ad13

MP Samvida Varg 3 Hindi important Questions || MP TET 2022

MP Samvida Varg 3 Hindi important Questions || MP TET 2022


MP Samvida Varg 3 Hindi important Questions  || MP TET 2022



mptet varg 3, mptet 2020, mptet exam, uptet hindi, hindi for mptet, mptet hindi pedagogy, mptet syllabus, mptet analysis, mptet, mp tet hindi, hindi pedagogy for mptet, hindi for mp tet, mp tet hindi preparation, mp tet hindi pedagogy, mp tet hindi vyakaran, mp tet hindi class, hindi pedagogy, pedagogy, hindi, mptet pedagogy, mp varg 3 hindi pedagogy



नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट   www.Bandana classes.com  पर । आज की पोस्ट में हम आपको MP Samvida Varg 3 हिंदी के महत्वपूर्ण प्रश्न ||  एमपी टीईटी 2022 के बारे में बताएंगे तो आपको इस पोस्ट को पूरा पढ़ना है और अंत तक पढ़ना है।


अगर दोस्तों अभी तक आपने हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो नीचे आपको लिंक दी गई है ज्वाइन और सब्सक्राइब करने की तो वहां से आप हमारे telegram group को ज्वाइन और YouTube channel (Bandana study classes) को सब्सक्राइब कर ले जहां पर आप को महत्वपूर्ण वीडियो हमारे यूट्यूब चैनल पर मिल जाएंगे।



MP Samvida Varg 3 हिंदी के महत्वपूर्ण प्रश्न


31. प्रकाशन वर्ष की दृष्टि से डॉ. हरिवंश राय बच्चन की रचनाओं का सही अनुक्रम है


(a) मधुकलश, मधुबाला, मधुशाला, निशा निमंत्रण


(b) मधुशाला, मधुबाला, मधुकलश, निशा निमंत्रण


(c) निशा निमंत्रण, मधुबाला, मधुकलश, मधुशाला 


(d) मधुबाला, मधुशाला, निशा निमंत्रण, मधुकलश


_________________________________

Ans. (b) : 'मधुशाला, मधुबाला, मधुकलश, निशा निमंत्रण हरिवंश राय बच्चन की प्रकाशन वर्ष के सही अनुक्रम में रचनाएं हैं।


इनका प्रकाशन वर्ष निम्नलिखित हैं


रचना    प्रकाशन वर्ष


मधुशाला  1935


मधुबाला  1936


मधुकलश  1937


निशा निमंत्रण 1938

__________________________________


32. सुमेल कीजिए।


I.हिन्दी साहित्य सम्मेलन     A. 1893




II.काशी नागरी प्रचारिणी सभा    B.1918




III.राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा  C.1910



I    II    III


  1. A   B   C 

  2. C   B    A

  3. B   A    C

  4. C   A    B


__________________________________


Ans. (d): दी गई साहित्यिक संस्थाओं एवं उनके स्थापना वर्ष का सही सुमेल निम्नलिखित है




(I)हिन्दी साहित्य सम्मेलन 1910


(ii) काशी नागरी प्रचारिणी सभा 1893


 (iii) राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा 1918


नोट- राष्ट्र भाषा प्रचार समिति, वर्धा की स्थापना महात्मा गाँधी की प्रेरणा से डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में सन् 1936 ई. में वर्धा (महाराष्ट्र) में हुई, परन्तु प्रश्न में 1918 दिया गया है। अतः प्रश्न त्रुटिपूर्ण प्रतीत होता है।

_________________________________


33. 'तुलसीदास' के रचनाकार हैं


 (a) महादेवी वर्मा


(b) केशवदास


(c) सूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला'


(d) डॉ. रामविलास शर्मा

__________________________________


Ans. (c): 'तुलसीदास' के रचनाकार सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला है। यह निराला द्वारा रचित लम्बी कविता है। यह निरालाकृत रचनाओं में सर्वाधिक कठिन मानी जाती है। निराला द्वारा रचित अन्य रचनाएं हैं- अनामिका, परिमल, गीतिका कुकुरमुत्ता, अणिमा, बेला, नवे पत्ते, अर्चना, आराधना गीत गुंज, सांध्य काकली।

__________________________________


34. 'अन्या से अनन्या' आत्मकथा किसकी है?


