
Post a Comment