ad13

ठोस, द्रव और गैस में अंतर ||difference between solid, liquid and gas state

ठोस, द्रव और गैस में अंतर ||difference among solid, liquid and gas state  


ठोस, द्रव और गैस में अंतर ||difference among solid, liquid and gas state / पदार्थ की ठोस , द्रव तथा गैस अवस्था में अन्तर




ठोस, द्रव और गैस में अंतर , difference among solid, liquid and gas state ,पदार्थ की ठोस , द्रव तथा गैस अवस्था में अन्तर, Solid liquid and gas ठोस द्रव और गैस, हमारे आस पास के पदार्थ


नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट   Bandana classes.com  पर । आज की पोस्ट में हम आपको ठोस, द्रव और गैस में अंतर (difference between solid, liquid and gas state) बताएंगे तो आपको इस पोस्ट को पूरा पढ़ना है और अंत तक पढ़ना है।


अगर दोस्तों अभी तक आपने हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो नीचे आपको लिंक दी गई है ज्वाइन और सब्सक्राइब करने की तो वहां से आप हमारे telegram group को ज्वाइन और YouTube channel (Bandana study classes) को सब्सक्राइब कर ले जहां पर आप को महत्वपूर्ण वीडियो हमारे यूट्यूब चैनल पर मिल जाएंगे।


 👉Subscribe my YouTube channel👈



हमारे चारों तरफ हम जो कुछ भी देखते हैं जैसे पौधे, पानी, जानवर, वाहन आदि सभी पुस्तकों को पदार्थ कहा जाता है, पदार्थ वह कुछ भी हो सकता है जिसका द्रव्यमान होता है और कुछ स्थान घेरता है।


पदार्थ की अवस्थाएं


पदार्थ तीन अवस्थाओं - ठोस, द्रव और गैस में पाए जाते हैं। ताप और दाब की दी गई निश्चित परिस्थितियों में, कोई पदार्थ किस अवस्था में रहेगा यह पदार्थ के कणों के मध्य के दो विरोधी कारकों अंतराआण्विक बल और ऊष्मीय ऊर्जा के सम्मिलित प्रभाव पर निर्भर करता है। अंतराआण्विक बलों की प्रवृत्ति अणुओं को समीप रखने की होती है, जबकि ऊष्मीय ऊर्जा की प्रवृत्ति उन कणों को तीव्रगामी बनाकर प्रथक रखने की होती है।



ठोस


पदार्थ की ठोस अवस्था


ठोस में, कण बारीकी से भरे होते हैं। ठोस के कणों में आकर्षण बल (force of attraction) अधिक होने के कारण इनका निश्चित आकार और आयतन होता है। ठोस के कुछ आम उदाहरण- जैसे पत्थर, ईंट, बॉल, कार, बस आदि।


यह भी पढ़ें 👇👇👇




द्रव


द्रव में कणों के मध्य बंधन ठोस की तुलना में कम होती है अतः कण गतिमान होते हैं। इसका निश्चित आकार नहीं होता मतलब इसे जिस आकार में ढाल दो उसी में ढल जाता है लेकिन इसका आयतन निश्चित होता है।



गैस


गैस में कणों के मध्य बंधन ठोस और द्रव की तुलना में कम होती है अतः कण बहुत गतिमान होते हैं। इनका न तो निश्चित आकार (shape) और न ही निश्चित आयतन (volume) होता है।






पदार्थ कणों से मिलकर बना होता है, कोई भी पदार्थ तीन अवस्थाओं में हो सकता है जो ठोस, द्रव और गैस अवस्था होती है।



  ठोस अवस्था

    द्रव अवस्था

  गैस अवस्था

ठोस का आकार और आयतन निश्चित होता है।

द्रवों का आयतन तो निश्चित होता है लेकिन आकार निश्चित नहीं होता है अर्थात पात्र के अनुसार ये आकार ग्रहण कर लेते हैं।

द्रवों का आकार और आयतन दोनों ही निश्चित नहीं होते हैं।

ठोसों में अणु बहुत पास-पास और इनके अणुओं का स्थान स्थिर होता है जिसके कारण इनके आकार को आसानी से परिवर्तित नहीं किया जा सकता है।

द्रव में अणु ठोस की तुलना में दूर दूर रहते हैं लेकिन गैस की तुलना में पास होते हैं तथा इसके अणुओं का स्थान स्थिर नहीं रहता है।

गैस के अणु दूर-दूर स्थित रहते हैं और अणुओं का स्थान स्थिर नहीं रहता है।

ठोस के अणुओं की गतिज ऊर्जा न्यूनतम होती है।

द्रव के अणुओं की गतिज ऊर्जा कुछ अधिक होती है अर्थात् ठोस के अणुओं की तुलना में अधिक होती है लेकिन गैस की तुलना में कम होती है।

गैस के अणुओं की गतिज ऊर्जा का मान सबसे अधिक होता है।

संपीड्यता कम होती है अर्थात दबाने पर नहीं दबते हैं या बाह्य दाब का कम प्रभाव पड़ता है।