(a) मन्नू भंडारी


(c) सुषम वेदी


(b) प्रभा खेतान


(d) उषा प्रियंवदा

__________________________________

Ans. (b) अन्य से अनन्या' आत्मकथा प्रभा खेतान की है। यह आत्मकथा जीवन के अनुछुए पहलुओं को बेबाकी के साथ प्रकट करती है। इसका प्रकाशन वर्ष 2007 है। 

__________________________________

35. 'प्रभु जी तुम चंदन हम पानी' किसका वाक्य है?"


(a) कबीर


(b) दादू


(c) नामक


(d) रैदास

__________________________________


 Ans. (d) प्रभु जी तुम चंदन हम पानी यह पंक्ति संत काव्यधारा के प्रमुख कवि रैदास द्वारा रचित है रैदास द्वारा रचित 40 पद 'आदि गुरू ग्रन्द साहिब' में संकलित हैं। रैदास आकाश धर्मा गुरु 'रामानन्द' के शिष्य थे। ये प्रसिद्ध कृष्ण भक्त कवयित्री 'मीराबाई' के गुरू माने जाते हैं।

________________________________

ये भी पढ़ लें

👇👇👇

एमपी टेट वर्ग 3 अंतरिक्ष विज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न


एमपी टेट वर्ग 3 बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र महत्वपूर्ण प्रश


एमपी टेट वर्ग 3 हिंदी महत्वपूर्ण प्रश्न


एमपी टेट वर्ग 3 पर्यावरण अध्ययन महत्वपूर्ण प्रश्न



36. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तद्भव है?


(a) त्रिकुटी


(b) खेत


(c) प्रभु


(d) नाथ

__________________________________

Ans. (b): खेत तद्भव शब्द है इसका तत्सम रूप क्षेत्र होता है। शेष शब्द प्रभु नाथ एवं त्रिकुटी तत्सम शब्द हैं।

__________________________________


37. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द देशज है?


(a) धड़ाम


(b) लाश


(c) औरत


(d) पतलून

__________________________________


Ans.(a)धड़ाम शब्द देशज शब्द है। लाश तुर्की, औरत अरबी और पतलून अंग्रेजी भाषा के शब्द है। कुछ महत्त्वपूर्ण देशज शब्द है- खिड़की खिचड़ी, पगड़ी, जूता इत्यादि।

__________________________________


38. छछूंदर के सिर पर चमेली का तेल का अर्थ है? 


(a) अयोग्य व्यक्ति को अच्छी चीज देना


(b) मिथ्या आडम्बर


(c) अधिक पाने की लालच करना


(d) योग्य व्यक्ति को अच्छी चीज देना


_________________________________


Ans. (a) छछूंदर के सिर पर चमेली का तेल इस लोकोक्ति का अर्थ है 'अयोग्य व्यक्ति को अच्छी चीज देना।"

_________________________________

39. 'ऋग्वेद' का संधि-विच्छेद क्या है?


(a)ऋ + वेद


(c) ऋक् + वेद


(b) ऋ + गवेद


(d) ऋग+ वेद

__________________________________

 Ans. (b) ऋग्वेद ऋक् + वेद यह व्यंजन संधि का उदाहरण  है। व्यंजन संधि के अन्य उदाहरण हैं सत् +वाणी = सद्वाणी,‌ दिक् + भ्रम = दिग्भ्रम, षट् + यंत्र = षड्यंत्र ।

__________________________________


40 'आपबीती' शब्द में समास है


(a) कर्मधारय समास


(b) द्वन्द्व समास 


(c) द्विगु समास


(d) तत्पुरुष समास

__________________________________


Ans. (d): आपबीती शब्द में अधिकरण तत्पुरुष समास है। आप  पर बीती इश्क का समास विग्रह है की तत्पुरुष समास का उत्तर पद प्रधान एवं पूर्व पद गौण होता है। तत्पुरुष समास के | मुख्यतः छः भेद होते हैं -


