ad13

अम्ल और क्षार में अंतर || difference between acid and base

अम्ल और क्षार में अंतर || difference between acid and base


अम्ल और क्षार में अंतर / Amal aur Chhar mein antar 


नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट   Bandana classes.com  पर । आज की पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि अम्ल और क्षार में क्या अंतर होता है? अम्ल किसे कहते हैं? एवं क्षार किसे कहते हैं ? इसके साथ ही हम लोग अम्ल एवं क्षार से संबंधित उदाहरणों के बारे में भी जानकारी प्राप्त करेंगे। अम्ल एवं क्षार किसमें पाया जाता है ? आज की पोस्ट में हम लोग पढ़ेंगे। इसके साथ ही आपको इन से बनने वाले बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न भी आपको बताएंगे तो आपको इस पोस्ट को पूरा पढ़ना है और अंत तक पढ़ना है।




Difference between acid and base, Amla aur chhar mein antar,अम्ल और क्षार में अंतर, अम्ल और छार में अंतर, अम्ल किसे कहते हैं, छार किसे कहते हैं, अम्ल और छार के उदाहरण, अम्ल और छार में अंतर लिखिए, अम्ल और छार के गुण प्रयोग और उपयोगिता, Amla aur chhar mein antar, what is the different between acid and base, अम्ल की परिभाषा, क्षार की परिभाषा


अगर दोस्तों अभी तक आपने हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो नीचे आपको लिंक दी गई है ज्वाइन और सब्सक्राइब करने की तो वहां से आप हमारे telegram group को ज्वाइन और YouTube channel (Bandana study classes) को सब्सक्राइब कर ले जहां पर आप को महत्वपूर्ण वीडियो हमारे यूट्यूब चैनल पर मिल जाएंगे।





अम्ल किसे कहते हैं?


रसायन विज्ञान के महान वैज्ञानिक आरहीनियस के अनुसार ऐसे पदार्थ जो जल में घुलने के पश्चात हाइड्रोजन आयन (H+) देते हैं उस पदार्थ को अम्ल कहा जाता है। अम्ल का PH मान 7 से कम होता है।


अम्ल के उदाहरण:- CH3COOH, HCL, HNO3 आदि।


क्षार किसे कहते हैं?


ऐसे पदार्थ जो जलीय विलियन में घूलने के पश्चात हाइड्रोक्साइड आयन (OH-) देते हैं उस पदार्थ को क्षार कहा जाता है। ब्रोंस्टेड लारी के नियमानुसार "क्षार ऐसे पदार्थ होते हैं जो किसी अम्ल से प्रोटीन को ग्रहण कर लेते हैं" "लुईस के इलेक्ट्रॉनिक सिद्धांत के नियमानुसार "क्षार ऐसे पदार्थ होते हैं जिनमें इलेक्ट्रॉन के जोड़े को स्वतंत्र रूप से प्रदान करने की क्षमता होती है"



अम्ल और क्षार में अंतर-



क्र.सं.

  अम्ल (Acid)

    क्षार (Base)

1.

अम्ल जलीय विलयन में घुलने के पश्चात हाइड्रोजन आयन (H+) देते हैं।

क्षार जलीय विलयन में घुलने के पश्चात हाइड्रोक्साइड आयन (OH-) देते हैं।

2.

अम्ल का PH मान 7 से कम होता है।

क्षार का PH मान 7 से अधिक होता है।

3.

अम्ल का स्वाद खट्टा होता है।

क्षार का स्वाद थोड़ा कसैला होता है।

4.

अम्ल नीले लिटमस पेपर को लाल कर देता है।

क्षार लाल लिटमस पेपर को नीला कर देता है।


5.

क्षार को उदासीन कर लवर एवं पानी बनाते हैं।

क्षार अम्ल को उदासीन करके लवण एवं जल बनाते हैं।

6.

अम्ल कार्बोनेटो से क्रिया करके कार्बन डाइऑक्साइड गैस देते हैं।

क्षार कार्बोनेटो से क्रिया करके कार्बन डाइऑक्साइड नहीं देते हैं।



अम्ल की पहचान कैसे करते हैं? क्षार की पहचान कैसे करते हैं?



अम्ल और क्षार की पहचान करने के लिए लाइकेन का बना एक लिटमस पेपर आता है जो दो रंगों में होता है। लाल तथा नीला। किसी भी विलयन को पहचानने के लिए वह अम्ल है या क्षार है तो उसे विलयन में लिटमस पेपर को डुबोया जाता है। यदि नीला लिटमस पेपर किसी विलयन में डुबोने के पश्चात लाल हो जाता है तो वह विलयन अम्ल होता है। तथा किसी भी विलयन में लाल लिटमस पेपर को डुबोने के पश्चात नीला हो जाता है तो वह विलयन क्षार होता है।



अम्ल और क्षार से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर -



सबसे प्रबल अम्ल कौन सा है?



