Class 6th Science Varshik mulyankan worksheet 2022
Class 6th Science Varshik mulyankan worksheet 2022
वार्षिक मूल्यांकन वर्कशीट कक्षा 6 विज्ञान 2021-22 संपूर्ण हल, class 6 science varshik mulyankan work seat solution, chhathvin Vigyan varshik mulyankan project Uttar, कक्षा छठवीं विज्ञान वार्षिक मूल्यांकन प्रोजेक्ट कार्य उत्तर 2022, varshik mulyankan worksheet Uttar kaksha 6, varshik mulyankan work seat kaksha chhathvin vigyan, वार्षिक मूल्यांकन वर्कशीट प्रोजेक्ट कार्य कक्षा 6 विज्ञान सॉल्यूशन, 6th vigyan Varshik project work, 6th vigyan Varshik Mulyankan worksheet project Kary
Class 6th Science Varshik paper 2022
कक्षा 6 वीं विज्ञान वार्षिक पेपर 2022
वार्षिक मूल्यांकन वर्कशीट 2021-22
कक्षा- 6
विषय विज्ञान (हिन्दी माध्यम)
विद्यार्थी के लिए निर्देश- (निम्नांकित जानकारी अनिवार्यतः भरे और दिए गए स्थान में उत्तर लिखें।)
विद्यार्थी का नाम -
पिता का नाम -
शाला का नाम-
महत्त्वपूर्ण निर्देश
● कौशल आधारित लिखित प्रश्न वर्कशीट में दिए गए प्रश्नों के उत्तर वर्कशीट में प्रश्न के नीचे आगे दिए स्थान में निर्देशानुसार लिखे जाएं।
● वर्कशीट में खण्ड 'अ' के अन्तर्गत पूछे गए प्रश्नों के उत्तर निर्धारित समय-सारणी अनुसार बच्चे द्वारा कक्षा में लिखे जाएंगे। खण्ड 'ब' अन्तर्गत प्रोजेक्ट वर्क से संबंधित प्रश्न बच्चे घर पर रहकर भी लिख सकेंगे।
(यहाँ से वर्कशीट पर कार्य प्रारंभ करें)
बहुविकल्पीय प्रश्न (प्र. 1-10)
खण्ड-अ
निर्देश प्रश्न को पढ़कर नीचे दिए विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर लिखिए -
प्रश्न 1 मसूढ़ों से खून आना, घाव भरने में अधिक समय लगना यह किस रोग के लक्षण हैं।
(A) स्कर्वी
(B) बेरी-बेरी
(C) रिकेट्स
(D) घेंघा
उत्तर- स्कर्वी
प्रश्न 2. रेशे से तागा बनाने की विधि को कहते है ?
(A) बुनाई
(B) बंधाई
(C) कताई
(D) वस्त्र
उत्तर- कताई
प्रश्न 3. निम्नलिखित समूह में मेल खाने वाला समूह ज्ञात कीजिए
(A) कुर्सी, पलंग, मेज, बच्चा, अलमारी
(B)गुलाब, चमेली, नाव, गेंदा, कमल
(C) ऐल्युमिनियम, आयरन, ताँबा, चाँदी, सोना
(D) चीनी, नमक, रेत, कॉपर सल्फेट
उत्तर- c
प्रश्न-4 आटे की छलनी से छानने पर छलनी में रह गये गेहूँ के छिलकों को क्या कहते है?
(A) चोकर
(B) मैदा
(C) आदा
(D) रोटी
उत्तर-a
प्रश्न 5 बूझो गीली मिट्टी को सांचे में डालकर मुखौटा बनाता है, फिर उसे तोड़कर उसी मिट्टी से दूसरे सांचे में डालकर दूसरा मुखौटा बना रहा था, ऐसा उसने कई बार किया क्योंकि गीली मिट्टी में .......... .. परिवर्तन हो रहा था।
(A) भौतिक परिवर्तन
(B) अनुत्क्रमणीय परिवर्तन
(C) उत्क्रमणीय परिवर्तन
(D) रासायनिक परिवर्तन
उत्तर- भौतिक परिवर्तन
प्रश्न 6. मनुष्य के हृदय एवं फेफड़ों को रक्षा कवच प्रदान करता है।
(A) मेरूदण्ड
(B) पसली पिंजर
(C) अस्थि
(D) उपस्थि
उत्तर-b
प्रश्न 7. वर्तुलगति किसे कहते है?