(i) कर्म तत्पुरुष


(ii) करण तत्पुरुष


 (iii) सम्प्रदान तत्पुरुष


(iv) अपादान तत्पुरुष 


(v) सम्बन्ध तत्पुरुष


 (vi) अधिकरण तत्पुरुष

__________________________________

41. 'घोंसले में चिड़िया है' में कौन-सा कारक


(a) अपादान कारक


(b) सम्बन्ध कारक


(c) सम्प्रदान कारक


(d) अधिकरण कारक

_________________________________


Ans. (d): 'घोंसले में चिड़िया है' इस वाक्य में अधिकरण कारक प्रयुक्त है। संज्ञा का वह रूप जिससे क्रिया के आधार की सूचना प्राप्त हो, अधिकरण कारक कहलाता है। हिन्दी में मुख्यतः आठ तथा संस्कृत में छः कारक होते हैं। अधिकरण कारक का परसर्ग 'में' एवं "पर होता है।


_________________________________


निम्नलिखित गद्यांश पढ़कर प्रश्न सं. 42 एवं 43 के उत्तर  दीजिए।


गांधीवाद में राजनीतिक और आध्यात्मिक तत्वों का समन्वय मिलता है। यही इस बाद की विशेषता है। आज संसार में जितने भी वाद प्रचलित हैं वह प्रायः राजनीतिक क्षेत्र में सीमित हो चुके हैं। आत्मा से उनका सम्बन्धविच्छेद होकर केवल बाह्य संसार तक उनका प्रसार रह गया है। मन की निर्मलता और ईश्वर निष्ठा से आत्मा को शुद्ध करना गांधीवाद की प्रथम आवश्यकता है। ऐसा करने से निःस्वार्थ बुद्धि का विकास होता है और मनुष्य सच्चे अर्थों में जन सेवा के लिए तत्पर हो जाता है। गांधीवाद के साम्प्रदायिकता के लिए कोई स्थान नहीं है। इसी समस्या को हल करने के लिए गांधीजी ने अपने जीवन का बलिदान कर दिया था। 


42. उपर्युक्त गद्यांश के आधार पर बताइयें कि संसार के

सारे वाद सीमित हैं -


(a) राजनीतिक क्षेत्र तक


(b) साम्प्रदायिकता तक


(c) आत्मा तक


(d) धर्म तक

__________________________________


Ans. (a) उपर्युक्त गद्यांश के आधार पर संसार के सारे वाद राजनीतिक क्षेत्र तक सीमित हैं।

_________________________________


 43. उपर्युक्त गद्यांश में गांधीवाद का आधार किसे बताया गया है? 


(a) राजनीतिक और आध्यात्मिक तत्व को


(b) जनसेवा और अध्यात्मिक तत्व को


(c) ईश्वर निष्ठा और मन की निर्मलता को


(d) राजनीतिक अध्यात्म और साम्प्रदायिकता को

_________________________________

Ans. (a) उपर्युक्त गद्यांश में गाँधीवाद का आधार 'राजनीतिक और आध्यात्मिक तत्व' को बताया गया है।

_________________________________


44. 'कनुप्रिया' के रचनाकार कौन हैं?


(a) धर्मवीर भारती 


(b) भगवतीचरण वर्मा 


(c) नागार्जुन


(d) रांगेय राघव

__________________________________


Ans. (a) कनुप्रिया के रचनाकार 'धर्मवीर भारती' हैं। यह काव्य विधा की रचना है। धर्मवीर भारती की अन्य काव्य रचनाएं हैं ठण्डा लोहा, अंधा युग, सात गीत वर्ष, देशान्तर शेष दिये गये साहित्यकारों की काव्य कृतियाँ निम्नलिखित हैं


'रांगेय राघव'- अजेय खण्डहर मेधावी, पांचाली, पिघलते

पत्थर, राह के दीपक।


'भगवती चरण वर्मा'- मधुकण, प्रेमसंगीत, मानव, एक दिन 'नागार्जुन'- युगधारा, सतरंगे पंखों वाली, प्यासी पथराई आँखे भस्मांकुर, तालाब की मछलियाँ, खिचड़ी विप्लव देखा हमने, तुमने कहा था, हजार-हजार बाहों वाली, पुरानी जूतियों का कोरस


__________________________________


45. प्लुत स्वर कौन-सा है?