द्रवों में संपीड्यता ठोसों से अधिक होती है अर्थात् बाह्य दाब का प्रभाव ठोसों से अधिक देखने को मिलता है।

संपीड्यता सबसे अधिक पाई जाती है अर्थात् इन पर बाह्य दाब का प्रभाव सबसे अधिक पड़ता है।

ठोसों में बहने का गुण नहीं पाया जाता है।

द्रव, उच्च स्तर से निम्न स्तर की तरफ प्रवाहित हो सकते हैं अर्थात् इनमें बहने का गुण पाया जाता है।

गैस, सभी दिशाओं में बहती है। अर्थात बहने का गुण सबसे अधिक देखने को मिलता है।

इनका घनत्व सबसे अधिक होता है।

इनका घनत्व कुछ कम होता है।

गैसों का घनत्व सबसे कम होता है।

इनकों संग्रहित करने के लिए पात्र की आवश्यकता नहीं होती है।

द्रवों को इकट्ठा करने के लिए पात्र की आवश्यकता होती है।

इनको संग्रहित करने के लिए बंद पात्र की आवश्यकता होती है।

ठोस के कणों के मध्य अंतर आणविक आकर्षण बल सबसे अधिक पाया जाता है।

द्रवों के कणों के मध्य अंतर आणविक आकर्षण बल ठोसों से कम होता है लेकिन गैसों से अधिक पाया जाता है।

गैसों के कणों के मध्य अंतर आणविक आकर्षण बल सबसे कम पाया जाता है।

इनके आण्विक कण गति नहीं करते हैं या न के बराबर गति करते हैं।

द्रवों के कण ब्राउनियन आण्विक गति करते हैं।

गैसों के कण स्वतंत्र, नियत और यदृच्छ गति करते हैं।



यह भी पढ़ें 👇👇👇

👉गणतंत्र दिवस पर निबंध


👉छायावादी युग तथा इसकी प्रमुख विशेषताएं


👉आत्मकथा तथा जीवनी में अंतर


👉मुहावरे तथा लोकोक्ति में अंतर


👉नाटक तथा एकांकी में अंतर


👉खंडकाव्य तथा महाकाव्य में अंतर


👉राजभाषा तथा राष्ट्रभाषा में अंतर


👉निबंध तथा कहानी में अंतर


👉उपन्यास तथा कहानी में अंतर


👉नई कविता की विशेषताएं


👉निबंध क्या है ? निबंध कितने प्रकार के होते हैं ?


👉उपन्यास किसे कहते हैं ? उपन्यास के प्रकार


👉रिपोर्ताज किसे कहते हैं? रिपोतार्ज का अर्थ एवं परिभाषा


👉रेखाचित्र किसे कहते हैं ?एवं रेखाचित्र की प्रमुख विशेषताएं


👉आलोचना किसे कहते हैं? प्रमुख आलोचना लेखक


👉डायरी किसे कहते हैं?


👉संधि और समास में अंतर


👉भारतेंदु युग की प्रमुख विशेषताएं



👉विज्ञान पर निबंध


👉विधानसभा अध्यक्ष के कर्तव्य एवं अधिकार


👉कहानी कथन विधि क्या है ?


👉रस किसे कहते हैं ? इसकी परिभाषा


👉महात्मा गांधी पर अंग्रेजी में 10 लाइनें


👉B.Ed करने के फायदे।


👉BTC करने के फायदे।




👉My vision for India in 2047 English Essay

👉मकर संक्रांति पर 10 लाइन हिंदी में

👉1 जनवरी को प्रत्येक वर्ष नया साल क्यों मनाया जाता है?

👉रामनरेश त्रिपाठी का जीवन परिचय

👉10 लाइनें गणतंत्र दिवस पर हिंदी में

👉माखनलाल चतुर्वेदी का जीवन परिचय

👉सुभद्रा कुमारी चौहान का जीवन परिचय

👉मैथिलीशरण गुप्त का जीवन परिचय

👉गद्य किसे कहते हैं ?

👉पर्यावरण प्रदूषण पर निबंध

👉Biology लेने के फायदे

 👉होली पर 10 लाइनें हिंदी में


👉कोरोना वायरस पर निबंध हिंदी में


👉UP TET और CTET में अंतर


👉दिवाली पर 10 लाइन निबंध हिंदी में


👉मीटर बदलवाने हेतु बिजली विभाग को प्रार्थना पत्र


👉श्याम नारायण पांडे का जीवन परिचय


👉हिंदी साहित्य का इतिहास एवं उसका काल विभाजन


👉शिक्षक दिवस पर 10 लाइन का निबंध


👉पानी की समस्या हेतु विधायक को पत्र


👉घर बैठे Online पैसा कैसे कमाए ?


















👉जनसंख्या वृद्धि पर निबंध

































👉ठोस, द्रव और गैस में अंतर

Post a Comment

Previous Post Next Post

Top Post Ad

Below Post Ad