(A) घूर्णन करते समय अंकित चिन्ह से दूरी समान रहे।
(B) घूर्णन करते समय अंकित चिन्ह से दूरी असमान रहे।
(C) A और B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -a
प्रश्न 8. सूर्य ग्रहण के समय सूर्य कैसा हो जाता है ?
(A) काला
(B) सफेद
(C) भूरा
(D) हरा
उत्तर- काला
प्रश्न 9.फ्यूज तार किससे बनती है।
(A) टिन और तांबे की मिश्रधातु
(B) टिन और सीसा की मिश्रधातु
(C) निकल और क्रोमियम की मिश्रधातु
(D) टिन और एल्यूमिनियम की मिश्रधातु
उत्तर-b
प्रश्न 10 चुम्बको में प्रतिकर्षण होगा
(A) सदैव समान ध्रुवों में
(B) सदैव असमान ध्रुवों में
(D) ऊपर-नीचे रखने पर
(C) किसी भी स्थिति में
उत्तर-a
लघु उत्तरीय प्रश्न (प्र.11-20) नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
प्रश्न 11 विटामिन C के प्रमुख स्त्रोतों को चित्र सहित बताइए।
उत्तर- आंवला ,नींबू ,संतरा,आम ,टमाटर
प्रश्न 12 संश्लिष्ट तंतु किन पदार्थों से मिलकर बनते हैं? संश्लिष्ट तंतुओं के उदाहरण दीजिए।
उत्तर-संश्लिष्ट तंतु - जो तंतु रासायनिक पदार्थों से निर्मित किए जाते हैं उन्हें संश्लिष्ट तंतु कहते हैं।
जैसे- पॉलिएस्टर ,नायलॉन ,एक्रोलिक
प्रश्न 13 निम्न पदार्थों से बनी दो-दो वस्तुओं के नाम की सूची बनाइये।
उत्तर-
लकड़ी- दरवाजा, मेज
चमड़ा- बेल्ट, चप्पल
प्लास्टिक- पॉलीथिन ,डिब्बा, बाल्टी
प्रश्न 14 अवसादन, निस्तारण और निस्पंदन विधियों को समझाइये
उत्तर- अवसादन- किसी गंदे जल में विलय भारी अवयवों का नीचे तल में बैठ जाना अवसादन कहलाता है।
निस्तारण- गंदे पानी को दूसरे बर्तन में उड़ेलने की प्रक्रिया को निस्तारण कहते हैं।
निस्यंदन-निस्तारण के बाद भी द्रव में कुछ महीन कण रह जाते हैं इन कणों को अलग करने के लिए मिश्रण को एक फिल्टर के ऊपर डाला जाता है जिसे निस्यंदन कहते हैं।
प्रश्न 15-पत्ती का नामांकित चित्र बनाकर उसके विभिन्न भागों के नाम लिखिए।
उत्तर-
प्रश्न 16 अचल संधि क्या हैं? यह हमारे शरीर में कहाँ-कहाँ पाई जाती है
उत्तर- अचल संधि अस्थियों के मध्य उपस्थित संधि जिसमें गति नहीं होती अचल संधि कहलाती है। यह है हमारे शरीर में अस्थियों के बीच में पाई जाती है।
प्रश्न-17 पग अथवा कदम का उपयोग लंबाई के मानक मात्रक के रूप में क्यों नहीं किया जाता है?
उत्तर-अपनी सहायता के लिए वैज्ञानिकों ने अंतरष्ट्रीय मानक दिया है जोकि बहुत उपयोगी है लेकिन पग तथा कदम का मापन में प्रयोग करने में हमें बहुत सारी दिक्कतें आती हैं।
प्रश्न-18 दिया गया चित्र प्राय: कहाँ कहाँ देखा जाता है तथा यह चित्र किसलिए लगाया जाता है।
उत्तर-दिया गया चित्र खतरे का निशान है यह लोगों को वहां आने से मना करने के लिए लगाया जाता है।
प्रश्न 19 पहेली के घर तथा उसके स्कूल के बीच की दूरी 3250 मी. हैं इस दूरी को किलोमीटर में व्यक्त कीजिए।
उत्तर- 1 किलोमीटर = 1000 मीटर
3250 मीटर में 3 किलोमीटर 250 मीटर होंगे।
प्रश्न 20 कशेरूकी किसे कहते हैं? एक मेरुदण्ड में कितनी कशेरूकाएँ होती हैं?