(a) अउम   (b) ओउम्


(c) ओम्    (d) ओम

_________________________________


Ans. (b): 'ओउम् प्लुत स्वर है, शेष वर्तनी की दृष्टि से त्रुटिपूर्ण शब्द है। हस्व स्वर के उच्चारण में जितना समय लगता है, प्लुत स्वर के उच्चारण में उसका तीन गुना अधिक समय लगता है। प्लुत स्वर का प्रयोग मूलतः वैदिक भाषा में या नाटक इत्यादि में संवाद लिखते समय पुकारने के अर्थ में किया जाता है।

_________________________________


46. 'प्रयोजन' का समानार्थी शब्द नहीं है


(a) लक्ष्य


(b) हेतु


(c) नियोजन


(d) उद्देश्य

__________________________________


Ans. (c) : 'नियोजन' शब्द प्रयोजन' का समानार्थी नहीं है। नियोजन का अर्थ नियुक्त करना होता है। हेतु उद्देश्य एवं लक्ष्य प्रयोजन के समानार्थी शब्द है।

__________________________________


 47. 'ऋजु' का विलोम शब्द है


(a) त्रिकोण


(b) सरल


(c) सीधा


(d) वक्र


__________________________________


 Ans. (d): 'ऋजु' का विलोम 'वक्र' होता है। सीधा, सरल ऋजु के समानार्थी शब्द हैं।

__________________________________


48. निम्नलिखित विकल्पों में किस विकल्प में विशेषण का निर्देश अशुद्ध है?


(a) ढाई -अपूर्णांक बोधक


 (b) दूसरा-  क्रमवाचक


(c) वह नौकर-  कोई विशेषण नहीं है। 


(d) छब्बीस-  पूर्णांक बोधक


_________________________________


Ans. (c) : वह नौकर कोई विशेषण नहीं है विशेषण अशुद्ध निर्देश है। वह सार्वनामिक विशेषण है। विशेषण मूलतः चार का प्रकार के होते हैं।


(i) गुणवाचक 


(ii) संख्यावाचक


(iii) सार्वनामिक


(iv) परिमाणवाचक


__________________________________


49. "आप भला तो जग भला' वाक्य में सर्वनाम के किस भेद का बोध होता है?


(a) निजवाचक सर्वनाम


(b) अनिश्चय वाचक सर्वनाम 


(c) प्रश्नवाचक सर्वनाम


(d) सम्बन्ध वाचक सर्वनाम

_________________________________


Ans. (a): आप भला तो जग भला' वाक्य में 'निजवाचक सर्वनाम के भेद का बोध होता है। निजवाचक सर्वनाम कर्ता का बोधक है पर स्वयं कर्ता का काम नहीं करता। सर्वनाम के मुख्यतः छः भेद हैं


 (I) पुरुषवाचक


(ii) निजवाचक


(iii) निश्चयवाचक


(iv) अनिश्चयवाचक 


(v) प्रश्नवाचक 


(vi) सम्बन्धवाचक


__________________________________



50. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द पुल्लिंग है?


(a) चील           (b) सरसों


(c) कड़ी            (d) संतान

_________________________________

Ans. (*): विकल्प में दिये गये चारों शब्द- चील, कढ़ी, सरसों, संतान स्त्रीलिंग शब्द है। प्रश्न त्रुटिपूर्ण प्रतीत होता है, परन्तु आयोग ने इसका उत्तर विकल्प (d) संतान को माना है।

_________________________________


निर्देश दिए गए पद्यांश को पढ़कर निम्नलिखित प्रश्न संख्या 51 एवं 52 के सही विकल्प छाँटिए। 


वरदन्त की पंगति कुंदकली अधराधर पल्लव लोचन की। चपला चमकै घन बीच जग छवि मोतिन माल अमोलन कीl घुंघराल लटकै मुख ऊपर कुण्डल लाल कपोलन की। निवछावर प्राण करें 'तुलसी' बलि जाऊँ ललाइन बोलन की। 


51. इस पद्यांश में कौन-सा रस है?


(a) करुण रस 


(b) श्रृंगार रस


(c) वात्सल्य रस


(d) शान्त रस

_________________________________


Ans. (c) उक्त पद्यांश में 'वात्सल्य रस है। वात्सल्य रस का स्थायी भाव 'वत्सलता' अथवा 'संतान विषयक रति है। उक्त पंक्ति में राम के बाल स्वरूप का वर्णन हुआ है। 

_________________________________


52. उपरोक्त पद्य किस कवि का है?


(a) जायसी


(b) सूरदास


 (c) कबीर


(d) तुलसीदास

__________________________________

Ans. (d) उपरोक्त पद्य गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित है जो कवितावली के बालकाण्ड से ली गयी है।

__________________________________


53. उच्चारण स्थान की दृष्टि से कौन-सा विकल्प शुद्ध है?