सबसे प्रबल अम्ल सुपरसाइड फ्लोरोएंटीमोनिक एसिड ( fluoroantimonic acid ), HSbF6 है। इससे ज्यादा प्रबल कोई अम्ल नहीं होता है सबसे ज्यादा प्रबल अम्ल ही है।


चींटी के डंक में कौन सा अम्ल पाया जाता है?



चींटी के डंक में फार्मिक एसिड पाया जाता है यह लाल चीटियां मधुमक्खी और बिच्छू डंक में भी पाया जाता है। इनके काटने या डंक मारने पर थोड़ा अम्ल शरीर में प्रवेश कर जाता है। जिससे वह स्थान पर सूजन आ जाती है और दर्द होने लगता है।



आमाशय में अम्ल का क्या कार्य होता है?



अमाशय में हाइड्रोक्लोरिक अम्ल पाया जाता है जो पेट के अंदर हानिकारक जीवाणुओं को मारने का काम करता है। इसको विज्ञान की भाषा में एचसीएल (HCL)कहते हैं।



इमली में कौन सा अम्ल पाया जाता है?


इमली में टारटरिक एसिड पाया जाता है। जिसके कारण हमें इमली का स्वाद खट्टा लगता है।



अम्लराज कैसे बनता है



HCL और HNO3 के 3:1 अनुपातिक मिश्रण से अम्लराज बनता है इसे एक्वारेजिया भी कहा जाता है।



सेब में कौन सा अम्ल पाया जाता है?



सेब में मैलिक एसिड पाया जाता है।



ऑरेंज में कौन सा एसिड होता है? संतरा में कौन सा अम्ल पाया जाता है।



संतरे में सिट्रिक अम्ल पाया जाता है।


यह भी पढ़ें 👇👇👇

👉गणतंत्र दिवस पर निबंध


👉छायावादी युग तथा इसकी प्रमुख विशेषताएं


👉आत्मकथा तथा जीवनी में अंतर


👉मुहावरे तथा लोकोक्ति में अंतर


👉नाटक तथा एकांकी में अंतर


👉खंडकाव्य तथा महाकाव्य में अंतर


👉राजभाषा तथा राष्ट्रभाषा में अंतर


👉निबंध तथा कहानी में अंतर


👉उपन्यास तथा कहानी में अंतर


👉नई कविता की विशेषताएं


👉निबंध क्या है ? निबंध कितने प्रकार के होते हैं ?


👉उपन्यास किसे कहते हैं ? उपन्यास के प्रकार


👉रिपोर्ताज किसे कहते हैं? रिपोतार्ज का अर्थ एवं परिभाषा


👉रेखाचित्र किसे कहते हैं ?एवं रेखाचित्र की प्रमुख विशेषताएं


👉आलोचना किसे कहते हैं? प्रमुख आलोचना लेखक


👉डायरी किसे कहते हैं?


👉संधि और समास में अंतर


👉भारतेंदु युग की प्रमुख विशेषताएं



👉विज्ञान पर निबंध


👉विधानसभा अध्यक्ष के कर्तव्य एवं अधिकार


👉कहानी कथन विधि क्या है ?


👉रस किसे कहते हैं ? इसकी परिभाषा


👉महात्मा गांधी पर अंग्रेजी में 10 लाइनें


👉B.Ed करने के फायदे।


👉BTC करने के फायदे।


👉10 lines on Mahatma Gandhi in English









👉तुलसीदास जी का जीवन परिचय





👉My vision for India in 2047 English Essay

👉मकर संक्रांति पर 10 लाइन हिंदी में

👉1 जनवरी को प्रत्येक वर्ष नया साल क्यों मनाया जाता है?

👉रामनरेश त्रिपाठी का जीवन परिचय

👉10 लाइनें गणतंत्र दिवस पर हिंदी में

👉माखनलाल चतुर्वेदी का जीवन परिचय

👉सुभद्रा कुमारी चौहान का जीवन परिचय

👉मैथिलीशरण गुप्त का जीवन परिचय

👉गद्य किसे कहते हैं ?

👉पर्यावरण प्रदूषण पर निबंध

👉Biology लेने के फायदे

 👉होली पर 10 लाइनें हिंदी में


👉कोरोना वायरस पर निबंध हिंदी में


👉UP TET और CTET में अंतर


👉दिवाली पर 10 लाइन निबंध हिंदी में


👉मीटर बदलवाने हेतु बिजली विभाग को प्रार्थना पत्र


👉श्याम नारायण पांडे का जीवन परिचय


👉हिंदी साहित्य का इतिहास एवं उसका काल विभाजन


👉शिक्षक दिवस पर 10 लाइन का निबंध


👉पानी की समस्या हेतु विधायक को पत्र


👉घर बैठे Online पैसा कैसे कमाए ?


















👉जनसंख्या वृद्धि पर निबंध





































Post a Comment

Previous Post Next Post

Top Post Ad

Below Post Ad