उत्तर-ऐसे प्राणी जिनके शरीर में कई खंडों वाला मेरुदंड पाया जाता है जैसे :रीढ़ वाले जीव जंतु
इसमें 33 खंड होते हैं
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (प्र. 21 प्र. 24)
निर्देश- नीचे दिये गये प्रश्नो के उत्तर लिखिए।
प्रश्न 21 विटामिन और खनिज लवणों के अभाव के कारण होने वाले प्रमुख रोग कौन-कौन से हैं? रोगों के नाम तथा लक्षण भी लिखिए।
उत्तर-विटामिन की कमी से होने वाले रोग और लक्षण-
विटामिन कमी से रोग लक्षण
विटामिन A रतौंधी- शाम के समय कम दिखाई देना
विटामिन B1 बेरी -बेरी- हृदय स्थल हो जाता है
विटामिनC स्कर्वी- मसूड़े कमजोर हो जाते हैं
विटामिन D रिकेट्स-बच्चों में सूखा रोग हो जाता है
विटामिन E बांझपन -प्रजनन क्षमता में कमी आ जाती है
विटामिन K रक्त का थक्का नहीं जमता है।
खनिज तत्वों की कमी से होने वाले रोग-
आयोडीन की कमी से- गलगंड (घेंघा), मंदबुद्धि
मैग्नीशियम की कमी से- कैंसर
मैग्नीज और क्रोमियम की कमी से- हृदय रोग
जस्ते की कमी से- गंजापन, भूख ना लगना
प्रश्न-22 पारदर्शी, अपारदर्शी तथा पारभासी पदार्थों को उदाहरण सहित वर्णन करिए।
उत्तर- पारदर्शी- जिन पदार्थों में से अन्य वस्तुओं को देखा जा सके उन्हें पारदर्शी कहते हैं।
जैसे -कांच ,वायु ,जल, प्लास्टिक आदि।
अपारदर्शी- जिन पदार्थों में से अन्य वस्तुओं को नहीं देखा जा सकता है उन्हें अपारदर्शी कहते हैं ।
जैसे -लकड़ी का बॉक्स ,धातु का पात्र पत्थर की स्लेट
पारभाषी पदार्थ- ऐसे पदार्थ जिनमें से प्रकाश सुगमता से ना गुजर सके जिससे वस्तुओं को देखा तो जा सकता है परंतु बहुत स्पष्ट नहीं यानी वह पदार्थ जो प्रकाश के कुछ भाग को ही अपने से गुजरने देती हैं उन्हें पारभासी पदार्थ कहते हैं।
जैसे- चिकना कागज, घिसा हुआ कांच।
प्रश्न -23 दो चुम्बकों के बीच किस स्थिति में आकर्षण होता हैं, तथा किस स्थिति में प्रतिकर्षण? चित्र के माध्यम से स्पष्ट कीजिए।
उत्तर- प्रत्येक चुंबक के दो ध्रुव होते हैं उत्तरी ध्रुव तथा दक्षिणी ध्रुव ,स्वतंत्रता पूर्वक लटकाने पर चुंबक सदैव उत्तर -दक्षिण दिशा में आकर रूकता है ,दो चुंबक के असमान ध्रुव एक दूसरे को आकर्षित करते हैं जबकि सम्मान ध्रुव में परस्पर प्रतिकर्षण होता है।
👉छायावादी युग तथा इसकी प्रमुख विशेषताएं
👉मुहावरे तथा लोकोक्ति में अंतर
👉खंडकाव्य तथा महाकाव्य में अंतर
👉राजभाषा तथा राष्ट्रभाषा में अंतर
👉उपन्यास किसे कहते हैं ? उपन्यास के प्रकार
👉रिपोर्ताज किसे कहते हैं? रिपोतार्ज का अर्थ एवं परिभाषा
👉रेखाचित्र किसे कहते हैं ?एवं रेखाचित्र की प्रमुख विशेषताएं
👉आलोचना किसे कहते हैं? प्रमुख आलोचना लेखक
👉भारतेंदु युग की प्रमुख विशेषताएं
👉विधानसभा अध्यक्ष के कर्तव्य एवं अधिकार
👉रस किसे कहते हैं ? इसकी परिभाषा
👉महात्मा गांधी पर अंग्रेजी में 10 लाइनें
👉नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर निबंध
Post a Comment