(a) श-मूर्धन्य


(b) स- दन्त्य 


(c) ष-तालव्य


(d) च-*कंठ्य


__________________________________

 Ans. (b): 'स-दन्त्य' उच्चारण स्थान की दृष्टि से शुद्ध विकल्प है। 


कण्ठ्य वर्ण अ, आ, क वर्ग, ह, विसर्ग 


तालव्य वर्ण- इ, ई, च वर्ग, श, य 


मूर्धन्य-ऋ ट वर्ग, र, ष


 दन्त्य वर्ण -त वर्ग, ल, स

_________________________________

54. निम्नलिखित में कौन-सा कथन अशुद्ध है? 


(a) दो महाप्राण व्यंजनों का उच्चारण एक साथ हो सकता है।


(b) हिन्दी में ज्ञ का उच्चारण परम्परा से भिन्न हो गया है। 


(c) "क्ष संयुक्त व्यंजन है।


(d) विसर्ग कंठ्य वर्ण है।

_________________________________


Ans. (a) दिये गये कथनों में से अशुद्ध कथन है 'दो महाप्राण व्यंजनों का उच्चारण एक साथ हो सकता है।" अन्य कथन शुद्ध हैं जिनका विवरण इस प्रकार है 


'ज्ञ' 'ज' और 'ञ' के योग से बना है, परन्तु इसका उच्चारण इन दोनों से भिन्न होता है।


'क्ष' संयुक्त व्यंजन है, जो 'क्' एवं 'ष' के योग से बना है।

_________________________________


55. 'मेरे लड़के ने मेरी आज्ञा का पालन नहीं किया' वाक्य में 'लड़के' के विषय में कौन-सा विकल्प अशुद्ध है?


(a) पुल्लिंग


(b) बहुवचन


(c) कर्ता


(d) एकवचन

__________________________________


(Ans. (b) मेरे लड़के ने मेरी आशा का पालन नहीं किया' वाक्य में सड़के शब्द कर्ता पुल्लिंग एकवचन में प्रयुक्त है। अतः बहुवचन इस सम्बन्ध में अशुद्ध कथन है।

_________________________________

56- 'राम आम खाता है' में वाच्य का कौन-सा रूप है?


(a) भाववाच्य


(b) कर्मवाच्य


(c) उपयवाच्य


 (d) कर्तृवाच्य 

__________________________________


 Ans. (d): राम आम खाता है' में 'कर्तृवाच्य' है। वाक्य में जब कर्ता की प्रधानता हो अर्थात् क्रिया का लिंग, वचन कर्ता के अनुसार हो तो उसे कर्तृवाच्य कहते हैं।

__________________________________


57. रहिमन पानी राखिए बिन पानी सब सून पानी गए न ऊबरे मोती मानुस चून।'इस दोहे में कौन-सा अलंकार है?


(a) उपमा


(b) रूपक


(c) उत्प्रेक्षा


(d) श्लेष


__________________________________


Ans. (d) : दी गई पंक्ति में 'श्लेष अलंकार' है। यहाँ पानी शब्द के तीन अर्थ हैं- मोती के लिए 'चमक', मनुष्य के लिए 'सम्मान' तथा चूने के लिए 'जल' श्लेष अलंकार में एक शब्द के एक से अधिक में अर्थ होते हैं।

__________________________________


58. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द शुद्ध है?


(a) अंगना             (b) आंख


(c) चांद                (d) अंक


__________________________________


Ans. (a): 'अंगना' शब्द वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध है। अंगना का अर्थ 'स्त्री' होता है।


__________________________________


59. निम्न में से किस शब्द की वर्तनी सही है?


(a) संनिधि                (b) सनिधी


(c) सम्निधि                (d) सन्निधि


__________________________________

Ans. (d) दिये गये शब्दों में 'सन्निधि' की वर्तनी शुद्ध है। शेष सभी शब्द वर्तनी की दृष्टि से त्रुटिपूर्ण है। 'सन्निधि' स्त्रीलिंग शब्द है, जिससे अलग-अलग रखने का काम या पास रखने का भाव प्रकट होता है।

_________________________________

60. उपचारात्मक शिक्षण की सफलता निर्भर करती है


 (a) भाषिक नियमों के ज्ञान पर


(b) समय व अवधि पर


(c) समस्याओं के कारणों की सही पहचान पर


(d) उपचारात्मक शिक्षण की सामग्री पर

__________________________________


Ans. (c) : उपचारात्मक शिक्षण की सफलता 'समस्याओं के कारणों की सही पहचान पर निर्भर करती है। समस्याओं की पहचान को निदान भी कहते हैं। उपचारात्मक शिक्षण में कारणों की पहचान करके उनके समाधान द्वारा शिक्षण किया जाता है।



यह भी पढ़ें 👇👇👇

👉गणतंत्र दिवस पर निबंध


👉छायावादी युग तथा इसकी प्रमुख विशेषताएं


👉आत्मकथा तथा जीवनी में अंतर


👉मुहावरे तथा लोकोक्ति में अंतर


👉नाटक तथा एकांकी में अंतर


👉खंडकाव्य तथा महाकाव्य में अंतर


👉राजभाषा तथा राष्ट्रभाषा में अंतर


👉निबंध तथा कहानी में अंतर


👉उपन्यास तथा कहानी में अंतर


👉नई कविता की विशेषताएं


👉निबंध क्या है ? निबंध कितने प्रकार के होते हैं ?


👉उपन्यास किसे कहते हैं ? उपन्यास के प्रकार


👉रिपोर्ताज किसे कहते हैं? रिपोतार्ज का अर्थ एवं परिभाषा


👉रेखाचित्र किसे कहते हैं ?एवं रेखाचित्र की प्रमुख विशेषताएं


👉आलोचना किसे कहते हैं? प्रमुख आलोचना लेखक


👉डायरी किसे कहते हैं?


👉संधि और समास में अंतर


👉भारतेंदु युग की प्रमुख विशेषताएं



👉विज्ञान पर निबंध


👉विधानसभा अध्यक्ष के कर्तव्य एवं अधिकार


👉कहानी कथन विधि क्या है ?


👉रस किसे कहते हैं ? इसकी परिभाषा


👉महात्मा गांधी पर अंग्रेजी में 10 लाइनें


👉B.Ed करने के फायदे।


👉BTC करने के फायदे।




My vision for India in 2047 English Essay

👉मकर संक्रांति पर 10 लाइन हिंदी में

👉1 जनवरी को प्रत्येक वर्ष नया साल क्यों मनाया जाता है?

👉रामनरेश त्रिपाठी का जीवन परिचय

👉10 लाइनें गणतंत्र दिवस पर हिंदी में

👉माखनलाल चतुर्वेदी का जीवन परिचय

👉सुभद्रा कुमारी चौहान का जीवन परिचय

👉मैथिलीशरण गुप्त का जीवन परिचय

👉गद्य किसे कहते हैं ?

👉पर्यावरण प्रदूषण पर निबंध

Biology लेने के फायदे

 👉होली पर 10 लाइनें हिंदी में


👉कोरोना वायरस पर निबंध हिंदी में


👉UP TET और CTET में अंतर


👉दिवाली पर 10 लाइन निबंध हिंदी में


👉मीटर बदलवाने हेतु बिजली विभाग को प्रार्थना पत्र


👉श्याम नारायण पांडे का जीवन परिचय


👉हिंदी साहित्य का इतिहास एवं उसका काल विभाजन


👉शिक्षक दिवस पर 10 लाइन का निबंध


👉पानी की समस्या हेतु विधायक को पत्र


👉घर बैठे Online पैसा कैसे कमाए ?


Biology लेने के फायदे

 👉होली पर 10 लाइनें हिंदी में


👉कोरोना वायरस पर निबंध हिंदी में


👉UP TET और CTET में अंतर


👉दिवाली पर 10 लाइन निबंध हिंदी में


👉मीटर बदलवाने हेतु बिजली विभाग को प्रार्थना पत्र


👉श्याम नारायण पांडे का जीवन परिचय


👉हिंदी साहित्य का इतिहास एवं उसका काल विभाजन


👉शिक्षक दिवस पर 10 लाइन का निबंध


👉पानी की समस्या हेतु विधायक को पत्र


👉घर बैठे Online पैसा कैसे कमाए ?
































Post a Comment

Previous Post Next Post

Top Post Ad

Below Post Ad